Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Happy Diwali Wishes in Hindi: इन खास SMS, Greetings से दीजिए अपनों को दिवाली की शुभकामनाएं

Diwali 2022: इस बार दिवाली का त्योहार 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस खास पर्व पर आप ये दिवाली शुभकामना संदेश भेजकर उनके दिन को बनाएं खास.

Latest News
Happy Diwali Wishes in Hindi: इन खास SMS, Greetings से दीजिए अपनों को दिवाली की शुभकामनाएं

दिवाली की शुभकामनाएं

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: दुनियाभर में हर साल कार्तिक माह की अमावस्या के दिन दिवाली (Diwali wishes in hindi) के त्योहार को बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है. इस पर्व की रौनक 5 दिनों तक रहती है जिसकी शुरुआत धनतेरस (diwali ki shubhkamnaye) से होती है और भाई दूज पर खत्म होती है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस वर्ष 24 अक्टूबर को बड़ी दिवाली मनाई जाएगी. इस दिन देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाएगी. आपको बता दें कि दिवाली की पूजा में कई जगह धन के देवता कुबेर की भी उपासना की जाती है. दिवाली (diwali greetings) को रोशनी का पर्व भी कहा जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि जब भगवान श्रीराम लंका से रावण का वध करके अयोध्या वापस लौटे थे तो अयोध्यावासियों ने दीपक जलाकर उनका स्वागत किया था. इतना ही नहीं पूरी अयोध्या में कई तरह के पकवान भी बनाए गए और साथ ही नाच-गाना भी हुआ था. समय के साथ बहुत कुछ बदला आज दिवाली की सुबह लोग इंटाग्राम, व्हाट्सएप, ट्विटर और फेसबुक आदि तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दिवाली की शुभकामनाएं (diwali sms and shayari) भेजकर बधाईयां देते हैं. आप जैसे हमारे अच्छे पाठकों के लिए हम वो खास शुभकामना संदेश लेकर लाए हैं जिन्हें आप अपने प्रियजनों को भेजकर उनकी दिवाली में चार-चांद लगा सकते हैं

 

रंगोली से सजा हो आपका घर आंगन 
दिवाली के त्योहार सा जगमगाए सारा जीवन
हैप्पी दिवाली 2022

diwali wishes in hindi

देवी महालक्ष्मी की कृपा से 
आपके घर में हमेशा
उमंग और आनंद की रौनक हो
इस पावन मौके पर आप सबको
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Diwali 2022 

diwali wishes in hindi


दीप जले तो रोशन आपका सारा जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो
मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे आप पर
इस दिवाली आप बहुत धनवान हो
शुभ दिवाली 2022

diwali wishes in hindi

कामना है कि आपको आप शांति 
समृद्धि, खुशी और सफलता मिले.
हैप्पी दिवाली 2022

diwali wishes in hindi

 

दीपक की रौशनी
मिठाइयों की मिठास
पटाखों की बौछार
धन-धान की बरसात
हर दिन आपके लिए लाए
दिवाली का त्योहार.

दिवाली की शुभकामनाएं

diwali wishes in hindi

 

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement