Twitter
Advertisement
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Lok Sabha Elections 2024 : Congress ने जारी की 57 उम्मीदवारों की लिस्ट, अधीर रंजन को भी मिला टिकट

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए देश तैयार है. इंडिया ब्लॉक और NDA गठबंधन के नेता एक-दूसरे को अलग-अलग मुद्दों पर घेर रहे हैं. आइए जानते हैं चुनावी मौसम में राजनीति की हर हलचल, डीएनए हिंदी पर.

Latest News
Lok Sabha Elections 2024 : Congress ने जारी की 57 उम्मीदवारों की लिस्ट, अधीर रंजन को भी मिला टिकट

Sonia Gandhi, मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी. (तस्वीर-PTI)

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

Lok Sabha Election 2024 Updates: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हर राजनीतिक पार्टी ने अपनी कमर कस ली है. वाराणसी से लेकर वायनाड तक, दिग्गज नेताओं की तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं. पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन का दौर भी शुरू हो चुका है.

7 चरणों में होने वाले चुनाव के तहत 19 अप्रैल को पहली बार वोट पड़ेंगे. सातवां और अंतिम चरण 1 जून को है. 4 जून को नतीजे घोषित हो जाएंगे.

बीजेपी अपने बचे उम्मीदवारों के नामों का ऐलान जल्द कर सकती है. चाहे इंडिया ब्लॉक गठबंधन हो, या NDA गठबंधन सभी अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. आइए जानते हैं देश के चुनावी माहौल की हर अपडेट, डीएनए हिंदी पर.

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News
 पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

LIVE BLOG

  • 21 Mar 2024, 22:30 PM

    खड़गे के दामाद को इस सीट से मिला टिकट

    कर्नाटक की गुलबर्ग सीट से मल्लिकार्जुन खड़गे के दामाद राधा कृष्ण को प्रत्याशी घोषित किया गया है. डोड्डामनी एक बिजनेसमैन हैं और कई शिक्षण संस्थानों का प्रबंधन देखते हैं. उनका जन्म गुलबर्ग में ही हुआ है. बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव में गुलबर्गा सीट से चुनाव जीत चुके हैं. 2019 में उन्हें भाजपा नेता उमेश जाधव ने हरा दिया था. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 21 Mar 2024, 21:49 PM

    अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस ने उतारा महिला कैंडिडेट 

    कांग्रेस ने गुजरात की गांधीनगर सीट से अमित शाह के सामने सोनल पटेल को टिकट दिया है. इसके अलावा कोलकाता उत्तर से प्रदीप भट्टाचार्य, पुरुलिया से नेपाल महतो और महाराष्ट्र के सोलापुर से परिणीति शिंदे को कांग्रेस ने टिकट दिया है. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 21 Mar 2024, 21:27 PM

    Adhir Ranjan Chowdhury और खरगे के दामाद को टिकट

    कांग्रेस ने गुरुवार देर रात लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 57 उम्मीदवारों के नाम दिए गए हैं. सबसे खास बात है कि कांग्रेस ने अपने लोकसभा संसदीय दल के पूर्व प्रमुख अधीर रंजन चौधरी को भी टिकट दिया है, जिन्हें पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के कांग्रेस नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन से नाता तोड़ने का जिम्मेदार माना जा रहा था. ममता बनर्जी के कांग्रेस गठबंधन का हिस्सा होने के बावजूद अधीर रंजन लगातार उन पर मौखिक हमला कर रहे थे, जिसके बाद ममता की पार्टी TMC ने अकेले दम पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी थी. अधीर रंजन को कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की बेहरामपुर सीट से टिकट दिया है. इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के दामाद राधाकृष्णा को भी कांग्रेस ने कर्नाटक की गुरबर्गा लोकसभा सीट से उतारा है. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 21 Mar 2024, 18:21 PM

    BJP की तीसरी लिस्ट में तमिलनाडु की 9 सीटों पर उतारे गए उम्मीदवार

    भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है, जिसमें तमिलनाडु की 9 सीटों पर चुनाव लड़ने वालों के नाम घोषित किए गए हैं. भाजपा ने Lok Sabha Elections 2024 के लिए तमिलनाडु में चेन्नई दक्षिण सीट से पूर्व राज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन (Tamilisai Soundararajan) को टिकट दिया है, जबकि तमिलनाडु के पूर्व वरिष्ठ नेता के. अन्नामलाई को कोयंबटूर और एल. मुरुगन को नीलगिरी सीट से मौका मिला है. भाजपा अब तक तीन लिस्ट में 276 नाम घोषित कर चुकी है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 21 Mar 2024, 14:36 PM

    कांग्रेस का दिवालियापन नैतिक और बौद्धिक है, वित्तीय नहीं: जेपी



    भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बैंक खातों को 'फ्रीज' किए जाने के कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक हार की आशंका को देखते हुए उसका शीर्ष नेतृत्व भारतीय लोकतंत्र और संस्थाओं के खिलाफ जमकर भड़ास निकाल रहा है. 

    जेपी नड्डा ने कहा, 'कांग्रेस अपनी ‘अप्रासंगिकता’ का दोष अपनी सुविधा के अनुसार ‘वित्तीय परेशानियों’ पर मढ़ रही है जबकि वास्तव में उसका दिवालियापन नैतिक और बौद्धिक है, वित्तीय नहीं.'

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 21 Mar 2024, 13:30 PM

    आनंद शर्मा ने Kharge को लिखी चिट्ठी, 'जाति जनगणना से नहीं हटेगी बेरोजगारी'


    कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखा है. उन्होंने लिखा, 'मेरे विचार में, जाति जनगणना रामबाण नहीं हो सकती और न ही बेरोजगारी और प्रचलित असमानताओं का समाधान हो सकती है. मेरी राय में, इसे इंदिरा जी और राजीव जी की विरासत का अनादर है. यह गलत है.'

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 21 Mar 2024, 13:27 PM

    हमारी लड़ाई असुर शक्ति से: राहुल गांधी


    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, 'हमारी असुर शक्ति से लड़ाई हो रही है. नफरत भरी असुर शक्ति.'

     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 21 Mar 2024, 12:19 PM

    गया से चुनाव लड़ेंगे जीतन राम मांझी


    हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (सेक्युलर) गया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने ऐलान किया है.
      

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 21 Mar 2024, 12:18 PM

    कांग्रेस का बैंक अकाउंट नहीं, देश का लोकतंत्र हुआ है बैन: राहुल गांधी


    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, 'हम देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी हैं. हमारे बैंक अकाउंट्स को ही नहीं सीज किया गया है, देश का लोकतंत्र भी सीज हुआ है.'

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 21 Mar 2024, 12:17 PM

    यहां कोई लोकतंत्र नहीं, महीनों तक चुप हैं लोग, झूठ है सब: राहुल गांधी


    राहुल गांधी ने कहा कि यहां अजीब सी स्थिति है. यहां कोई लोकतंत्र नहीं है. हर संस्था चुप है. संविधान का दुरुपयोग हो रहा है, संस्थाएं मौन हैं. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 21 Mar 2024, 11:57 AM

    कांग्रेस के सारे बैंक अकाउंट्स बैन, यह संविधान का अपमान: राहुल गांधी


    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि एक महीने पहले कांग्रेस के सभी बैंक अकाउंट होल्ड कर दिए गए. चुनाव आयोग से लेकर कोर्ट तक चुप है. हर संस्था चुप है. आज हम रेलवे टिकट नहीं खरीद सकते हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 21 Mar 2024, 12:04 PM

    कांग्रेस को पंगु करना चाहती है BJP: सोनिया गांधी


    कांग्रेस की दिग्गज नेता सोनिया गांधी ने कहा, 'आज हम जो मुद्दा उठा रहे हैं वो बहुत गंभीर है. ये सिर्फ कांग्रेस पर असर नहीं डालता बल्कि डेमोक्रेसी पर असर करता है. PM कांग्रेस को पंगु बनाना चाहते हैं. हम अपना प्रयास कर रहे हैं चुनाव लड़ने के लिए. Electoral बांड से बीजेपी को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है. यह अभी तक नहीं देखा गया था और अलोकतांत्रिक है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 21 Mar 2024, 12:01 PM

    पैसे के अभाव में हम बराबरी से नहीं सकेंगे चुनाव: सोनिया गांधी


    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड को गैरकानूनी और असंवैधानिक कहा है, उसी की मदद से मौजूदा सत्ताधारी दल ने हज़ारों करोड़ रुपए अपने अकाउंट में भर लिया है और दूसरी तरफ मुख्य विपक्षी दल का बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिया गया है, जिससे हम पैसे के अभाव से बराबरी से चुनाव न लड़ पाएं.'

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 21 Mar 2024, 9:32 AM

    BJP CEC की आज होगी तीसरी बैठक


    बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की तीसरी बैठक आज होने वाली है. यूपी, महाराष्ट्र, बिहार, ओडिशा, गुजरात और अन्य राज्यों के बाकी बीजेपी उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगेगी.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 21 Mar 2024, 9:34 AM

    चुनाव आयोग की स्वतंत्र छवि को पहुंचा नुकसान: कांग्रेस


    दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. लोकतंत्र के लिए यह जरूरी है कि चुनाव निष्पक्ष तरीके से कराए जाएं और सभी राजनीतिक दलों को समान अवसर मुहैया कराए जाएं. ऐसा नहीं होना चाहिए कि ईडी, I-T और अन्य स्वायत्त निकायों को नियंत्रित किया जाता है. पिछले कुछ दिनों में, SC के हस्तक्षेप के बाद, चुनावी बांड के बारे में जो तथ्य सामने आए हैं, उन्होंने देश की छवि को नुकसान पहुंचाया है.'

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 21 Mar 2024, 9:33 AM

    BJP-JDS के बीच आज सीट शेयरिंग पर हो सकती है डील


    भाजपा कर्नाटक में जद(एस) के साथ सीट बंटवारे की घोषणा कर सकती है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 21 Mar 2024, 9:31 AM

    आज आ सकती है कांग्रेस की नई कैंडीडेट लिस्ट, इन राज्यों पर होगा फैसला


    कांग्रेस CEC की आज अहम बैठक होने वाली है. कांग्रेस बची हुई सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 21 Mar 2024, 8:47 AM

    महाराष्ट्र में MVA की अहम बैठक, सीट शेयरिंग पर लगेगी मुहर


    महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन की अहम बैठक होने वाली है. सुबह 10 बजे एनसीपी, शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस की अहम बैठक होने वाली है. शिवसेना 20 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है, वहीं कांग्रेस 9 सीटों पर अपना दावा ठोक सकती है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 21 Mar 2024, 8:06 AM

    जनसंपर्क के लिए घर-घर जाएंगे माणिक साहा


    त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा ने लोकसभा चुनाव से पहले गोलाघाटी निर्वाचन क्षेत्र के कंचनमाला ग्राम पंचायत में घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 21 Mar 2024, 6:48 AM

    नामांकन से पहले केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कराई पूजा


    केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह उधमपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने नामांकन दाखिल करने से पहले पूजा कराई है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 21 Mar 2024, 6:47 AM

    गोवा में क्या है BJP की तैयारियां? आशीष सूद ने बताया प्लान
    गोवा बीजेपी लोकसभा चुनाव प्रभारी आशीष सूद ने कहा, 'हम जनता के बीच जाकर अपनी उपलब्धियां बता रहे हैं. मैं विश्वास से कहता हूं कि कांग्रेस गोवा में दोनों सीट पर अपना उम्मीदवार नहीं खड़ा कर पाएगी..कांग्रेस को सीटों पर लड़ाने के लिए उपयुक्त उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं.'

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 21 Mar 2024, 6:46 AM

    'चुनाव लड़ने से कतरा रहे हैं कांग्रेस के दिग्गज नेता'


    उत्तराखंड के हरिद्वार से भाजपा उम्मीदवार त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा, 'मैं सिर्फ अपना काम कर रहा हूं और लोगों से मिल रहा हूं. कांग्रेस की हालत इस समय यह हो गई है कि कोई हरिद्वार से चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं है.'

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 21 Mar 2024, 6:44 AM

    'राहुल गांधी ने जहां की पद यात्रा, वहीं लोगों ने छोड़ी कांग्रेस'


    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सीधी की एक जनसभा में कहा, 'कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता राज्य की 29 सीटों में से किसी पर भी चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है. कांग्रेस के एक नेता ने पदयात्रा तो की, लेकिन वो जहां-जहां गए वहां उनकी पार्टी के नेताओं ने कांग्रेस छोड़ दी.'

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 21 Mar 2024, 6:41 AM

    'शक्ति' पर बोलकर बुरे फंसे राहुल गांधी



    राहुल गांधी अपने शक्ति बयान पर बुरी तरह घिर गए हैं. 20 मार्च को बीजेपी ने उनके खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की है. बीजेपी ने कहा है कि राहुल गांधी माफी मांगे. 

    केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता हरदीप सिंह पुरी ने चुनाव आयोग में शिकायत करने के बाद कहा, 'मैंने राहुल गांधी का पूरा बयान पढ़ा. आप हिंदुओं की भावनाओं आहत कर रहे हैं. ऐसी बात बोलना शर्मनाक है.' अब राहुल गांधी के खिलाफ हर जनसभा में बीजेपी नेता शक्ति को लेकर आलोचना कर रहे हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement