Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Lok Sabha Elections 2024: तीसरे चरण में 60 फीसदी मतदान, यूपी, बिहार और महाराष्ट्र रहे वोट देने में सबसे पीछे

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न होंगे. पहले चरण में 19 अप्रैल और दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान हुए थे. तीसरे चरण के लिए आज यानी 7 मई को वोटिंग हो रही है. आखिरी सातवें चरण में एक जून को वोटिंग होगी.

Latest News
Lok Sabha Elections 2024: तीसरे चरण में 60 फीसदी मतदान, यूपी, बिहार और महाराष्ट्र रहे वोट देने में सबसे पीछे

Lok Sabha Chunav 2024 के तीसरे चरण का मतदान खत्म होने के बाद पोलिंग बूथ पर EVM सील करते पोलिंग अफसर. (फोटो-ANI)

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के तीसरे फेज ( (Third Phase) के लिए आज वोटिंग हो रही है. तीसरे फेज में 12 राज्यों और UT समेत कुल 93 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. इस फेज में कुल 1300 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी हुई है. इस फेज में गुजरात की सभी 26, कर्नाटक की बची हुई सभी 14, महाराष्ट्र की 48 में से 11 और उत्तर प्रदेश की 80 में से 10 सीटों पर वोटिंग हो रही है. मतदान को लेकर प्रशासन और चुनाव आयोग की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यहां पढ़िए तीसरे फेज को लेकर पल-पल के अपडेट.

LIVE BLOG

  • 07 May 2024, 17:54 PM

    मतदान खत्म, पोलिंग बूथों पर लगी हैं अब भी लाइनें, जानें कहां कितनी रही वोटिंग

    लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान खत्म हो गया है. हालांकि कई जगह पोलिंग बूथ पर अब भी वोटर्स की कतारें लगी हुई हैं, लेकिन नए वोटर्स को अब लाइन में लगने की इजाजत नहीं मिल रही है. तीसरे चरण में शाम 7 बजे तक 60.74% मतदान दर्ज किया गया था. भारतीय चुनाव आयोग के मुताबिक, असम इकलौता राज्य रहा है, जहां 75% से ज्यादा वोट डाले गए हैं. असम में 75.01% मतदान हुआ है, जबकि पश्चिम बंगाल में 73.93%, गोवा में 73.34%, छत्तीसगढ़ में 66.94%, दादर व नागर हवेली और दमन व दीव में 65.23%, कर्नाटक में 66.37%, मध्य प्रदेश में 62.55 वोटिंग दर्ज की गई है. उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात और महाराष्ट्र मतदान के मामले में बाकी राज्यों से पिछड़े रहे हैं. बिहार में 56.41%, गुजरात में 55.99%, महाराष्ट्र में 53.90% और उत्तर प्रदेश में 56.94% मतदान हुआ है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 07 May 2024, 17:54 PM

    यूपी, बिहार, महाराष्ट्र और गुजरात में मतदान की गति धीमी, 5 बजे तक 55-56% तक ही वोटिंग

    लोकसभा चुनावों के तीसरे चरण की 93 लोकसभा सीटों पर मतदान बेहद ढीला रहा है. 11 राज्यों की इन सीटों पर शाम 5 बजे तक % वोटर्स ने मतदान किया है. भारतीय चुनाव आयोग के मुताबिक, महाराष्ट्र में सबसे कम 53.40% वोट डाले गए हैं, जबकि असम में सबसे ज्यादा 74.86% व पश्चिम बंगाल में 73.93% वोटर्स ने अपने अधिकार का इस्तेमाल किया है. इनके अलावा उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर भी मतदान कम ही रहा है. यहां 55.13% वोटर्स ही पोलिंग बूथ पहुंचे हैं. मध्य प्रदेश में 62.28%, कर्नाटक में 66.05%, गुजरात में 55.22%, गोवा में 72.52%, दादरा व नागर हवेली और दमन व दीव सीट पर 65.23%, बिहार में 56.01% और छत्तीसगढ़ में 66.87% वोटर्स ने वोट डाले हैं. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 07 May 2024, 15:57 PM

    दोपहर 3 बजे तक देश भर में 50.71% मतदान दर्ज


    लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज की वोटिंग जारी है. दोपहर 3 बजे तक देश भर में 50.71% वोटिंग हुई है. मतदान दर्ज किया. असम में 63.08 प्रतिशत, बिहार में 46.69 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 58.19 प्रतिशत, दादरा और नगर हवेली और दमन दीव में 52.43 प्रतिशत, गोवा में 61.39 प्रतिशत, गुजरात में 47.03 प्रतिशत, कर्नाटक में 54.20 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 54.09 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 42.63 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 46.78 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 63.11 प्रतिशत मतदान हुए हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 07 May 2024, 13:59 PM

    लालू प्रसाद यादव- मंडल कमीशन मैंने लागू किया था


    बिहार के पूर्व सीएम और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि 'मंडल कमीशन मैंने लागू किया था. आरक्षण सामाजिक आधार पर होता है धर्म के आधार पर नहीं होता है. अटल बिहारी वाजपेयी ने संविधान समीक्षा आयोग बनाया था. तीसरे फेज का रूख हमारे पक्ष में है. 400 पार की बात ये मनोवैज्ञानिक दबाव के लिए बोल रहे हैं. ये लोग 200 भी नहीं पार कर रहे हैं. ये लोग दलित पिछड़ा विरोधी हैं.'

     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 07 May 2024, 13:59 PM

    लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे फेज को लेकर दिन के 1 बजे तकका मतदान प्रतिशत.


    असम     45.88
    बिहार     36.69
    छत्तीसगढ़     46.14
    दादरा नगर हवेली 39.94
    गोवा     49.04
    गुजरात     37.83
    कर्नाटक     41.59
    मध्य प्रदेश     44.67
    महाराष्ट्र     31.55
    उत्तर प्रदेश     38.12
    पश्चिम बंगाल     49.27

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 07 May 2024, 12:23 PM

    'मुस्लिम आरक्षण' को लेकर सीएम योगी का विपक्ष पर पलटवार


    राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 'मुस्लिम आरक्षण' वाले बयान को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'PM मोदी कह रहे हैं कि INDI अलायंस से संबंधित पार्टियां OBC, अनुसूचित जाति और जनजाति के आरक्षण पर सेंध लगाने का कार्य कर रहे हैं.'

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 07 May 2024, 11:28 AM

    जयराम रमेश- INDIA अलायंस को निर्णायक जनादेश


    कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि 'पहले दो फेज के बाद ही ये साफ हो गया कि निर्णायक जनादेश INDIA अलायंस को मिलेगा. तीसरे फेज की वोटिंग में भी यही देखने को मिलेगा. हमने 1984 के बाद गुजरात में सूरत सीट कभी नहीं जीती. वहां हमारे प्रत्याशी को बलपूर्वक और धमकी देकर नामांकन वापस लेने के लिए मजबूर किया गया.'

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 07 May 2024, 11:03 AM

    प. बंगाल के मुर्शिदाबाद में BJP और TMC कार्यकर्ताओं के बीच झड़प 


    लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे फेज की वोटिंग की बीच पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से हिंसा की खबरें आई है. BJP और TMC कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबरें हैं. हालांकि इस हिंसा में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है. घटनास्थल पर तैनात सुरक्षा बलों ने स्थिति को फौरन कंट्रोल में कर लिया. साथ ही बीजेपी के प्रत्याशी ने वोटिंग के दौरान गड़बड़ी की शिकायत की है.
     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 07 May 2024, 11:01 AM

    लालू यादव ने मतदान को लेकर रखी अपनी बात


    बिहार के पटना में राज्य के पूर्व सीएम और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि 'बहुत अच्छा मतदान हो रहा है....हमारे तरफ वोटिंग हो रही है.'

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 07 May 2024, 10:38 AM

    बिहार के सुपौल में एक मतदानकर्मी की मौत


    बिहार के सुपौल में एक मतदान केंद्र पर एक पीठासीन अधिकारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. उसकी पहचान शैलेन्द्र कुमार के रूप में हुई है. डॉक्टर के मुताबिक 'उनका निधन सुबह में हुआ. इलाज के लिए उन्हें पीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. पोस्टमॉर्टम के दौरान पता चला कि वह डायबिटिक थे.'
     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 07 May 2024, 10:28 AM

    वोटिंग के दौरान डांस करते दिखी महिलाएं


    मध्य प्रदेश के विदिशा की लोकसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंची महिलाएं लोक गीत गाती दिखीं, साथ ही वो इसपर डांस भी कर रही हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 07 May 2024, 10:09 AM

    सुबह 9 बजे तक बंगाल में 14.6% मतदान, महाराष्ट्र में सबसे कम 6.64% वोटिंग


    लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे फेज को लेकर के लिए सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत.
    असम- 10.12%
    बिहार- 10.03%
    छत्तीसगढ़- 13.24%
    दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव- 10.13%
    गोवा- 12.35%
    गुजरात- 9.87%
    कर्नाटक- 9.45%
    मध्य प्रदेश- 14.22%
    महाराष्ट्र- 6.64%
    उत्तर प्रदेश- 11.63%
    पश्चिम बंगाल- 14.60%
     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 07 May 2024, 9:58 AM

    प्रह्लाद जोशी ने किया मतदान


    कर्नाटक के धारवाड़ में केंद्रीय मंत्री और धारवाड़ लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी प्रह्लाद जोशी ने मतदान किया और कहा कि 'हम 14 में 14 सीटें जीतेंगे'.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 07 May 2024, 9:30 AM

    अमित शाह ने किए कामेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन 


    गुजरात के अहमदाबाद केंद्रीय गृह मंत्री और गांधीनगर लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी अमित शाह ने वोट डालने के बाद नारणपुरा में मौजूद कामेश्वर महादेव मंदिर में जाकर दर्शन किए. साथ ही उन्होंने वहां पर पूजा-अर्चना की.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 07 May 2024, 9:11 AM

    गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल ने की वोटिंग


    गुजरात के अहमदाबाद में CM भूपेंद्र पटेल ने मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि ये लोकतंत्र का उत्सव है. आज तीसरे फेज के लिए वोटिंग हो रही है. मैंने भी वोटिंग की है. मैंने वोटिंग की है. लोकतंत्र में वोटिंग हमारा कर्तव्य है. एक भारत श्रेष्ठ भारत, समृद्ध भारत, समर्थ भारत को बनाने के लिए वोटिंग करें.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 07 May 2024, 7:59 AM

    PM मोदी ने अहमदाबाद में सुबह-सुबह किया मतदान
    PM मोदी ने अहमदाबाद में सुबह-सुबह वोटिंग की. मतदान के बाद पीएम मोदी ने कहा कि आज तीसरे फेज की वोटिंग है. मेरी देशवासियों को आग्रह है कि लोकतंत्र में वोटिंग एक सामान्य दान नहीं है. हमारे देश में वोटिंग का एक खास अहमियत है. उसी भाव का ध्यान रखते हुए देशवासी अधिक से अधिक वोटिंग करें.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 07 May 2024, 6:46 AM

    पीएम मोदी आज डालेंगे अपना वोट 


    पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे फेज में आज मतदान करेंगे. वे अहमदाबाद में स्थित निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में अपना मत डालने जाएंगे, इस स्कूल को मतदान केंद्र बनाया गया है. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement