Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

IND vs PAK Pitch Report: भारत और पाकिस्तान में कौन जीतेगा आज, ऐसे चल जाएगा पता

Ind vs Pak Pitch Report: कोलंबो में भारत पाकिस्तान के बीच सुपर फोर का मुकाबला खेला जाएगा. ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम पर पाकिस्तानी बॉलिंग भारी पड़ी थीं.

article-main
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: एशिया कप 2023 में दूसरी बार भारत पाकिस्तान के बीच जंग होने वाली हैं. एशिया कप के ग्रुप स्टेज का मुकाबला तो बारिश के चलते धुल गया था लेकिन एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में रविवार को भारत पाकिस्तान के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है. खास बात यह भी है कि इस मैच में बारिश खेल नहीं खराब कर सकेगी क्योंकि फाइनल के अलावा इस रोमांचक मुकाबले के लिए मेजबान पीसीबी ने एक रिजर्व डे भी रखा है.

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम के पुराने रिकॉर्ड्स की बात करें तो इस स्टेडियम पर अब तक कुल 155 वनडे मैच खेले गए हैं. अब तक खेले गए मैचों की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 84 बार  जीत चुकी हैं, जबकि 61 बार मैच चेज करने वाली टीम ने जीता है. 

यह भी पढ़ें- 1 से 10 तक सब हुए आउट तो बावुमा ने अकेले ही बनाया ये रिकॉर्ड, जानकर कहेंगे 'वाह भई कप्तान'

 

टीम इंडिया ने ही बनाया है यहां सबसे बड़ा स्कोर

मैदान के एवरेज स्कोर की बात करें तो पहली पारी का एवरेज स्कोर 232 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 191 रहा है. बता दे इसी पिच पर भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 375 रनों का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था. यह पिच भारतीय टीम को रास आती रही है. ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को इस पिच पर फायदा भी हो सकता है.

यह भी पढ़ें- क्रिकेट को मिला दूसरा Shoaib Akhtar, बॉलिंग देख फैंस के छूटे पसीने

बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए काफी कुछ

बता दें कि कोलंबो की यह बल्लेबाजी के लिए बेस्ट मानी जाती है, हालांकि इस पिच पर तेज गेंदबाजों को शुरुआत में अच्छी मदद मिलती है लेकिन सेट होने के बाद बल्लेबाज यहां बड़ी पारी खेल सकते हैं. दूसरी पारी में यहां स्पिनर्स को भी मदद मिलती हैं जिसके चलते चेज करने में समस्या खड़ी हो सकती है. यहीं कारण है कि टीमें यहां पहले बैटिंग करना पसंद करती हैं.

यह भी पढ़ें- एशिया कप सुपरफोर की अंकतालिका में टॉप पर है पाकिस्तान, यहां देखें किस नंबर पर है भारतीय टीम

ये हैं भारत पाकिस्तान का स्क्वॉड

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

यह भी पढ़ें- बारिश भी नहीं बिगाड़ सकेगी भारत-पाकिस्तान मैच का मजा, फैंस के लिए आई बहुत बड़ी खुशखबरी

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement