Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

DC vs GT Highlights: हाई-स्कोरिंग मुकाबले में दिल्ली ने गुजरात को 4 रन से हराया, शुभमन गिल की टीम का टूटा दिल

IPL 2024 Delhi vs Gujarat Live Highlights: दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 224 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने बेहतरीन फाइट दिखाई, लेकिन वे लक्ष्य से 4 रन दूर रह गए.

Latest News
article-main
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने ब्लॉकबस्टर मुकाबले में गुजरात टाइटंस पर 4 रन से करीबी जीत दर्ज कर ली है. बुधवार (24 अप्रैल) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडिय में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर 224 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में गुजरात की टीम ने आखिरी गेंद तक फाइट दिखाया. राशिद खान मैच की अंतिम गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर भेजने में असमर्थ रहे और उनकी टीम को सीजन की पांचवीं हार झेलनी पड़ी. दिल्ली 9 मैच में 4 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर पहुंच गई है.

LIVE BLOG

  • 24 Apr 2024, 23:15 PM

    सांसें रोक देने वाले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 4 रन से हरा दिया है. राशिद खान ने 20वें में लगभग मुकाबला दिल्ली से छीन लिया था, लेकिन मुकेश कुमार ने आखिरी गेंद पर किसी तरह से 5 रन बचा लिए और लक्ष्य के बेहद करीब आकर शुभमन गिल की टीम को दिल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा. साई सुदर्शन और डेविड मिलर की विस्फोटक अर्धशतकीय पारियां बेकार चली गईं. कुलदीप यादव ने इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट झटके.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 24 Apr 2024, 22:59 PM

    मुकेश कुमार ने डेविड मिलर का बड़ा विकेट झटक लिया है. 18वें ओवर की पहली गेंद पर मिलर को जीवनदान मिला था, लेकिन मुकेश ने एक गेंद बाद ही उन्हें डीप बैकवर्ड स्क्वेयरलेग पर लपकवा दिया. गुजरात की जीत उम्मीदें अब धूमिल हो गई है. उन्हें 12 गेंद में 37 रन की जरूरत है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 24 Apr 2024, 22:52 PM

    डेविड मिलर ने 17वें ओवर में 24 रन ठोक मैच में जान फूंक दी है. उन्होंने हमवतन अनरिख नॉर्खिये को तीन छक्के और एक चौका लागया. ओवर की आखिरी गेंद पर दो रन लेकर मिलर ने 21 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की. गुजरात को अब यहां से आखिरी तीन ओवर में 49 रन की दरकार है. राशिद खान दूसरे छोर पर हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 24 Apr 2024, 22:36 PM

    गुजरात टाइटंस की आधी टीम पवेलियन लौट गई है. साई सुदर्शन के बाद शाहरुख खान भी आउट हो गए हैं. राहुल तेवतिया अब बैटिंग करने आए हैं. दूसरे छोर पर डेविड मिलर खड़े हैं. गुजरात को 35 गेंद में 86 रन की दरकार है. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 24 Apr 2024, 22:16 PM

    गुजरात टाइटंस ने रन चेज में बैक टू बैक दो विकेट गंवा दिए हैं. गिल का विकेट जल्दी गिरने के बाद ऋद्धिमान साहा और साई सुदर्शन ने अच्छी साझेदारी निभाई, लेकिन रन गति बढ़ाने के प्रयास में साहा चलते बने. उन्हें कुलदीप यादव ने पवेलियन भेजा. चौथे नंबर पर उतरे अजमतउल्लाह ओमरजई एक रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार हुए. जेक फ्रेजर-मक्गर्क ने ओमरजई का जबरदस्त कैच लपका. 10.1 ओवर के खेल के बाद गुजरात का स्कोर 98/3 है. साई सुदर्शन 29 गेंदों में पचासा जड़कर खेल रहे हैं. डेविड मिलर अब क्रीज पर आए हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 24 Apr 2024, 21:37 PM

    विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने दूसरे ओवर में ही कप्तान शुभमन गिल का विकेट गंवा दिया है. अनरिख नॉर्खिये की गेंद पर गिल मिडऑफ पर कैच दे बैठे. गुजरात ने 13 के स्कोर पर यह बड़ा विकेट गंवाया. इम्पैक्ट सब के रूप में साई सुदर्शन क्रीज पर आए हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 24 Apr 2024, 21:12 PM

    अंत के ओवरों में ऋषभ पंत की आतिशी बल्लेबाजी ने दिल्ली कैपिटल्स को 224 के स्कोर पर पहुंचा दिया है. पावरप्ले में जब दिल्ली ने 44 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे, तब किसने सोचा था कि ये टीम इस स्कोर तक पहुंच सकती है. पंत ने पहले अक्षर के साथ मिलकर टीम को मुश्किल से उबारा और फिर आखिरी ओवरों में गुजरात के गेंदबाजों पर टूट पड़े. उन्होंने 20वें ओवर में मोहित शर्मा के खिलाफ 31 रन बटोरे. पंत 43 गेंद में 5 चौके और 8 छक्के की मदद से 88 रन बनाकर नाबाद रहे. ट्रिस्टन स्टब्स 7 गेंद में 26 पर नाबाद लौटे. मोहित शर्मा ने अपने 4 ओवर में 73 रन लुटाए, जो आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा स्पेल है. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 24 Apr 2024, 20:58 PM

    ऋषभ पंत ने इस सीजन का तीसरा पचासा ठोक दिया है. टीम जब 44 रन पर 3 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी, वहां से पंत ने सामने से अगुवाई करते हुए दिल्ली को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. पंत 36 गेंद में 57 पर हैं. दो ओवर का खेल बचा है, दिल्ली का स्कोर 171/4 है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 24 Apr 2024, 20:54 PM

    अक्षर पटेल की लाजवाब पारी समाप्त हो गई है. नूर अहमद को लगातार दो छक्के लगाने के बाद तीसरे का प्रयास कर रहे अक्षर लॉन्ग ऑन पर लपके गए. उन्होंने 43 गेंद में 66 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 4 छक्के लगे.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 24 Apr 2024, 20:44 PM

    बैटिंग ऑर्डर में मिले प्रमोशन का भरपूर फायदा उठाते हुए अक्षर पटेल ने अर्धशतक ठोक दिया है. चौका जड़कर अक्षर ने स्टाइल के साथ 37 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया. कप्तान ऋषभ पंत के साथ उन्होंने 83 रन की साझेदारी कर डाली है. 15 ओवर के खेल के बाद दिल्ली का स्कोर 127/3 है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 24 Apr 2024, 20:19 PM

    पावरप्ले के अंदर तीन बड़े विकेट गंवाने के बाद अक्षर पटेल और कप्तान ऋषभ पंत दिल्ली की पारी को वापस ट्रैक पर लाने की जुगत में लगे हुए हैं. दोनों ने अब तक चौथे विकेट के लिए 20 गेंद में 24 रन की पार्टनरशिप की है. 9 ओवर की समाप्ति पर दिल्ली का स्कोर 68/3 है. अब तक गिरे तीनों विकेट संदीप वॉरियर ने लिए हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 24 Apr 2024, 19:55 PM

    दिल्ली के दोनों ओपनर पवेलियन वापस

    संदीप वॉरियर ने दिल्ली के दोनों ओपनरों को पवेलियन भेज दिया है. फ्रेजर-मक्गर्क को आउट करने के बाद संदीप ने पृथ्वी शॉ का भी विकेट झटक लिया है. डीप बैकवर्ड स्क्वेयरलेग पर नूर अहमद ने बेहतरीन कैच लपका. दिल्ली का स्कोर 36/2 हो गया है. शाई होप बैटिंक करने आए हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 24 Apr 2024, 19:47 PM

    गुजरात टाइटंस को बहुत बड़ी सफलता हाथ लग गई है. संदीप वॉरियर ने विस्फोटक बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मक्गर्क का विकेट झटक लिया है. संदीप ने 'नकल' बॉल पर उन्हें फंसाया. 35 के स्कोर पर दिल्ली को पहला झटका लगा. अक्षर पटेल को नंबर तीन पर भेजा गया है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 24 Apr 2024, 19:42 PM

    पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर दिल्ली ने ताबड़तोड़ शुरुआत की है. पृथ्वी शॉ और जेक फ्रेजर-मक्गर्क ने पहले 3 ओवर में 34 रन बटोर लिए हैं. पृथ्वी 5 गेंद में 10 रन और फ्रेजर-मक्गर्क 13 गेंद में 23 रन बनाकर खेल रहे हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 24 Apr 2024, 19:30 PM

    दिल्ली और गुजरात का मुकाबला शुरू हो गया है. पृथ्वी शॉ और जेक फ्रेजर-मक्गर्क ओपनिंग करने आए हैं. पहला ओवर अजमतउल्लाह ओमरजई डाल रहे हैं. पृथ्वी ने पहली ही गेंद पर चौका जड़ दिया है. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 24 Apr 2024, 19:20 PM

    गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल आज अपना 100वां आईपीएल मैच खेल रहे हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 24 Apr 2024, 19:07 PM

    दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

    दिल्ली: पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मक्गर्क, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, ऋषभ पंत (कप्तान), अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अनरिख नॉर्खिये, मुकेश कुमार और खलील अहमद.

    गुजरात: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, डेविड मिलर, अजमतउल्लाह ओमरजई, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, साई किशोर, राशिद खान, नूर अहमद, संदीप वॉरियर और मोहित शर्मा.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 24 Apr 2024, 19:02 PM

    गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 24 Apr 2024, 18:16 PM

    दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत गुजरात टाइटंस से होने जा रही है. शाम 7 बजे टॉस होगा.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement