Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Rashifal 27 November: कर्क, कन्या समेत इन राशियों के लिए शुभ होगा दिन, यहां पढ़ें आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal: आज का दिन सभी राशियों के लिए कैसा होगा चलिए ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार से जानें.

Latest News
Rashifal 27 November: कर्क, कन्या समेत इन राशियों के लिए शुभ होगा दिन, यहां पढ़ें आज का राशिफल

Aaj ka Rashifal

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. राशिफल से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 27 नवंबर दिन सोमवार (27 November Ka Rashifal) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि (Aaj Ka Rashifal) के लिए क्या संयोग पैदा कर रही है इसके बारे में जानते हैं. चलिए ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन (Today Horoscope) कैसा रहेगा.

🌹-- मेष राशि 
उपाय--" ॐ हनुमते राम दूताय नमः.""

आज आगर कोई नया काम करने का ऑफर आये तो उसको तुरंत ही स्वीकार कर ले ओर बिना किसी खास प्रयास के भी आपके आज सभी कार्य आसानी से बनते चले जायेंगे. लम्बी यात्रा पर आप जा सकते है. प्रयास सफल रहेंगे. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. पराक्रम बढ़ेगा. आय में वृद्धि होगी. पराक्रम बढ़ेगा. किसी बड़े काम को करने में रुझान रहेगा. कारोबार में वृद्धि होगी. नौकरी में प्रशंसा प्राप्त होगी. शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड से लाभ होगा. चोट व रोग से बचें. सुख के साधन जुटेंगे. घर में तनाव रह सकता है.

🌹-- वृष राशि 
उपाय--"ॐ कलीं गोविन्दाय नमः ""

आज शानदार सफलता प्राप्त कर साकते है, मन की इछा भी पुरी करने का समय है.सोचे समझे सभी काम बन जायेगे कुछ उपयोगी घरेलु वस्तु भी खरीद साकते है .अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे. कर्ज लेना पड़ सकता है. वाणी पर नियंत्रण रखें. दूसरों से अपेक्षा पूर्ण नहीं होने से खिन्नता रहेगी. कार्य में विलंब होगा. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. पारिवारिक चिंता बनी रहेगी. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. व्यवसाय ठीक चलेगा. आय बनी रहेगी. व्यस्तता रहेगी.

🌹-- मिथुन राशि
उपाय--"ॐ कलीं मधुसूदनाय नमः ""

आज रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. निवेश के सुखद परिणाम आएंगे. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. किसी बड़ी बाधा के दूर होने से प्रसन्नता रहेगी. भाग्य का साथ मिलेगा. पुराना रोग उभर सकता है. विवाद से क्लेश संभव है. लेन-देन में जल्दबाजी न करें.लाभदायक दिन है व्यापार ओर बिजनेस में तेजी रहेगी,काम की आधिकता भी होती और लाभ भी उम्मीद के अनुसार मिल जायेगा.

🌹- कर्क राशि
उपाय--"ॐ नमो नारायणाय भगवते वासुदेवाय.""

आज दिन ठीक ही रहेगा .आज आपको पुराने कार्यो से लाभ मिलेगा .शुभ मांगलिक कार्य सम्पन्न करवा सकते है. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. निवेश के सुखद परिणाम आएंगे. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. किसी बड़ी बाधा के दूर होने से प्रसन्नता रहेगी. भाग्य का साथ मिलेगा. पुराना रोग उभर सकता है. विवाद से क्लेश संभव है. लेन-देन में जल्दबाजी न करें.

🌹-- सिंह राशि
उपाय--"ॐ सूर्य नारायणाय नमः.""

आज कुसंगति से हानि होगी. पूजा-पाठ में मन लगेगा. कोर्ट व कचहरी के कार्य अनुकूल रहेंगे. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. परिवार के साथ समय अच्‍छा व्यतीत होगा. आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. कारोबार अच्छा चलेगा. नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्नता रहेंगे. भाइयों का सहयोग मिलेगा. प्रसन्नता बनी रहेगी.आज पूजा पाठ में रुचि बढ़ेगी, सेहत में उतार चढ़ाव लगा रहेगा. 

🌹-- कन्या राशि
उपाय--"ॐ नमो नारायणाय भगवते वासुदेवाय.""

आज शुभ मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा. आज यात्रा पर न जाये. वाहन व मशीनरी आदि के प्रयोग में सावधानी रखें, विशेषकर स्त्रियां रसोई में ध्यान रखें. वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें. किसी व्यक्ति से बेवजह विवाद हो सकता है. लेन-देन में जल्दबाजी न करें. धनलाभ के अवसर प्राप्त होंगे. आय में निश्चितता होगी. ऐश्वर्य पर व्यय होगा.

🌹- तुला राशि
उपाय--"ॐ सूर्या नारायणाय नमः ""

आज शत्रु परास्त होंगे. कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे. जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा. सुख के साधन जुटेंगे. कारोबार में वृद्धि होगी. निवेशादि शुभ रहेंगे. नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे. स्त्री पक्ष से लाभ होगा. अज्ञात भय रहेगा. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. पार्टनरों का सहयोग मिलेगा. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी.आज मन की इछा भी पुरी करने का दिन है.धन मिलने के भी प्रबल योग बने हुए है.

🌹- वृश्चिक राशि
उपाय--"ॐ कलीं गोविन्दाय नमः ""-- 

लेन-देन में जल्दबाजी न करें. किसी अपरिचित पर अतिविश्वास न करें. आय में वृद्धि होगी. भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी. कोई बड़ा लाभ हो सकता है. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. भाग्य बेहद अनुकूल है, लाभ लें. चोट व रोग से बचें. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी.

🌹- धनु राशि
उपाय--"ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः ""
किसी गलती का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. जल्दबाजी व लापरवाही न करें. अज्ञात भय सताएगा. पुराना रोग उभर सकता है. भागदौड़ रहेगी. विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा. किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा. स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा. प्रसन्नता रहेगी.

🌹-- मकर राशि
उपाय--"ॐ कलीं केशवाय नमः ""

आज पुराना रोग उभर सकता है. किसी बड़ी समस्या से सामना हो सकता है. लेन-देन में विशेष सावधानी रखें. वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें. दु:खद समाचार मिल सकता है. किसी व्यक्ति से बेवजह विवाद हो सकता है. व्यर्थ भागदौड़ होगी. कार्य में विलंब होगा. चिंता तथा तनाव रहेंगे. आय में निश्चितता रहेगी.आज आपका मन चंचल रहेगा.सड़क पार करते समय सावधान रहना जरूरी है. 

🌹- कुंभ राशि
उपाय--"ॐ कलीं रामाय नमः ""

आज पुराने शत्रु परेशान कर सकते हैं. थकान व कमजोरी रह सकती है. जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. भाग्य का साथ रहेगा. व्यापार में वृद्धि के योग हैं. निवेश शुभ रहेगा. आय होगी. प्रमाद न करें.आज जल्द बाजी में कोई भी निर्णय नही लें .

🌹- मीन राशि
उपाय--"ॐ सूर्या नारायणाय नमः.""

आज शुभ समाचार प्राप्त होंगे. घर में मेहमानों का आगमन होगा. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. विवेक से कार्य करें. विरोधी सक्रिय रहेंगे. मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा. व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा. नौकरी में चैन रहेगा. आय में वृद्धि होगी. मित्रों के साथ समय मनोरंजक व्यतीता होगा. प्रमाद न करें.आज का दिन धन लाभ के योग लेकर आया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement