Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Shiv Sena UBT ने जारी कर दी 17 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

Shiv Sena UBT Candidates List: उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (UBT) ने लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र की 17 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है.

Latest News
article-main

उद्धव ठाकरे

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

शिवसेना (उद्धव बाला साहब ठाकरे) ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने 17 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. शिवसेना (UBT) ने महाराष्ट्र में अमोल कीर्तिकर, संजय देशमुख, चंद्रकात खैरे, अनंत गीते और नियाक राउत जैसे नेताओं को लोकसभा चुनाव में उतारा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल देसाई मुंबई साउथ सेंट्रल सीट से चुनाव लड़ेंगे.

शिवसेना ने अपने चार मौजूदा सांसदों संजय जाधव को परभणी से, अरविंद सावंत को मुंबई साउथ से, राजन विचारे को ठाणे से और विनायक राउत को रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग से फिर से चुनाव मैदान में उतार दिया है.


यह भी पढे़ं- वरुण गांधी पर BJP की पहली प्रतिक्रिया, 'हमारे यहां सबको मौका मिलता है'


हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बाळासाहेब ठाकरे यांच्या आशीर्वादाने आणि शिवसेना पक्ष प्रमुख श्री.उद्धवजी ठाकरे यांच्या आदेशाने शिवसेनेच्या 17 लोकसभा उमेदवारांची यादी जाहीर करण्यास येत आहे..
*मुंबई दक्षिण मध्य:श्री अनिल देसाई यांच्या उमेदवारीची घोषणा करण्यात येत आहे.
इतर 16 उमेदवार… pic.twitter.com/nPg2RHimSF

मुंबई साउथ सेंट्रल- अनिल देसाई
बुलढाणा- नरेंद्र खेडेकर
यवतमाल-वाशिम- संजय देशमुख
मावल- संजोग वाघेरे पाटील
सांगली- चंद्रहार पाटील
हिंगोली- नागेश पाटील
संभाजीनगर- चंद्रकांत खैरे
धारशीव- ओमराजे निंबालकर
शिर्डी- भाऊसाहेब वाघचौरे
नाशिक- राजाभाऊ वाजे
रायगड़- अनंत गीते
सिंधुदुर्ग-रत्नागिरी- विनायक राउत
ठाणे- राजन विचारे
मुंबई-ईशान्य संजय दिना पाटिल
मुंबई-साउथ- अरविंद सावंत
मुंबई नॉर्थ वेस्ट- अमोल कीर्तिकर
परभणी- संजय जाधव

 

क्या है महाराष्ट्र का गणित?

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना एकसाथ चुनाव लड़ी थीं. बीजेपी 25 सीटों पर लड़कर 23 सीटें जीती थी. वहीं शिवसेना 23 सीटें पर चुनाव लड़कर 18 सीटें जीती थी. 4 सीटें एनसीपी, एक कांग्रेस, एक AIMIM और एक पर निर्दलीय के खाते में गई थीं. बाद में शिवसेना में टूट होने के बाद उद्धव ठाकरे के पास सिर्फ 5 लोकसभा सांसद बचे. बता दें कि महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement