Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Legend Cricket Trophy 2024: रैना से लेकर हरभजन तक, एक बार फिर मैदान में उतरेंगे पूर्व दिग्गज; जानिए पूरा शेड्यूल

Legend Cricket Trophy 2024: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 (LCT 2024) का आगाज 8 मार्च से होने जा रहा है. इस लीग में सुरेश रैना (Suresh Raina), हरभजन सिंह, युवराज सिंह (yuvraj Singh) से लेकर क्रिस गेल तक कई दिग्गजों का जमावड़ा लगने वाला है.

Latest News
Legend Cricket Trophy 2024: रैना से लेकर हरभजन तक, एक बार फिर मैदान में उतरेंगे पूर्व दिग्गज; जानिए पूरा शेड्यूल

लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी 2024

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी 2024 (Legend Cricket Trophy 2024) का दूसरा सीजन 8 मार्च से खेला जाएगा. इस लीग में कुल 7 टीमें जीत के लिए अपनी दावेदारी पेश करने वाली है. इस टी20 लीग में पूर्व दिग्गजों जमावड़ा लगने वाला है. एलसीटी 2024 (LCT 2024) के सभी मुकाबले श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में खेले जाएंगे. इसका पहला मुकाबला न्यूयॉर्क सुपरस्टार स्ट्राइकर्स और दुबई जायंट्स (Newyork Superstar Strikers vs Dubai Giants) के बीच खेला जाना है. हालांकि इस लीग में कुल 22 मुकाबले खेले जाने है और फाइनल मैच 19 मार्च को खेला जाएगा. यहां जानिए आप पूर्व दिग्गजों को मैदान पर कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.


यह भी पढ़ें- जूडो मुकाबले में सिर में लगी ऐसी किक, 20 साल की महिला खिलाड़ी की मैट पर ही हो गई मौत


कब, कहां और कैसे देखें लाइव

लीजेंड्स लीग ट्रॉफी के आधिकारियों ने ऐलान करते हुए बताया है कि इस लीग का ऑफिशियल ब्रॉडकास्ट पार्टनर स्टार स्पोर्ट्स होगा. हालांकि इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hostar पर भी होगी. 8 मार्च से इस लीग की शुरुआत होगी और इस दिन सिर्फ एक मैच खेला जाएगा, जो शाम 7 बजे से होगा. वहीं बाकि दिन लीग को दो-दो मुकाबले खेले जाएगा. दोपहर के सभी मुकाबले शाम 4 बजे से होंगे और रात में 7 बजे से दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. 

लीजेंड्स लीग ट्रॉफी 2024 का पूरा शेड्यूल

न्यूयॉर्क सुपरस्टार स्ट्राइकर्स बनाम दुबई जायंट्स, 8 मार्च 2024

राजस्थान किंग्स बनाम कैंडी सैंप आर्मी, 9 मार्च 2024

दुबई जायंट्स बनाम दिल्ली डेविल्स 9 मार्च 2024

पंजाब रॉयल्स बनाम राजस्थान किंग्स, 10 मार्च 2024

कोलंबो लॉयंस बनाम दुबई जायंट्स, 10 मार्च 2024

दिल्ली डेविल्स बनाम न्यूयॉर्क सुपरस्टार स्ट्राइकर्स, 11 मार्च 2024

कैंडी सैंप आर्मी बनाम कोलंबो लॉयंस, 11 मार्च 2024

पंजाब रॉयल्स बनाम न्यूयॉर्क सुपरस्टार स्ट्राइकर्स, 12 मार्च 2024

राजस्थान किंग्स बनाम कोलंबो लॉयंस, 12 मार्च 2024

दिल्ली डेविल्स बनाम पंजाब रॉयल्स, 13 मार्च 2024

न्यूयॉर्क सुपरस्टार स्ट्राइकर्स बनाम कैंडी सैंप आर्मी, 13 मार्च 2024

पंजाब रॉयल्स बनाम दुबई जायंट्स, 14 मार्च 2024

दिल्ली डेविल्स बनाम राजस्थान किंग्स, 14 मार्च 2024

कोलंबो लॉयंस बनाम पंजाब रॉयल्स, 15 मार्च 2024

कैंडी सैंप आर्मी बनाम दुबई जायंट्स, 15 मार्च 2024

राजस्थान किंग्स बनाम न्यूयॉर्क सुपरस्टार स्ट्राइकर्स, 16 मार्च 2024

पंजाब रॉयल्स बनाम कैंडी सैंप आर्मी, 16 मार्च 2024

दिल्ली डेविल्स बनाम कोलंबो लॉयंस, 17 मार्च 2024 

राजस्थान किंग्स बनाम दुबई जायंट्स, 17 मार्च 2024

कैंडी सैंप आर्मी बनाम दिल्ली डेविल्स, 18 मार्च 2024

न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स बनाम कोलंबो लॉयंस, 18 मार्च 2024

लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी 2024 की सभी टीमें

कोलंबो लायंस

क्रिस गेल (कप्तान), रॉस टेलर, बेन डंक, डेरेन ब्रावो, जेसी राइडर, असगर अफगान, नवरूज़ मंगल, यासिर शाह, जुल्फिकार बाबर, दौलत जादरान, रॉबर्ट फ्राइलिन्क, मुहम्मद इरफ़ान, खालिद उस्मान और खावर अली.

दिल्ली डेविल्स

सुरेश रैना (कप्तान), शाहिद अफरीदी, जैकब ओरम, अंबाती रायडू, सोहेल तनवीर, मैट प्रायर, अनुरीत सिंह, प्रवीण गुप्ता, समन जयंता, इशान मल्होत्रा, प्रवीण तांबे, इकबाल अब्दुल्ला और नागेंद्र.

दुबई जायंट्स

हरभजन सिंह (कप्तान), शॉन मार्श, रिचर्ड लेवी, सोलोमन मायर, थिसारा परेरा, जोनाथन कार्टर, सैमुअल बद्री, सुरंगा लकमल, सचिथ पथिराना, दिनेश रामदीन, फिदेल एडवर्ड्स, गुरकीरत मान, वर्नोन फिलेंडर, सौरभ तिवारी और बेन
लाफलिन.

कैंडी सैंप आर्मी

एरोन फिंच (कप्तान), स्टुअर्ट बिन्नी, जो बर्न्स, उपुल थरंगा, यूसुफ पठान, इरफान पठान, सीकुगे प्रसन्ना, नुवान कुलसेकरा, जोनाथन वेल्स, केविन ओ'ब्रायन, टीनो बेस्ट, क्रिस्टोफर मपोफू और लियाम प्लंकेट.

एनवाई सुपरस्टार स्ट्राइकर्स

युवराज सिंह (कप्तान), डैन क्रिश्चियन, इसुरु उदाना, चैडविक वाल्टन, जेरोम टेलर, रिकार्डो पॉवेल, अलविरो पीटरसन, नुवान प्रदीप, असेला गुणरथने, चमारा कपुगेदारा, राहुल शर्मा और लाहिरु थिरिमाने.

पंजाब रॉयल

तिलकरत्ने दिलशान (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, नमन ओझा, मिगुएल कमिंस, दिलशान मुनावीरा, अब्दुल रज्जाक, मोंटी पनेसर, असद शफीक, जेवोन सियरल्स, फिल मस्टर्ड, नील ब्रूम, सिद्धार्थ त्रिवेदी और उपुल इंद्रसिरी.

राजस्थान किंग्स

रॉबिन उथप्पा (कप्तान), लेंडल सिमंस, इमरान ताहिर, एंजेलो परेरा, श्रीसंत, एशले नर्स, हैमिल्टन मसाकाद्ज़ा, चतुरंगा डी सिल्वा, परविंदर अवाना, पीटर ट्रेगो, पवन नेगी, हामिद हसन, बिपुल शर्मा और राजेश बिश्नोई.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.idpl.dna&pcampaignid=web_share

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement