Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

NEET UG 2024: ये रहा Dress Code, इन चीजों के साथ Exam Hall में नहीं मिलेगी Entry

अगर आप NEET UG 2024 में शामिल हो रहे हैं तो जानें आपको कैसे कपड़े पहनकर एग्जाम सेंटर में जाना होगा, इन चीजों को अपने आप भूलकर भी न ले जाएं...

Latest News
article-main

NEET UG 2024

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

NEET UG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA 5 मई को नेशनल एंट्रेस कम एलिजिबिलटी टेस्ट अंडरग्रेजुएट 2024 (NEET UG 2024) देशभर के एग्जाम सेंटर्स में आयोजित कराएगा. जो स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं उन्हें NTA द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करना होगा. अगर आपने इन नियमों को नहीं माना तो आपको परीक्षा देने से रोका जा सकता है.

नीचे हम उन चीजों की लिस्ट आपको दे रहे हैं जिसे आप एग्जाम सेंटर में लेकर जा सकते हैं और जानें कि चीजों को आप परीक्षा हॉल में लेकर नहीं जा सकते.
- भारी और लंबी बाह वाले कपड़े पहनकर आप परीक्षा हॉल में नहीं जा पाएंगे.
- जूतों की इजाजत नहीं है, सिर्फ स्लिपर्स और कम हील के सैंडल्स पहनकर ही आप परीक्षा देने बैठ सकते हैं.


यह भी पढ़ें- कोई पढ़ाई तो कोई खेल में है आगे, भारत के 5 सबसे Intelligent बच्चों से मिलिए



किन चीजों को आप परीक्षा हॉल में लेकर नहीं जा सकते-
-  इंस्ट्रूमेंट्स
- पेंसिल बॉक्स या जियोमेट्री बॉक्स
- हैंडबैग या पर्स
- किसी तरह का पेपर, स्टेशनरी, ऐसी चीज जिस पर कोई टेक्स्ट लिखा या छपा हो
- खाने का सामान केवल डायबिटिक स्टूडेंट्स को एग्जाम हॉल में पहले से एनटीए को जानकारी देने के बाद शुगर टैबलेट और फल जैसे केला, सेब, संतरा और पारदर्शी वॉटर बॉटल ले जाने की इजाजत होगी. लेकिन उन्हें पैक्ड फूड्स जैसे चॉकलेट, टॉफी या सैंडविच ले जाने की इजाजत नहीं होगी.
- पानी
- मोबाइल फोन, ईयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, कैलकुलेटर, डॉक्युमेंट, स्लाइड रूल्स, लॉग टेबल्स, कैमरा, टेप रिकॉर्डर, इलेक्ट्रॉनिक वॉच, कोई मेटेलिक सामान

 


यह भी पढ़ें- अगले साल से दो बार होंगे CBSE Board के एग्जाम? जानें सरकार का प्लान


किन चीजों को आप परीक्षा हॉल में लेकर जा सकते हैं-
– NEET UG admit card जिसपर पासपोर्ट साइज फोटो चिपकी हुई हो.
-अटेंडेंस शीट पर चिपकाने के लिए अपने साथ एक पासपोर्ट साइज की फोटो लेकर जाएं
- वैलिड आइडेंटिटी प्रूफ
- सफेद बैकग्राउंड वाले एक पोस्टकार्ड साइज(4X6) की रंगीन फोटो चिपकी हुई प्रोफॉर्मा, जिसे आपने एडमिट कार्ड के साथ डाउनलोड किया है. इसे आपको एग्जाम सेंटर में मौजूद निरीक्षक को देना होगा.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement