Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Commonwealth Games 2022: कब से शुरू, कहां देखें, कब कौन सा मैच, सारी डिटेल जान लें यहां 

Commonwealth Games Schedule: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय दल (CWG 2022 Indian Athletes) से देशवासियों को बहुत सारी उम्मीदें हैं. आज (गुरुवार 28 जुलाई से) खेलों का आगाज हो रहा है. शेड्यूल से जुड़ी सारी डिटेल यहां जान लें. 

article-main

PV Sindhu will be Flag Bearer at CWG 2022

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत से 215 खिलाड़ियों का दल पहुंचा है. आज से शुरू हो रहे  खेलों के महाकुंभ को लेकर आपके कई सवाल हो सकते हैं. जैसे कि ये खेल कब से शुरू हो रहे हैं, इनका शेड्यूल, भारतीय खिलाड़ियों के मैच कब हैं और इन्हें कहां देख सकते हैं. इनसे जुड़े सारे सवालों के जवाब यहां जान लें. भारतीय दल की ध्वजवाहक ओंलपिक मेडल विजेता पी.वी. सिंधु हैं. नीरज चोपड़ा चोट की वजह से हट गए हैं लेकिन भारतीय दल में से हिमा दास, लक्ष्य सेन जैसे स्टार्स से मेडल की उम्मीद है. इसके अलावा हॉकी टीम से भी मेडल की उम्मीद है. पहली बार भारत की महिला क्रिकेट टीम इसमें हिस्सा  ले रही है. 

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 कब से शुरू हो रहे हैं?

गुरुवार, 28 जुलाई से.

कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन कहां हो रहा है?

इस साल यह आयोजन यूनाइटेड किंगडम के बर्मिंघम में हो रहा है.

कॉमननेल्थ गेम्स 2022 कहां देख सकते हैं?

इन खेलों का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क(Sony Sports Network) पर हो रहा है. सोनी लिव (Sony LIV) पर भी खेलों का लाइव प्रसारण देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: कॉमनवेल्थ गेम्स के शुरू होने से पहले लगा एक और झटका, ये भारतीय क्रिकेटर्स नहीं जाएंगी बर्मिंघम

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ियों के मुकाबलों का शेड्यूल इस तरह है

एथलेटिक्स
30 जुलाई
नितेंदर रावत (मैराथन)

2 अगस्त
अविनाश साबले (3000 मीटर, स्टीपलेज)

लॉन्ग जंप
मुरली श्रीशंकर (मोहम्मद अनस याहिया)

ज्योती याराजी (100 मीटर बाधा दौड़, महिला)

मनप्रीत कौर, शॉटपुट (महिला)

नवजीत कौर ढिल्लों, डिस्कस थ्रो (महिला)

पदक जीतने के लिए बेकरार हैं भारतीय खिलाड़ी

5 अगस्त
अब्दुल्ला अबूबकर, प्रवीण चित्रवेल और एल्धोस पॉल (ट्रिपल जंप, पुरुष)
डीपी मनु और रोहित यादव, भाला फेंक (पुरुष)
संदीप कुमार और अमित खत्री, 10 किलोमीटर, दौड़ वॉक (पुरुष)

एन्सी सोजन, लॉन्ग जंप (महिला)
मंजू बाला सिंह और सरिता रोमित सिंह, हैमर थ्रो (महिला)

यह भी पढ़ें: कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा नहीं ले पाएगी यह स्टार खिलाड़ी, परिवार के साथ बड़ा हादसा  

6 अगस्त
अमोज जैकब, नूह निर्मल टॉम, अरोकिया राजीव, मोहम्मद अजमल, नागनाथन पांडी और राजेश रमेश, 4X400 मीटर रिले (पुरुष)

भावना जाट और प्रियंका गोस्वामी, 10 किलोमीटर दौड़ वॉक (महिला)

हिमा दास, दुती चंद, सरबनी नंदा, जिलाना और एनएस सिमी, 4X100 मीटर रिले (महिला)

30 जुलाई 2022
बॉक्सिंग, (पुरुष)

अमित पंघल (51kg)
मोहम्मद हुसामुद्दीन (57kg)
शिव थापा (63.5kg)
रोहित टोकस (67 kg)
सुमित कुंडू (75 kg)
आशीष चौधरी (80 kg)
संजीत कुमार (92 kg)
सागर अहलावत (92+kg)

बॉक्सिंग, (महिला)

नीतू घणघस (48 kg)
निकहत जरीन (50 kg)
जैस्मीन लैंबोरिया (60 kg)
लवलीना बोरगोहेन (70 kg)

बैडमिंटन
29 जुलाई
अश्विनी पोनप्पा और बी सुमीत रेड्डी (मिक्स्ड डबल)

3 अगस्त
पीवी सिंधु (महिला एकल)
आकर्षी कश्यप (महिला एकल)
किदाम्बी श्रीकांत (पुरुष एकल)

4 अगस्त
टीसी जॉली (महिला डबल्स)
गायत्री गोपीचंद (महिला डबल्स)

सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी (पुरुष डबल्स)
चिराग शेट्टी (पुरुष डबल्स)

महिला क्रिकेट
29 जुलाई, भारत vs ऑस्ट्रेलिया, शाम 4.30 बजे
31 जुलाई, भारत vs पाकिस्तान, शाम 4.30 बजे
3 अगस्त, भारत vs बारबाडोस, शाम 11.30 बजे

हॉकी
पुरुष
31 जुलाई- भारत vs घाना
1 अगस्त- भारत vs इंग्लैंड
3 अगस्त- भारत vs कनाडा
4 अगस्त- भारत vs वेल्स

महिला
29 जुलाई- भारत vs घाना
30 जुलाई- भारत vs इंग्लैंड
2 अगस्त- भारत vs कनाडा
3 अगस्त- भारत vs वेल्स

टेबल टेनिस
पुरुष
29 जुलाई- राउंड 1 और 2 मुकाबले
30 जुलाई- राउंड 3 मुकाबले
31 जुलाई- क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले
1 अगस्त- सेमीफाइनल
2 अगस्त- फाइनल

महिला
29 जुलाई- राउंड 1 और 2 मुकाबले
30 जुलाई- राउंड 3 मुकाबले
30 जुलाई- क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले
31 जुलाई- सेमीफाइनल
1 अगस्त- फाइनल

पूरी तरह से तैयार है बर्मिंघम महाआयोजन के लिए

वेटलिफ्टिंग
30 जुलाई

मीराबाई चानू (55kg) महिला
संकेत महादेव और ऋषिकांत सिंह (55 kg) पुरुष

31 जुलाई
बिंद्यारानी देवी (59 kg) महिला
जेरेमी लालरिनुंगा (67kg) पुरुष
अचिंता शुली (73 kg) पुरुष

1 अगस्त
पोपी हजारिका (64 kg) महिला
अजय सिंह (81 kg) पुरुष

2 अगस्त
उषा कुमारी (78kg) महिला
पूर्णिमा पांडे (87+kg) महिला
विकास ठाकुर, वेंकट राहुल (96 kg) पुरुष

कुश्ती
पुरुष
5 अगस्त
बजरंग पुनिया (65kg)
दीपक पुनिया (86 kg)
मोहित ग्रेवाल (125 kg)

महिला
अंशु मलिक (57kg)
साक्षी मलिक (62 kg)
दिव्या काकरान (68 kg)

6 अगस्त
पुरुष
रवि दहिया (57 kg)
नवीन (74 kg)
दीपक (97 kg)

महिला
पूजा गहलोत (50 kg)
विनेश फोगट (53 kg)
पूजा सिहाग (76 kg)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement