Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

David Miller Hundred: सेमीफाइनल में अड़े डेविड मिलर, छक्के से पूरा किया शतक और बन गया बड़ा रिकॉर्ड

AUS vs SA: वर्ल्डकप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने 24 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे. डेविड मिलर ने शतक ठोक उन्हें सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

article-main

David Miller

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: वर्ल्डकप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में डेविड मिलर ने शतक ठोक इतिहास रच दिया है. साउथ अफ्रीका के मध्य क्रम की जान मिलर वर्ल्डकप नॉक आउट में शतक लगाने  वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने ईडन गार्डंस में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जुझारू पारी खेल यह कीर्तिमान रचा. मिलर जब बैटिंग करने आए, तब प्रोटियाज टीम इस बड़े मुकाबले में 24 रन पर 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी. उन्होंने 101 रन बनाकर साउथ अफ्रीका को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया.

यह भी पढ़ें: वर्ल्डकप 2023 का फाइनल भी हुआ टाई तो कैसे निकलेगा नतीजा, क्या फिर से गिनी जाएगी बाउंड्री?

ऑस्ट्रेलिया से अकेले भिड़ गए मिलर

इससे पहले कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. बादल छाए होने के कारण उनका यह फैसला गलत साबित हुआ. मिचेल स्टार्क और जॉश हेजलवुड की जोड़ी ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजी लाइन अप को तहस-नहस कर दिया. टॉप-4 में से सिर्फ एडन मारक्रम ही दोहरे अंक तक पहुंच सके. गेंदबाजों को काफी स्विंग और सीम की मदद मिल रही थी. इस नाजुक स्थिति में बैटिंग करने आए मिलर ने हेनरिक क्लासेन के साथ मिलकर संभलकर खेलना शुरू किया.

खराब गेंदों को उन्होंने बाउंड्री के पार पहुंचाने में भी कोताही नहीं बरती. दोनों बल्लेबाजों के बीच करीब 18 ओवरों में 95 रनों की साझेदारी हुई. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की चिंताएं बढ़ती जा रही थीं. उन्होंने पार्ट टाइम स्पिनर ट्रैविस हेड पर भरोसा जताया. हेड ने दो गेंदों में दो विकेट चटकाकर एक बार फिर साउथ अफ्रीका को बैकफुट पर धकेल दिया. हालांकि मिलर कहां हार मानने वाले थे. उन्होंने लेग स्पिनर ऐडम जैम्पा को निशाने पर रखा और अपनी पारी के पहले 4 छक्के जैम्पा को जड़ा.

 

48वें ओवर की पहली गेंद पर मिलर ने कमिंस को छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया. साथ ही वह साउथ अफ्रीका के लिए वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंचे. हालांकि इसकी अगली ही गेंद पर वह एक और छक्का लगाने के प्रयास में आउट हो गए. पवेलियन लौटते हुए वह काफी निराश नजर आ रहे थे. मिलर जानते थे कि अगर वह अंत तक खड़े होते तो साउथ अफ्रीकी टीम 230 प्लस स्कोर बना सकती थी. उनके आउट होने के बाद स्कोर 212 तक ही पहुंच पाया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement