Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Rashifal 08 December:कर्क और मकर वालों को स्वास्थ्य का रखना होगा खास ध्यान, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल

Aaj Ka Rashifal: आज का दिन सभी राशियों के लिए कैसा होगा चलिए ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार से जानें.

Rashifal 08 December:कर्क और मकर वालों को स्वास्थ्य का रखना होगा खास ध्यान, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल

Aaj ka Rashifal

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. राशिफल से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 08 दिसंबर दिन शुक्रवार (08 December Ka Rashifal) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि (Aaj Ka Rashifal) के लिए क्या संयोग पैदा कर रही है इसके बारे में जानते हैं. चलिए ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन (Today Horoscope) कैसा रहेगा.

🌹--मेष राशि -- उपाय-""ॐ श्री विस्वरूपाय नमः""
आज आय में निश्चीयता रहेगी.कमजोरी महसूस होगी.निवेश सोच -समझकर करें.लाभ के अवसर हाथ आएंगे. रोजगार में वृद्धि होगी. अपनों की सहायता कर पाएंगे. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. व्यापार लाभदायक रहेगा. शेयर मार्केट में सोच-समझकर निवेश करें. कष्ट, भय, चिंता तथा तनाव का वातावरण बन सकता है. कुसगंति से हानि होगी. कम प्रयास से ही कार्यसिद्धि होगी. 
 
🌹--वृषभ राशि -- उपाय-""ॐ बृं बृहस्पतये नम:"
आज वाणी पर नियंत्रण रखें. शत्रु परास्त होंगे. चिंता तथा तनाव में रहेंगे.जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. आय बनी रहेगी. भाइयों का सहयोग मिलेगा. निवेश शुभ रहेगा. आज के काम कल पर नहीं टालें. विवेक का प्रयोग करें. लाभ होगा. दुष्टजनों से सावधान रहें, हानि पहुंचा सकते हैं. जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. कहीं से बुरी खबर मिल सकती है. 
 
🌹--मिथुन राशि -- उपाय-"" ॐ रां राहवे नम: 
आज धन प्राप्ति सुगम होगी. घर -बाहार प्रसन्नता रहेगी . जल्दबाजी में कोई भी लेन-देन न करें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. फालतू खर्च होगा. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. कारोबार में वृद्धि के योग हैं. अपनों का सहयोग मिलेगा. सट्टे व लॉटरी के चक्कर में न पड़ें. नौकरी में अधिकार बढ़ेंगे. घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण रहेगा.
 
🌹-कर्क राशि -- उपाय-"" ॐ सों सोमाय नम:"
आज कोर्ट व कचहरी के कार्य अनुकुल रहेंगे. लेन-देन में सावधानी रखें. किसी अपरिचित व्यक्ति पर अंधविश्वास न करें. समय नेष्ट है. नकारात्मकता रहेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. आय में निश्चितता रहेगी. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. जीवनसाथी के स्वास्‍थ्य पर खर्च होगा. वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें. चिंता तथा तनाव में वृद्धि होगी. 
 
🌹--सिंह राशि -- उपाय-""ॐ सूर्य नारायणाय नमः"
आज नोकरी मैं किसी के साथ कहा-सुनी हो सकती है. पुराना रोग उभर सकता है. शत्रु शांत रहेंगे. धनलाभ के अवसर हाथ आएंगे. व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी. बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. मित्रों का सहयोग मिलेगा. नए कार्य प्रारंभ करने की योजना बनेगी. कारोबार में वृद्धि के योग हैं. निवेश शुभ रहेगा. नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे. भाग्य का साथ रहेगा.
 
🌹--कन्या राशि  उपाय-""ॐ बृं बृहस्पतये नम:"
आज धार्मिक कार्यो ओर पूजा पाठ का कार्यक्रम हो सकता है. संतान पक्ष से स्वास्थ्‍य तथा अध्ययन संबंधी चिंता रहेगी. नई योजना बनेगी. तत्काल लाभ नहीं मिलेगा. कार्यशैली में परिवर्तन करना पड़ सकता है. व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा. नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा. शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड मनोनुकूल लाभ देंगे.

🌹--तुला राशि -- उपाय-""ॐ कें केतवे नम:"
आज मानसिक शांति रहेगी .कारोबार में वृद्धि के योग है.थकान व कमजोरी रह सकती है. स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें. धर्म-कर्म में रुचि रहेगी. किसी धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है. कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति मनोनुकूल होगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. सुख के साधनों की प्राप्ति हो सकती है. धन प्राप्ति सुगम होगी.
 
🌹--वृश्चिक राशि -- उपाय-""ॐ चं चन्द्रमसे नम:.'"
आज जीवन साथी से सहयोग प्राप्त होगा .कर्ज़ लेना पड़ सकता है. लेन-देन में हड़बड़ी न करें. विवाद हो सकता है. नकारात्मकता रहेगी. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें. युवक व युवती विशेष सावधानी बरतें. विवाद को बढ़ावा न दें. स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है. लेन-देन में सावधानी रखें. आय में निश्चितता रहेगी.
 
🌹-धनु राशि -- उपाय-"" ॐ ह्रीं सूर्याय नम:.'"
आज का दिन उठा-पटक वाला रहेगा .सेहत के धयान दीजिये .आज कानूनी बाधा संभव है. हल्की हंसी-मजाक करने से बचें. विरोधी सक्रिय रहेंगे. धनहानि किसी भी तरह हो सकती है. अपनों से सहयोग प्राप्त होगा. कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी. घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण रहेगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. लाभ में वृद्धि होगी.
 
🌹--मकर राशि-- उपाय-" ॐ ह्रीं सूर्याय नम:"
सुख के साधनों पर व्यय होगा. स्थायी संपत्ति में वृद्धि के योग हैं. प्रॉपर्टी के काम बड़ा लाभ दे सकते हैं. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. नौकरी में सुख-शांति रहेंगे. निवेश में सोच-समझकर हाथ डालें. कोई ऐसा कार्य न करें जिससे अपमान हो. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. चिंता तथा तनाव रहेंगे. जोखिम व जमानत के कार्य टाले.
 
🌹-कुंभ राशि -- उपाय-"" ॐ अं अंगारकाय नम:"
धार्मिक यात्रा का आयोजना हो सकता है. किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा. मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा. अपनों के साथ समय अच्छा व्यतीत होगा. कारोबार मनोनुकूल रहेगा. जोखिम न लें. आंखों को रोग व चोट से बचाएं. लेन-देन में जल्दबाजी न करें. 

🌹--मीन राशि-- उपाय-"ॐ चं चन्द्रमसे नम:"
दूसरों के काम में हस्तक्षेप न करें. दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है. अपेक्षित कार्यों में विलंब होने से खिन्नता रहेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. भागदौड़ रहेगी. जोखिम न लें. कष्ट, भय, चिंता तथा तनाव का वातावरण बन सकता है. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. वाणी पर नियंत्रण रखें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement