Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

77 साल में दुल्हन बनी ये महिला, अनोखी शादी को लेकर बोली 'अब करूंगी नई शुरुआत'

Viral News: महिला ने कहा है कि उन्हें पहली शादी में बहुत दुख मिले थे जिसके चलते अब वह दूसरी शादी कर रही हैं जिसके बाद वह एक नए जीवन की शुरुआत करेंगी.

77 साल में दुल्हन बनी ये महिला, अनोखी शादी को लेकर बोली 'अब करूंगी नई शुरुआत'

Viral News

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: हाल ही में एक दिलचस्प खबर सामने आई है कि एक 77 वर्षीय महिला ने दूसरी शादी कर ली. महिला का नाम Dorothy 'Dottie' Fideli है.  उनका कहना है कि इस शादी के बाद वह एक नई जिंदगी की शुरुआत करेंगी. इस शादी को सबसे अनोखा माना जा रहा है क्योंकि डॉटी ने किसी और से नहीं बल्कि खुद से ही शादी कर ली है. उनका कहना है कि उन्हें पहली शादी में 40 साल तक बहुत दुख मिले थे. 

अपनी शादी को लेकर Dorothy 'Dottie' Fideli ने बताया कि उनकी पहली शादी में उन्हें बहुत दुख मिले और अब वे नई शुरुआत करना चाहती हैं. डॉटी ने बताया कि भले काफी देरी हो गई है लेकिन मैंने आखिरकार अपने सपनों का शादी कर ही ली है जो कि उन्हें बेहद सुकून देने वाली है. डॉटी तीन बच्चों की मां हैं. 

ट्रकों के बीच से आया तेंदुआ, दाएं बाएं देखा और आदमी के बगल में सो रहे कुत्ते को ले गया

अकेले रहीं 40 साल

महिला ने बताया कि उनकी पहली शादी 1965 में हुई थी जिसके ठीक बाद उनका पति काम पर चला गया और वे अपने घर आ गईं. 9 साल बाद उनका तलाक हो गया. कुल मिलाकर उन्होंने कभी शादीशुदा जीवन देखा ही नहीं था. उन्होंने बताया कि वह बीते 40 सालों से अकेले रह रही हैं और मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. 

‘मुझे बच्चा चाहिए उसे छोड़ दो’ पति की रिहाई के लिए पत्नी ने लगाई गुहार

कैसे आया खुद से शादी करने का आइडिया

डॉटी अमेरिका में ओहियो के गोशेन में ओ'बैनन टेरेस रिटायरमेंट कम्युनिटी में रहने वाली हैं. डॉटी को सबसे पहले खुद से शादी करने का आइडिया अपनी एक दोस्त के जरिए आया. उसने एक टीवी शो में ऐसा कुछ देखा था. इसको लेकर डॉटी में अपने दोस्त से  कहा, "तुम्हें पता है क्या, मैंने बाकी सब कुछ किया है. क्यों न मैं खुद से शादी कर लूं." यहीं से उन्हें खुद से शादी करने की प्रेरणा मिली थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement