Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Agnipath Scheme : जानिए कहां से प्रेरणा मिली भारत सरकार को इस नाम की 

Agnipath Scheme का अग्निपथ भारत के मशहूर कवि हरिवंश राय बच्चन की कविता से उठाया हुआ शब्द है. उनकी उपरोक्त शीर्षक वाली कविता बेहद मशहूर है. 

article-main
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी : अग्निपथ शब्द इस वक़्त का सबसे ट्रेंडिंग शब्द है. अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इस  योजना के तहत सरकार का प्लान है कि सेनाओं में चार साल के लिए युवाओं की भर्ती की जाए. कम उम्र के युवाओं को चार साल की सेवा के बाद रिटायर कर दिया जाएगा. भर्ती किए गए जवानों में से सिर्फ़ 25 प्रतिशत को सेना में रखा जाएगा. इस बात पर सेना के अभ्यर्थियों में काफ़ी रोष है पर क्या आप जानते हैं कि इस शब्द की प्रेरणा कहां से मिली? यह दरअसल भारत के मशहूर कवि हरिवंश राय बच्चन की कविता से उठाया हुआ शब्द है. उनकी उपरोक्त शीर्षक वाली कविता बेहद मशहूर है. 


अग्निपथ टाइटल से फिल्म भी बनी है 
1990 में अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म अग्निपथ बनी थी. अमिताभ ने इसमें दिवंगत स्कूल मास्टर के बेटे की भूमिका निभाई थी. 2012 में इस फिल्म का रीमेक भी बना था जिसमें हृतिक रोशन ने मुख्य भूमिका निभाई थी. 

Agnipath Scheme: प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ विपक्ष, सरकार ने किया योजना का बचाव

हरिवंश राय बच्चन की कविता यहां पढ़ें 
वृक्ष हों भले खड़े,
हों घने हों बड़े,
एक पत्र छाँह भी,
माँग मत, माँग मत, माँग मत,
अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ.

तू न थकेगा कभी,
तू न रुकेगा कभी,
तू न मुड़ेगा कभी,
कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ,
अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ.

यह महान दृश्य है,
चल रहा मनुष्य है,
अश्रु स्वेद रक्त से,
लथपथ लथपथ लथपथ,
अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ.


देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement