Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Happy Mahavir Jayanti 2024: महावीर जयंती पर ऐसे करें अपनों को विश, यहां से भेजें शुभकामना संदेश

Mahavir Jayanti Wishes: महावीर जयंती के शुभ मौके पर आप यहां से मैसेज भेज अपने करीबियों को बधाई दे सकते हैं.

Latest News
article-main

महावीर जयंती 2024

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

Mahavir Jayanti 2024 Wishes: महावीर जयंती जैन धर्म के लोगों का मुख्य पर्व है. इस साल महावीर जयंती 21 अप्रैल, 2024 को मनाई जाएगी. महावीर जयंती (Mahavir Jayanti Wishes 2024) के दिन जैन मंदिरों में भगवान महावीर की पूजा की जाती है और कई जगहों पर शोभा यात्राएं भी निकाली जाती है. महावीर जयंती (Happy Mahavir Jayanti 2024) के शुभ मौके पर आप यहां से मैसेज भेज दोस्तों व प्रियजनों को बधाई दे सकते हैं.

महावीर जयंती शुभकामना संदेश
जंग एक भी लड़ा नहीं, फिर भी जग को जीत लिया,
अहिंसा, अपरिग्रह, अनेकांत का हमको मंत्र दिया,
उस जगत के तारक महावीर को कोटि कोटि वंदन
Happy Mahavir Jayanti 2024

अज्ञान का अंधकार मिटाया महावीर ने
जियो और जीने दो, सिखाया महावीर ने
Happy Mahavir Jayanti 2024

महावीर जिनका नाम है
पलीताना जिनका धाम है
अहिंसा जिनका नारा है
ऐसे त्रिशला नंदन को
लाख प्रणाम हमारा है
Happy Mahavir Jayanti 2024


कल मनाई जाएगी महावीर जयंती? जानें इसका महत्व और भगवान महावीर के पांच सिद्धांत


सिद्धों का सार, आचार्यों का साथ
साधुओं का साथ, अहिंसा का प्रचार
यही है भगवान महावीर का सार
Happy Mahavir Jayanti 2024

आत्मा अकेले आती है
अकेले चली जाती है,
न कोई उसका साथ देता है
न कोई उसका मित्र बनता है
Happy Mahavir Jayanti 2024

त्याग ना करे, वो पीर नहीं होता,
बरसों की तपस्या का फल है,
वरना ऐसा कोई महावीर नहीं होता
Happy Mahavir Jayanti 2024

क्रोध को शांति से जीतें,
दुष्ट को साधुता से जीतें,
कृपण को दान से जीतें
और असत्य को सत्य से जीतें
Happy Mahavir Jayanti 2024

सत्य और अहिंसा का मार्ग अपनाओं
भगवान महावीर के उपदेश जग में फैलाओं
Happy Mahavir Jayanti 2024

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement