Advertisement

Gullak 4 Trailer: अन्नू की लव स्टोरी से लेकर अमन की एडल्टिंग तक, फिर मिलेगी मिश्रा परिवार की जिंदगी की झलक

Gullak 4 का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है. इस बार मिश्रा परिवार एक बार फिर से लोगों को एंटरटेन करने को तैयार है. जानें कब और कहां इसे देख सकेंगे.

Latest News
Gullak 4 Trailer: अन्नू की लव स्टोरी से लेकर अमन की एडल्टिंग तक, फिर मिलेगी मिश्रा परिवार की जिंदगी की झलक

Gullak 4 Trailer गुल्लक 4 ट्रेलर

Add DNA as a Preferred Source

ओटीटी का मोस्ट अवेटेड शो गुल्लक 4 (Gullak 4) जल्द ही आपको गुदगुदाने आ रहा है. इस वेब सीरीज का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. तीन हिट सीजन के बाद अब चौथा सीजन भी धमाल मचाने को तैयार है. द वायरल फीवर (TVF) की इस सीरीज के चौथे सीजन का दमदार और दिल छू लेने वाला ट्रेलर (Gullak 4 Trailer) रिलीज हो गया है. इसकी के साथ इसकी रिलीज डेट (Gullak 4 release date) का ऐलान भी हो गया है. 

गुल्लक 4 के ट्रेलर में एक बार फिर मिश्रा परिवार की झलक दिखाई गई है. इस बार लोगों को फिर से नए किस्से और कहानी देखने को मिलेगी. इस बार शो में अन्नू की लव स्टोरी दिखाई जाएगी. साथ ही अमन की एडल्टिंग को दिखाया जाएगा. अमन ट्रेलर में गुल्लक से पैसे चोरी करते और दाढ़ी न बढ़ने की टेंशन के साथ घूमते फिरते नजर आया. ऐसे में इतना तो तय है कि ये सीजन हर बार की तरह लोगों का दिल जीतने वाला है.

कब और कहां रिलीज होगी Gullak 4

2019 में टीवीएफ गुल्लक नाम की एक वेब सीरीज लेकर आई थी जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. इसके बाद इसके 2 और सीजन आए. श्रेयांश पांडे के डायरेक्श में बना गुल्लक 4 भी जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देने वाली है. ये वेब सीरीज 7 जून से ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी.


ये भी पढ़ें: Panchayat 3 के ऐलान के बाद अब इन 10 वेब सीरीज का है फैंस को बेसब्री से इंतजार


यहां देखें ट्रेलर:

Gullak की  स्टार कास्ट को खूब मिला प्यार

शो में मिश्रा परिवार के मुखिया यानी संतोष मिश्रा का रोल एक्टर जमील खान ने निभाया है, वहीं उनकी पत्नी शांति मिश्रा का रोल गीतांजलि कुलकर्णी निभा रही हैं. उनके दोनों बेटे अमन का किरदार हर्ष मायर और अन्नू का किरदार वैभव राज गुप्ता निभा रहे हैं. शो में सुनीता राजवार बिट्टू की मम्मी के रोल में नजर आएंगी. इस चौथे सीजन में  हेली शाह (Helly Shah) की एंट्री हुई है.


ये भी पढ़ें: आम आदमी की जिंदगी दिखाती हैं ये 10 वेब सीरीज, हर सीन को मिली तारीफें


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Read More
Advertisement
Advertisement
पसंदीदा वीडियो
Advertisement