Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 20 में से 5 सीटें VIP, इन दिग्गजों का भविष्य दांव पर

Chhattisgarh Election 2023 Voting: छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. इनमें पहले चरण में आज यानी 7 अक्टूबर को 20 सीटों पर मतदान हो रहा है. इसके बाद दूसरे चरण में 70 सीटों पर 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 20 में से 5 सीटें VIP, इन दिग्गजों का भविष्य दांव पर

बीजेपी रमन सिंह और कांग्रेस दीपक बैज (फाइल फोटो)

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: छत्तीसगढ़ और मिजोरम में आज मतदान हो रहा है. पहले चरण में  छतीसगढ़ की 20 सीटों पर और मिजोरम की सभी 40 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में जहां आज यानी 7 अक्टूबर को मतदान हो रहा है, उनमें कई सीटें नक्सल प्रभावित बस्तल जिले में हैं. जिन 20 सीटों पर आज मतदान हो रहा है उनमें से 19 पर कांग्रेस का कब्जा है. पहले चरण में सत्ताधारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज समेत कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला आज EVM में बंद होने वाला है. इस बार चुनाव में कौन-कौन से VIP कैंडिडेट हैं और किन दिग्गजों के बीच टक्कर हैं आइये जानते हैं.

पहले चरण की इन VIP सीटों पर सबकी नजर
छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 20 में से 5 सीटें ऐसी हैं जहां दिग्गज मैदान में हैं. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता रमन सिंह राजनांदगांव विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज चित्रकूट से मैदान में हैं. कवर्धा सीट पर मौजूदा भूपेश बघेल सरकार में मंत्री मोहम्मद अकबर, कोंडागांव सीट से बीजेपी की लता उसेंडी चुनाव लड़ रही हैं. उनके सामने कांग्रेस ने मंत्री मोहन मरकाम को मैदान में उतारा है. इनके अलावा मंत्री कवासी लखमा (कोंटा), छविंद्र कर्मा (दंतेवाड़ा) पूर्व मंत्री लता उसेंडी (कोंडागांव सीट), विक्रम उसेंडी (अंतागढ़) केदार कश्यप (नारायणपुर) और महेश गागड़ा बीजापुर से चुनाव लड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Live: छत्तीसगढ़ में वोटिंग के दौरान ब्लास्ट, एक जवान घायल

छत्तसीगढ़ में इन 20 सीटों पर वोटिंग
छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. इनमें पहले चरण में आज यानी 7 अक्टूबर को 20 सीटों पर मतदान हो रहा है. इसके बाद दूसरे चरण में 70 सीटों पर 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. आइये जानते कौन-कौनसी सीटें हैं.

  • कबीर धाम जिले की पंडारिया सीट
  • राजनांदगांव
  • कवर्धा विधानसभा सीट 
  • राजनांदगांव की खैरागढ़
  • डोंगारगढ़ (एससी)
  • डोंगरागांव
  • खूजी और मोहला-मानपुर (एसटी)
  • कांकेर की 3 सीटें अनतागढ़ (एसटी), भानुप्रतापपुर (एसटी) और कांकेर (एसटी).
  • कोंडागांव की केशकल (एसटी), कोंडागांव (एसटी), नारायणपुर की नारायणपुर (एसटी).
  • बस्तर (एसटी)
  • जगदलपुर 
  • चित्रकोट (एसटी)
  • दंतेवाड़ा की दंतेवाड़ा (एसटी)
  • बीजापुर की बीजापुर (एसटी)
  • सुकमा जिले की कोंटा (एसटी) सीट पर मतदान हो रहा है.

कांग्रेस-BJP के बीच मुकाबला
छत्तीसगढ़ में मुख्य रूप से कांग्रेस और बीजेपी के बीच टक्कर है. यहां 2018 में कांग्रेस ने बीजेपी की रमन सिंह सरकार को हराकर सरकार बनाई थी. कांग्रेस ने 68 सीटें जीती थीं. राज्य में 15 साल से बीजेपी सत्ता पर काबिज थी. 90 सदस्यीय वाली विधानसभा में 39 सीटें आरक्षित हैं. इनमें 29 अनुसूचित जनजाति (एसटी) और 10 अनुसूचित जाति (एससी) के लिए हैं. 51 सीट सामान्य है. प्रदेश में कुल आबादी में 32 फीसदी आदिवासी वर्ग यानी की अनुसूचित जनजाति से आते है. 13 फीसदी एससी और 47 फीसदी आबादी ओबीसी वर्ग से है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement