Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

शिखर धवन ने ले ली पुजारा की मौज, बोले - बस कर भाई यंगस्टर को भी खेलने दे

ईरानी ट्रॉफी के लिए बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे चेतेश्वर पुजारा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो डाली, जिसपर शिखर ने किया चुटीला कॉमेंट.

शिखर धवन ने ले ली पुजारा की मौज, बोले - बस कर भाई यंगस्टर को भी खेलने दे

Dhawan Pujara

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: भारतीय टीम से बाहर चल रहे शिखर धवन हमेशा मौज में रहते हैं. चाहे वह शतक बनाएं या जीरो पर आउट हों, उनके चेहरे पर मुस्कान बनी रहती है. इंस्टाग्राम पर भी वह लगातार सक्रिय रहते हैं. समय-समय पर फनी रील डालकर प्रशंसकों को एंटरटेन करते रहते हैं. इस बार उन्होंने टीम में वापसी की राह तलाश रहे चेतेश्वर पुजारा की जमकर मौज ले ली. 

यह भी पढें: बिना लाइसेंस कार चला रहे थे बाबर आजम? पाकिस्तान की पुलिस ने काट दिया चालान

दरअसल, चेतेश्वर पुजारा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाली. जिसका उन्होंने कैप्शन लिखा कि ईरानी ट्रॉफी के लिए तैयारी कर रहा हूं. जिसपर शिखर धवन ने कॉमेंट किया - भाई बस कर, यंगस्टर को भी खेलने दे अब. ईरानी तेरे लिए नानी ट्रॉफी हो गई है. देखते ही देखते धवन का यह कॉमेंट वायरल होने लगा. जिसपर फैस भी मजे लेने से पीछे नहीं रहे. एक यूजर ने लिखा- गब्बर भाई! अभी तो पुज्जी भाई को टेस्ट में 2 डबल सेंचुरी मारनी बाकी है... 

पुजारा ने जवाब में क्या लिखा

धवन के कॉमेंट के बाद यूजर रिप्लाई में लगातार स्माइली वाली इमोजी कॉमेंट कर रहे थे. फिर पुजारा का भी कॉमेंट आया. जिससे संकते मिलता है कि पुजारा अभी संन्यास के मूड में नहीं हैं. उन्होंने कॉमेंट में लिखा - 35 के उम्र में भी युवा हूं. पुजारा के इस कॉमेंट पर एक यूजर ने लिखा - भाई हमें तो टेस्ट में कमबैक चाहिए. 

भारतीय टीम में वापसी की राह तलाश रहे पुजारा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम की हार के बाद चेतेश्वर पुजारा को वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. जिसके बाद वह काउंटी क्रिकेट खेलने पहुंचे. काउंटी में उनकी टीम पर सीजन में चार पेनल्टी लगे थे. कप्तान होने के कारण पुजारा को निलंबित होना पड़ा. इस कारण से वह भारत लौट आए और अभ्यास में जुट गए थे. जिसका वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement