Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

KKR vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स ने चेज किया टी20 इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, केकेआर की शर्मनाक हार

IPL 2024 Kolkata vs Punjab Highlights: जॉनी बेयरस्टो की सेंचुरी और प्रभसिमरन-शशांक की तूफानी फिफ्टी की बदौलत पंजाब किंग्स ने 263 रन के टारगेट को 8 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. घर में कोलकाता नाइट राइडर्स की शर्मनाक हार.

Latest News
article-main
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

    पंजाब किंग्स ने ईडन गार्डंस में 263 रन के टारगेट को चेज कर सनसनी मचा दी है. शुक्रवार की रात पंजाब ने आईपीएल 2024 के एक ब्लॉकबस्टर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को उसके घर में घुसकर करारी शिकस्त दी. टी20 क्रिकेट के इतिहास में यह सबसे बड़ी सफल चेज है. जॉनी बेयरस्टो ने 48 गेंद में नाबाद 108 रन बनाए. शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह ने भी तूफानी अर्धशतकीय पारियां खेलीं, जिसकी बदौलत पंजाब ने इतने विशाल लक्ष्य को 8 गेंद शेष रहते ही आसानी से हासिल कर लिया. 

    LIVE BLOG

    • 26 Apr 2024, 23:18 PM

      पंजाब किंग्स ने इतिहास रच दिया है. आईपीएल ही नहीं पंजाब के शेरों ने टी20 के इतिहास के सबसे बड़े रन चेज को अंजाम दे दिया है. शशांक सिंह के बल्ले से विनिंग रन आया. उन्होंने 28 गेंद में 2 चौके और 8 छक्के की मदद से 68 रन बनाए. बेयरस्टो 48 गेंद में 108 रन बनाकर उनके साथ लौटे. पंजाब ने 263 रन के टारगेट को 8 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया.

      FacebookTwitterWhatsappLinkedin
    • 26 Apr 2024, 23:11 PM

      शशांक सिंह ने 23 गेंद में फिफ्टी ठोक दी है. पंजाब किंग्स के इस धाकड़ फिनिशर ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए एक चौका और 7 गगनचुंबी छक्के जड़े. पंजाब को अब 15 गेंद में सिर्फ 20 रन की दरकार है.

      FacebookTwitterWhatsappLinkedin
    • 26 Apr 2024, 23:00 PM

      जॉनी बेयरस्टो ने 45 गेंद में सेंचुरी ठोक ईडन गार्डंस में सनसनी मचा दी है. पिछले मैच में ड्रॉप किए गए बेयरस्टो ने क्या कमाल की पारी खेल दी है. हालांकि उनका काम पूरा नहीं हुआ है. पंजाब को आखिरी 4 ओवर में 52 रन की दरकार है. शशांक सिंह 15 गेंद में 25 रन बनाकर बेयरस्टो का बखूबी साथ निभा रहे हैं.

      FacebookTwitterWhatsappLinkedin
    • 26 Apr 2024, 22:43 PM

      जॉनी बेयरस्टो की धुआंधार बल्लेबाजी के बीच सुनील नारायण ने केकेआर को दूसरी सफलता दिला दी है. 13वां ओवर लेकर आए नारायण ने राइल रुसो को चलता कर अपनी टीम को थोड़ी राहत पहुंचाई है. जॉनी बेयरस्टो 39 गेंद में 93 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ देने शशांक सिंह आए हैं. पंजाब को 45 गेंद में 84 रन की दरकार है.

      FacebookTwitterWhatsappLinkedin
    • 26 Apr 2024, 22:33 PM

      आईपीएल इतिहास का यह पहला मैच बन गया है, जिसमें सभी चार ओपनर्स ने 50 प्लस स्कोर बनाया है.

      FacebookTwitterWhatsappLinkedin
    • 26 Apr 2024, 22:22 PM

      जॉनी बेयरस्टो ने धमाकेदार अंदाज में फॉर्म में वापसी करते हुए 23 गेंदों में फिफ्टी ठोक दी है. उन्होंने अब तक 5 चौके और 4 छक्के जड़े हैं. दूसरे छोर पर राइली रुसो खड़े हैं. 9 ओवर की समाप्ति के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 120/1 है.

      FacebookTwitterWhatsappLinkedin
    • 26 Apr 2024, 22:08 PM

      पंजाब किंग्स ने पावरप्ले की अंतिम गेंद पर प्रभसिमरन सिंह का विकेट गंवा दिया है. जॉनी बेयरस्टो ने अनुकूल रॉय के इस ओवर में 26 रन बटोर लिए थे, लेकिन आखिरी गेंद पर शॉर्ट फाइन लेग से सुनील नारायण के डायरेक्ट हिट ने केकेआर को पहली सफलता दिला दी. प्रभसिमरन ने 20 गेंद में 4 चौके और 5 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 54 रन बनाए. 6 ओवर के खेल के बाद पंजाब का स्कोर 93/1 है.

      FacebookTwitterWhatsappLinkedin
    • 26 Apr 2024, 21:56 PM

      विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने तूफानी शुरुआत की है. प्रभसिमरन सिंह और जॉनी बेयरस्टो की ओपनिंग जोड़ी ने पहले 3 ओवर में 45 रन कूट दिए हैं. प्रभसिमरन 13 गेंद में 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने अब तक 2 चौके और 4 छक्के उड़ाए हैं.

      FacebookTwitterWhatsappLinkedin
    • 26 Apr 2024, 21:25 PM

      कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स के सामने 261 रन का टारगेट खड़ा कर दिया है. सुनील नारायण और फिल सॉल्ट की बड़ी शतकीय साझेदारी के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर की 10 गेंद में 28 रन की पारी ने केकेआर को इस स्कोर तक पहुंचाया. आईपीएल इतिहास में ईडन गार्डंस में यह सबसे बड़ा टोटल है. 

      FacebookTwitterWhatsappLinkedin
    • 26 Apr 2024, 21:00 PM

      आंद्रे रसेल ने 16वें ओवर में चौका और छक्का जड़कर केकेआर को 200 के पार पहुंचाया. हालांकि वह इसी ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे. रसेल ने 12 गेंद में 24 रन बनाए. श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने आए हैं.

      FacebookTwitterWhatsappLinkedin
    • 26 Apr 2024, 20:43 PM

      सुनील नारायण के बाद फिल सॉल्ट भी आउट हो गए हैं. 13वें ओवर में लगातार दो छक्के खाने के बाद कप्तान सैम करन ने सॉल्ट का स्टंप उखाड़ दिया. सॉल्ट ने 37 गेंद में 6 चौके और इतने ही छक्के उड़ाते हुए 75 रन बनाए. क्रीज पर अब आंद्रे रसेल आए हैं.

      FacebookTwitterWhatsappLinkedin
    • 26 Apr 2024, 20:37 PM

      आखिरकार पंजाब किंग्स को पहली सफलता मिल गई है. राहुल चाहर ने सुनील नारायण का विकेट झटक लिया है. 138 के स्कोर पर केकेआर की ओपनिंग जोड़ी टूटी. नारायण ने धुआंधार 71 रन बनाए. उन्होंने 32 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्के उड़ाए.

      FacebookTwitterWhatsappLinkedin
    • 26 Apr 2024, 20:21 PM

      फिल सॉल्ट ने 25 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया है. अब तक मिले दो जीवनदान का यह इंग्लिश बल्लेबाज पूरा फायदा उठाता दिख रहा है. 8.2 ओवर के खेल के बाद केकेआर का स्कोर 116/0 है. पंजाब किंग्स अभी भी पहली सफलता की तलाश में है.

      FacebookTwitterWhatsappLinkedin
    • 26 Apr 2024, 20:14 PM

      सुनील नारायण ने तूफानी फिफ्टी ठोक दी है. आठवें ओवर में नारायण ने लगातार दो चौके के साथ सिर्फ 23 गेंदों में ही पचास के आंकड़े को पार कर लिया है. केकेआर विशाल स्कोर की ओर बढ़ रही है.

      FacebookTwitterWhatsappLinkedin
    • 26 Apr 2024, 19:55 PM

      कोलकाता नाइट राइडर्स ने तूफानी शुरुआत की है. सुनील नारायण और फिल सॉल्ट की ओपनिंग जोड़ी ने पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 5 ओवर में 70 रन ठोक दिए हैं. नारायण 14 गेंद में 37 तो वहीं सॉल्ट 16 गेंद में 30 रन बनाकर खेल रहे हैं.

      FacebookTwitterWhatsappLinkedin
    • 26 Apr 2024, 19:29 PM

      केकेआर और पंजाब किंग्स का मुकाबला शुरू हो गया है. पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर फिल सॉल्ट और सुनील नारायण की ओपनिंग जोड़ी क्रीज पर आ गई है. सैम करन खुद ही पहला ओवर डाल रहे हैं.

      FacebookTwitterWhatsappLinkedin
    • 26 Apr 2024, 19:25 PM

      मौजूदा सीजन में जहां टीमें 250 प्लस स्कोर आसानी से बना दे रही हैं, वहीं पंजाब किंग्स के खिलाफ कोई भी टीम 200 रन के आंकड़े को नहीं पार कर पाई है. क्या केकेआर आज इस बैरियर को तोड़ पाएगी?

      FacebookTwitterWhatsappLinkedin
    • 26 Apr 2024, 19:14 PM

      दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

      कोलकाता: फिल सॉल्ट, सुनील नारायण, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और दुश्मांता चमीरा

      पंजाब: जॉनी बेयरस्टो, सैम करन (कप्तान), राइली रुसो, जितेश शर्मा, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर.

      FacebookTwitterWhatsappLinkedin
    • 26 Apr 2024, 19:13 PM

      पंजाब किंग्स ने लियम लिविंग्सटन की जगह जॉनी बेयरस्टो को प्लेइंग-इलेवन में शामिल किया है. केकेआर के खेमे से खबर आ रही है कि पिछले मैच के दौरान मिचेल स्टार्क की उंगली में कट लग गई थी. ऐसे में वह आज मुकाबला नहीं खेल पाएंगे. उनकी जगह दुश्मांता चमीरा को टीम में शामिल किया गया है.

      FacebookTwitterWhatsappLinkedin
    • 26 Apr 2024, 19:03 PM

      शिखर धवन अभी भी फिट नहीं हो पाए हैं. जिसका मतलब है कि पंजाब किंग्स की कमान सैम करन के ही हाथों में होगी. उन्होंने टॉस जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है.

      FacebookTwitterWhatsappLinkedin
    Advertisement

    Live tv

    Advertisement

    पसंदीदा वीडियो

    Advertisement