Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

अकमल, अफरीदी और मिसबाह के साथ मुरली विजय ने बनाई टीम, गंभीर और युवराज सिंह को आज देंगे टक्कर

US Masters T10 League 2023 में आज रात भारतीय समयानुसार रात 11.30 बजे न्यूयॉर्क वॉरियर्स का सामना न्यू जर्सी लीजेंड्स से लॉडरहिल में होगा.

अकमल, अफरीदी और मिसबाह के साथ मुरली विजय ने बनाई टीम, गंभीर और युवराज सिंह को आज देंगे टक्कर

US Masters T10 League 2023 live streaming New Jersey Legends vs New York Warriors live telecast in india

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: भारत और पाकिस्तान के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले तभी होते हैं, जब कोई आईसीसी या एसीसी इवेंट होता है. कहने का मतलब है कि दोनों देशों के राजनीतिक हालात की वजह से द्वीपक्षीय क्रिकेट मैच नहीं खेले जाते हैं. हालांकि दोनों देशों के खिलाड़ी अमेरिका में एक दूसरे को टक्कर दे रहे हैं और कुछ तो एक ही साथ क्रिकेट भी खेल रहे हैं. एक ऐसा ही मुकाबला आज देखने को मिलेगा, जहां गौतम गंभीर, युवराज सिंह और यूसुफ पठान जैसे खिलाड़ियों के सामने पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी, मिसबाह उल हक और कामरान अकमल उतरेंगे. इनका साथ देने के लिए भारत के पूर्व क्रिकेटर मुनाफ पटेल औल मुरली विजय भी मैदान पर उतर सकते हैं. इस मैच को भारत में लाइव देखा जा सकता है. 

ये भी पढ़ें: फ्लोरिडा में गरजा Yusuf Pathan का बल्ला, श्रीसंत और हरभजन की जमकर की कुटाई

आज रात 11.30 बजे न्यूयॉर्क वॉरियर्स और न्यू जर्सी लीजेंड्स के बीच यूएस मास्टर्स टी10 लीग का 9वां मुकाबला लॉडरहिल में खेला जाएगा. न्यूयॉर्क वॉरियर्स की टीम में तिलकरत्ने दिलशान, कामरान अकमल, मिस्बाह-उल-हक (कप्तान), शाहिद अफरीदी, अब्दुल रज्जाक, जेरोम टेलर, मुरली विजय और जोहान बोथा जैसे स्टार क्रिकेटर्स हैं तो न्यू जर्सी लीजेंड्स की टीम में जेसी राइडर, गौतम गंभीर यूसुफ पठान, एल्बी मोर्कल, आरपी सिंह, मोंटी पनेसर और युवराज सिंह शामिल हैं. 

भारत में कहां और कब देखें लाइव

इस मुकाबले को देखते हुए एक बार फिर फैंस पर भारत और पाकिस्तान वाला मैच का खुमार चढ़ने वाला है. भारत में इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव देखा जा सकता है. न्यूयॉर्क वॉरियर्स और न्यू जर्सी लीजेंड्स के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 11.30 बजे से शुरू होगा. 

न्यूयॉर्क वॉरियर्स की पूरी टीम

तिलकरत्ने दिलशान, कामरान अकमल (विकेटकीपर), रिचर्ड लेवी, मिस्बाह-उल-हक (कप्तान), शाहिद अफरीदी, उम्मेद आसिफ, जोनाथन कार्टर, अब्दुल रज्जाक, जेरोम टेलर, धम्मिका प्रसाद, सोहेल खान, विलियम पर्किन्स, मुरली विजय, कोडी चेट्टी, अब्दुर रहमान, मुनाफ पटेल, चमारा कपुगेदेरा और जोहान बोथा.

न्यू जर्सी लीजेंड्स की पूरी टीम

जेसी राइडर, गौतम गंभीर (कप्तान), नमन ओझा (विकेटकीपर), यूसुफ पठान, क्रिस्टोफर बार्नवेल, डेंज़ा हयात, बिपुल शर्मा, लियाम प्लंकेट, एल्बी मोर्कल, अभिमन्यु मिथुन, आरपी सिंह, मोंटी पनेसर, क्रेग मैकमिलन। युवराज सिंह, टिम एम्ब्रोज़, स्टुअर्ट बिन्नी और राजेश बिश्नोई.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement