Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

आखिरी दिन शरत कमल, लक्ष्य और सिंधु ने दिलाया गोल्ड, 61 पदकों के साथ चौथे स्थान पर रहा भारत

CWG 2022 Live Updates: पीवी सिंधु ने गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रौशन कर दिया है. पढ़ें पल-पल के लाइव अपडेट्स

article-main

पीवी सिंधु

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने गोल्ड मेडल जीत लिया है. उन्होने फाइनल मुकाबले में कनाडा की मिशेल ली को मात दी है. सिंधु के बाद अब देश को लक्ष्य सेन, सात्विक साईंराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी से भी मेडल लाने की उम्मीद है. बैडमिंटन में सबसे ज्यादा मेडल आने की उम्मीदें हैं. इसके साथ ही भारतीय पुरुष हॉकी टीम भी गोल्ड की प्रबल दावेदार है. 

CWG 2022 Live Updates:

पुरुष हॉकी ने जीता सिल्वर

भारतीय पुरुष हॉकी टीम एक बार फिर से कॉमनवेल्थ के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई. हारने के बाद उसे रजत पदक से संतोष करना पड़ा. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने लगातार सातवीं बार गोल्ड जीता.

अंचता शरत कमल ने जीता सिंगल्स का गोल्ड
भारतीय टेबल टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी शरत कमल ने यहां मेंस सिंगल्स के फाइनल में 4-1 से जीत हासिल कर गोल मेडल अपने नाम कर लिया है.

-लक्ष्य सेन का मलेशियाई खिलाड़ी से मुकाबला जारी

पहला गेम हारने के बाद लक्ष्य ने शानदार वापसी की और दूसरा गेम आसानी से 21-9 से जीत लिया. निर्णायक मुकाबले में लक्ष्य ने मलेशियाई खिलाड़ी एनजी को 21-16 से हराकर कॉमनवेल्थ गेम्स में बैडमिंटन मेंस सिंगल्स का गोल्ड अपने नाम कर लिया.

- पीवी सिंधु ने जीता गोल्ड मेडल

पीवी सिंधु ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रौशन कर दिया है. उन्होंने कनाडा की मिशेल ली को 21-15, 21-13 से मात दी है. 

- दूसरे गेम में भी पीवी सिंधु ने मजबूत बढ़त बना ली है. वो 11-6 से आगे हैं.

- Badminton: पहला गेम हुआ PV Sindu के नाम

पीवी सिंधु ने शानदार वापसी करते हुए 21-15 से पहला गेम अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ सिंधु गोल्ड के और करीब पहुंच गई हैं.

- Badminton: पहले गेम में सिंधु ने बनाई बढ़ता

भारत की स्टार बेडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने पहले गेम में 11- 8 से बढ़त बना ली है. हालांकि मैच अभी भी पूरी तरह से उनकी पकड़ में नहीं आया है. कनाडा की मिशेल ली भी लगातार अटैक कर रही हैं.

- पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन महिला सिंगल्स और पुरुष सिंग्लस के फाइनल में उतरेंगी. वहीं सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी पुरुष डबल्स के फाइनल मुकाबले में गोल्ड मेडल के लिए अपनी दावेदारी पेश करेगी.

- CWG 2022: भारत का आज का शेड्यूल

Badminton: महिला सिंगल गोल्ड मेडल मैच: पीवी सिंधु – 1:20 बजे

Badminton: पुरुष एकल गोल्ड मेडल मैच: लक्ष्य सेन – 2:10 बजे

Badminton: पुरुष डबल्स गोल्ड मेडल मैच: सात्विक साईराज रंकीरेड्डी / चिराग शेट्टी – दोपहर 3:00 बजे

Hockey: पुरुष हॉकी टीम का गोल्ड मेडल मैच: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – शाम 5:00 बजे

Table Tennis: पुरुष सिंगल ब्रॉन्ज मेडल मैच: जी साथियान – 3:35 बजे

ay-11-live-score-and-updates-pv-sindhu-wins-1st-gold-4043956/embed" width="100%">

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement