Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Nithin Kamath: कौन हैं भारत में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले CEO नितिन कामथ, संपत्ति जानकर हो जाएंगे हैरान

Who is Nithin Kamath: नितिन कामथ और उनके भाई निखिल कामथ जेरोधा कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ है. दोनों भाइयों की सैलरी मिला दें तो दोनों भाइयों को सालाना 200 करोड़ रुपए मिलते है.

Latest News
article-main

Who is Nithin Kamath

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: शेयर मार्किट में ट्रेडिंग करते हैं, तो आपने जेरोधा का नाम जरूर सुना होगा. जेरोधा को ब्रोकरेज इंडस्ट्री में काफी बड़ी कंपनी माना जाता है. इसके सीईओ का नाम नितिन कामथ है, जो भारत के सबसे कम उम्र के अरबपति माने जाते है. वर्तमान में नितिन कामथ जेरोधा कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ हैं. वर्तमान में जेरोधा भारत की सबसे बड़ी ब्रोकरेज फर्म मानी जाती है. इसके सीईओ नितिन कामथ फाइनेंसियल ईयर 2021 में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सीईओ थे, जिनको सालाना 36 करोड़ रुपए सैलरी मिली थी. 

यह भी पढ़ें : Land Scam Case: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन 31 जनवरी को ED के सामने होंगे पेश, ईमेल के जरिए दी जानकारी

कहां के रहने वाले हैं नितिन कामथ?

नितिन कामथ कर्नाटक के रहने वाले हैं. इनकी उम्र 43 वर्ष है और वह एक इंजीनियर हैं. नितिन कामथ जेरोधा कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ हैं. इन्होने इस कंपनी की शुरुआत साल 2010 में की थी, जिसके बाद इन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इन्हे भारत में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाला सीईओ माना जाता है. 

यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट में कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवादित मामले पर सुनवाई, जानें क्या है विवाद

नितिन कामथ की कुल संपत्ति 

जेरोधा कंपनी की शुरुआत नितिन कामथ ने अपने भाई निखिल कामथ के साथ मिलकर की थी. साल 2022 में IIFL Wealth Hurun Indian Rich List जारी हुई थी, जिसके मुताबिक नितिन कामथ और उनके परिवार की कुल संपत्ति 24,200 करोड़ रुपए थी. अगर इसमें फाइनेंशियल ईयर 2023 की संपत्ति भी जोड़ दी जाए, तो यह और भी ज्यादा हो जाएगी.

यह भी पढ़ें : अब अरविंद केजरीवाल ने भी दी राम मंदिर की बधाई, बोले 'रामराज्य से प्रेरित है दिल्ली सरकार' 

नितिन कामथ के परिवार में कौन-कौन हैं

नितिन कामथ का जन्म 16 अक्टूबर 1979 को कर्नाटक में हुआ था. वर्तमान में उनकी उम्र 46 वर्ष हो चुकी है. उनके पिता का नाम रघुराम कामथ हैं, जो केनरा बैंक में नौकरी करते हैं. उनकी माता का नाम रेवती देवी हैं और वे लोगों को वीणा बजाना सिखाती हैं. साल 2008 में नितिन की शादी हुई थी और उनकी पत्नी का नाम सीमा पाटिल है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement