Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Lok Sabha Elections 2024: 'ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे केजरीवाल ने ठगा नहीं' Shivraj Chouhan ने Arvind Kejriwal को मारा ताना

Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हिंदी फिल्म के गाने की तर्ज पर पैरोडी करते हुए भी अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है.

Latest News
Lok Sabha Elections 2024: 'ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे केजरीवाल ने ठगा नहीं' Shivraj Chouhan ने Arvind Kejriwal को मारा ताना
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के अंदर चल रहे घमासान को लेकर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा है. स्वाति मालीवाल केस (Swati Maliwal Case) को लेकर बुधवार को वरिष्ठ भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा, 'अब तक कोई सगा नहीं, जिसको केजरीवाल ने ठगा नहीं.' चौहान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के मामले में चुप्पी साधने के लिए हिंदी फिल्म के गाने की पैरोडी करते हुए सवाल भी पूछा है. चौहान ने कहा,'चुप-चुप बैठे हो, जरूर कोई बात है. घोटाले की चाबी क्या बिभव (केजरीवाल के पीए) के पास है?'


यह भी पढ़ें- 'AAP नेताओं पर मेरे लिए गंदी बातें और फोटो लीक करने का दबाव', स्वाति मालीवाल का दावा 


'केजरीवाल करप्शन लाल ही नहीं नटवरलाल भी है'

शिवराज सिंह चौहान ने कहा,'केजरीवाल केवल करप्शन लाल (भ्रष्ट) ही नहीं है, बल्कि नटवरलाल भी है. जो दूसरों से धोखाधड़ी करे, वो ठग होता है, लेकिन जो अपनों को धोखा दे, वो 'महा ठग' होता है. उन्होंने (केजरीवाल ने) किसे नहीं ठगा, चाहे अन्ना हजारे हों, प्रशांत भूषण या शाजिया इल्मी हों. नेताओं की पूरी एक कतार है, जिन्हें केजरीवाल ने ठगा है.' चौहान ने कहा,' केजरीवाल ने पूर्व AAP नेता कुमार विश्वास और योगेंद्र यादव के साथ क्या किया? बहुत सारे अन्य नेता हैं, जिन्हें केजरीवाल ने टॉर्चर किया और साइडलाइन कर दिया. अब आप सांसद स्वाति मालीवाल की बारी है.


यह भी पढ़ें- Viral Video में पोलिंग बूथ पर EVM तोड़ते दिखे विधायक, EC बोला- बख्शा नहीं जाएगा   


'स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर चुप क्यों बैठे हो?'

लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश से भाजपा उम्मीदवार चौहान ने कहा,' मैं केजरीवाल से बस ये पूछना चाहता हूं कि वे स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर क्यों नहीं बोल रहे हैं, चुप क्यों बैठे हैं? संजय सिंह ने कहा था कि कुछ गलत हुआ है और कड़ी कार्रवाई होगी, लेकिन केजरीवाल अपने पीए पर क्यों नहीं बोल रहे हैं?' इसके बाद चौहान ने पैरोडीनुमा अंदाज में कहा,'चुप चुप बैठे हो जरूर कोई बात है, घोटाले की चाबी क्या बिभव के पास है?'


यह भी पढ़ें- Maharashtra News: भवाली बांध में 4 नाबालिग समेत 5 लोग डूबे, उजानी बांध में नाव पलटने से 6 लापता, 12 घंटे से चल रहा रेस्क्यू  


'महिला की बेइज्जती की, लोग सहन नहीं करेंगे'

शिवराज सिंह चौहान ने कहा,'आपने (केजरीवाल) एक महिला की बेइज्जती की है और लोग इसे सहन नहीं करेंगे. यह वो धरती है, जहां एक द्रौपदी जी का अपमान हुआ था और पूरा महाभारत हो गया.' चौहान ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर भी अपने बेटे राहुल गांधी को रायबरेली से टिकट देने को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा,'उन्होंने (सोनिया गांधी) किसी पर यकीन नहीं किया, बल्कि उसे (राहुल गांधी) रायबरेली पर थोप दिया. पहले उन्होंने उसे कांग्रेस पर थोपा और पार्टी हारती चली गई. फिर उन्होंने उसे अमेठी पर थोपा, लेकिन राहुल वहां भी हार गए और अब उन्हें रायबरेली पर थोप दिया गया है. वह रायबरेली में भी हारेंगे. वे (गांधी परिवार) भारतीयों, यहां की संस्कृति और परंपराओं को नहीं जानते हैं. वे शाही परिवार हैं, जो केवल अपने परिवार के बारे में सोचता है और उसे जनता से कोई मतलब नहीं होता.'

(With ANI Inputs)


यह भी पढ़ें- Noida के हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, इन्वर्टर की 25 दिन पुरानी बैटरी के कारण हुआ हादसा


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

 

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement