Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

U19 World Cup 2024: लगातार 5वां मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, अब इस टीम से भिड़ंत

U19 World Cup 2024: टीम इंडिया ने शुक्रवार को खेले गए सुपर सिक्स के मुकाबले में नेपाल को 132 रन से रौंदकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

Latest News
article-main

अंडर 19 वर्ल्डकप 2024

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर 19 वर्ल्डकप 2024 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने जगह बना ली है. शुक्रवार को खेले गए सुपर सिक्स के मुकाबले में नेपाल को 132 रन से रौंदने के बाद भारतीय टीम ने यह कारनामा किया. अब तक की सबसे ज्यादा बार अंडर 19 वर्ल्डकप का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम अब मंगलवार, 6 फरवरी को सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका का सामना करेगी. सुपर सिक्स के पहले मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 214 रनों से रौंद डाला था और फिर आज नेपाल को 132 रनों से शिकस्त देकर अंतिम चार का टिकट हासिल कर लिया. इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 297 रन बनाए. जवाब में नेपाल सिर्फ 165 रन बना सकी और 132 रन से मैच हार गई. 

ये भी पढ़ें: डेब्यू टेस्ट में बिना दबाव के कैसे खेले रजत पाटीदार? खुद ने किया खुलासा

टीम इंडिया की ओर से कप्तान उदय सहारन ने शतकीय पारी खेली तो सचिन दास ने 116 रन बनाए. अब तक इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान को नीचे बल्लेबाजी करने का मौका मिला और वह 9 रन बनाकर नाबाद रहे. नेपाल की ओर से गुलशन झा ने 3 विकेट चटकाए. वहीं जब टीम 298 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो कप्तान देव खानल ने सबसे ज्यादा 33 रन की पारी खेली. भारत की ओर से सौमी पांडे ने 10 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट हासिल किए तो अर्षिन कुलकर्णी ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए. 

भारतीय टीम की लगातार 5वीं जीत

अंडर 19 टीम इंडिया ने पहले ही मुकाबले में बांग्लादेश को 84 रनों से हराया था. दूसरे मुकाबले में आयरलैंड को 201 रनों से मात दी. तीसरे मुकाबले में टीम बदली लेकिल हार का अंतर वही रहा और यूएसए को भी 201 रन से मात देकर सुपर सिक्स में जगह बनाई. अगले दौर में टीम इंडिया का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड से हुआ और उन्होंने यहां भी 214 रन से जीत हासिल की. बांग्लादेश और आयरलैंड को भारतीय टीम पहले ही हरा चुकी थी तो सुपर सिक्स में टीम इंडिया से पहले मैच के बाद ही 6 अंक हो गए. नेपाल को हराते ही टीम इंडिया ने सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया. 

छठे खिताब की ओर भारतीय अंडर 19 टीम

भारत ने साल 2000 में पहली बार इस टूर्नामेंट को जीता था. उसके बाद से अब तक टीम इंडिया 5 खिताब अपने नाम कर चुकी है. ऑस्ट्रेलिया ने 3 बार अंडर 19 वर्ल्डकप का खिताब जीता है. भारतीय टीम ने 2000 के बाद से 2008, 2012, 2018 और 2022 में यह खिताब जीता. पहली बार अंडर 19 वर्ल्डकप टूर्नामेंट 1988 में खेला गया, जिसके फाइनल में पाकिस्तान को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने पहला खिताब जीता. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement