Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

IPL 2024 GT vs CSK Highlights: गुजरात प्लेऑफ की रेस में बरकरार, चेन्नई को 35 रन से हराया

IPL 2024 Gujarat vs Chennai Highlights: गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार रखी हैं. शुभमन गिल और साई सुदर्शन के शतकों की मदद से गुजरात ने 231 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में चेन्नई 196 रन ही बना सकी.

Latest News
article-main
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन के शतकों के बाद मोहित शर्मा की धारदार गेंदबाजी की बदौलत गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से हरा दिया है. शुक्रवार की अहमदाबाद में खेले गए आईपीएल 2024 के 59वें मुकाबले में गुजरात ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए थे. गिल ने 103 और सुदर्शन ने 104 रनों की पारी खेली थी. विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स 196 रन तक ही पहुंच सकी. इस जीत के साथ गुजरात की टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. वहीं चेन्नई की डगर मुश्किल हो गई है.

LIVE BLOG

  • 10 May 2024, 23:34 PM

    गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से हरा दिया है. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम के लिए यह करो या मरो वाला मुकाबला था और उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए खुद को प्लेऑफ की रेस में बरकरार रखा है. सीएसके के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने अंत में 11 गेंद में एक चौके और 3 छक्के की मदद से 26 रन जरूर बनाए, लेकिन वे हार का ही अंतर कम कर पाए. मोहित शर्मा ने 3 विकेट लिए. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 May 2024, 23:13 PM

    मोहित शर्मा ने शिवम दुबे का भी विकेट चटका दिया है. महेंद्र सिंह धोनी अब बैटिंग करने आए हैं. चेन्नई को आखिरी 18 गेंद में 64 रन की दरकार है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 May 2024, 22:55 PM

    मोहित शर्मा ने मोईन अली को भी चलता कर दिया है. चेन्नई के दो सेट बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं. मैच अब सीएसके से दूर जाता दिख रहा है. मोईन ने 36 गेंद में 4 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 54 रनों की पारी खेली. 135 के स्कोर पर चेन्नई की आधी टीम पवेलियन लौट गई है. रवींद्र जडेजा अब बैटिंग करने आए हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 May 2024, 22:43 PM

    डैरिल मिचेल को मोहित शर्मा ने नकल बॉल पर फंसा लिया है. स्पिनरों को पिटता देख मोहित को 13वें ओवर में आक्रमण पर लाया गया और उन्होंने आते ही मिचेल का विकेट निकाल दिया. मिचेल 34 गेंद में 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 63 रन बनाकर आउट हुए. चेन्नई को जीत के लिए 46 गेंद में 113 रन की जरूरत है. शिवम दुबे अब क्रीज पर आए हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 May 2024, 22:39 PM

    डैरिल मिचेल और मोईन अली ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर चेन्नई की वापसी करा दी है. मिचेल 32 गेंद में 63 रन बनाकर खेल रहे हैं. मोईन भी अर्धशतक के करीब हैं. 12 ओवर की समाप्ति पर चेन्नई का स्कोर 119/3 है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 May 2024, 22:00 PM

    चेन्नई ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का भी विकेट गंवा दिया है. तीसरे ओवर में गुजरात को तीसरी सफलता मिल गई है. उमेश यादव की पटकी हुई गेंद पर ऋतुराज ने पुल किया था डीप स्क्वेयर लेग की दिशा में, वहां खड़े राशिद खान ने जबरदस्त कैच लपक लिया. ऋतुराज अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 May 2024, 21:43 PM

    7 गेंद के अंदर चेन्नई के दोनों ओपनर पवेलिन लौट गए हैं. रचिन के बाद अजिंक्य रहाणे भी आउट हो गए हैं. संदीप वॉरियर की गेंद पर राहुल तेवतिया ने उनका बेहतरीन कैच लपका. डैरिल मिचेल अब बैटिंग करने आए हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 May 2024, 21:39 PM

    विशाल रन चेज में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले ही ओवर में रचिन रवींद्र का विकेट गंवा दिया है. कई मैचों के बाद उन्हें आज खेलने का मौका मिला था, लेकिन एक रन चुराने के प्रयास में वह रन आउट हो गए. रचिन को अजिंक्य रहाणे के साथ ओपनिंग करने के लिए भेजा गया था. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ तीसरे नंबर पर उतरे हैं. एक ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 2/1 है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 May 2024, 21:19 PM

    शुभमन गिल और साई सुदर्शन के शतक की बदौलत गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 231 रन का स्कोर खड़ा किया है. एक समय गुजरात की टीम 250 के पार जाती दिख रही थी, लेकिन चेन्नई ने डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करते हुए उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. गिल ने 55 गेंद में 9 चौके और 6 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए. सुदर्शन ने 103 रन की पारी खेली. उन्होंने 51 गेंद में 5 चौके और 7 छक्के लगाए. चेन्नई के लिए तुषार देशपांडे एकमात्र सफल गेंदबाज रहे. तुषार ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट चटकाए. शार्दुल ठाकुर ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 25 रन खर्चे.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 May 2024, 21:07 PM

    शुभमन गिल और साई सुदर्शन शतक ठोकने के बाद एक ही ओवर में आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. उन्हें तुषार देशपांडे ने चलता किया.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 May 2024, 21:01 PM

    साई सुदर्शन ने भी शतक जड़ दिया है. 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने लॉन्ग लेग के ऊपर से छक्का जड़कर 50 गेंदों में अपने आईपीएल करियर की पहली सेंचुरी पूरी की. गुजरात का स्कोर बिना किसी नुकसान के 209 रन है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 May 2024, 20:58 PM

    शुभमन गिल ने 50 गेंदों में सेंचुरी ठोक दी है. 'करो या मरो' वाले मुकाबले में गुजरात के कप्तान ने बड़ा धमाका कर दिया है. यह आईपीएल इतिहास का 100वां शतक भी है. गुजरात का स्कोर 17वें ओवर में 200 के पार पहुंच गया है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 May 2024, 20:36 PM

    गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाजों ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 13 ओवर में 160 रन ठोक दिए हैं. साई सुदर्शन 44 गेंद में 92 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं कप्तान शुभमन गिल 34 गेंद में 66 पर हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 May 2024, 20:00 PM

    पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर गुजरात टाइटंस ने धमाकदार शुरुआत की है. कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की ओपनिंग जोड़ी ने पावरप्ले में 58 रन बना दिए हैं. गिल 13 गेंद में 29 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि सुदर्शन 23 गेंद में 28 पर हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 May 2024, 19:31 PM

    गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला शुरू हो गया है. पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर गुजरात नई ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरी है. कप्तान शुभमन गिल के साथ साई सुदर्शन पारी की शुरुआत करने आए हैं. ऋद्धिमान साहा चोटिल हैं. उनकी जगह मैथ्यू वेड खेल रहे हैं. इसलिए गुजरात की ओपनिंग जोड़ी में बदलाव देखने को मिला. पहला ओवर रवींद्र जडेजा लेकर आए हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 May 2024, 19:16 PM

    अनकैप्ड भारतीय तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी आज गुजरात टाइटंस के लिए डेब्यू कर रहे हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 May 2024, 19:10 PM

    दोनों टीमों की प्लेइंग-XI: 

    गुजरात: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा और कार्तिक त्यागी.

    चेन्नई: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डैरिल मिचेल, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, मिचेल सैंटनर, तुषार देशपांडे और सिमरजीत सिंह.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 May 2024, 19:02 PM

    चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. यानी शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस पहले बल्लेबाजी करती दिखेगी.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement