Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

World Diabetes Day: ब्लड में शुगर बढ़ने का खतरनाक संकेत है पैर और चेहरे पर सूजन, डायबिटीज के इन संकेतों को डॉक्टर से जान लें

आज विश्व डायबिटीज डे है. आप कैसे कुछ लक्षणों को पहचान कर आप इस बीमारी की जटिलताओं से बच सकते हैं और लंबा जीवन जी सकते हैं.

Latest News
article-main

ब्लड में शुगर बढ़ने का खतरनाक संकेत है पैर और चेहरे सूजन

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

    डीएनए हिंदीः Diabetes Management: डायबिटीज एक गंभीर मेटाबॉलिक बीमारी (Metabolic Disease) है. एक अनुमान के मुताबिक भारत में करीब 7 करोड़ लोग इस बीमारी की चपेट में हैं.

    डायबिटीज को आधुनिक जीवन के 7 पापों का नतीजा माना जा सकता है, जिसमें आरामतलब जीवनशैली, नींद की कमी, ज्यादा मात्रा में नमक- चीनी का सेवन, स्मोकिंग और शराब सेवन, डायबिटीज और इसकी जटिलताओं को बढ़ाने के लिए जिम्मेदार माने जाते हैं. ये सारी चीजें मिलकर शरीर की ग्लूकोज पचाने (Glucose Metabolism) की क्षमता को प्रभावित करते हैं. इसकी वजह से किडनी (Nephropathy) और नर्व्स डैमेज (Neuropathy) का खतरा बढ़ जाता है. 

    High Sugar Remedy:  ब्लड शुगर हाई होते ही तुरंत चबा लें ये पत्ती, इंसुलिन हो जाएगा एक्टिवेट

    दिल्ली के डायबेटोलॉजिस्ट (Diabetologist) डॉ. अशोक झिंगन (Dr. Ashok Jhingan) के मुताबिक डायबिटीज के लक्षणों (Symptoms) का समय रहते पता चलने से इस बीमारी की जटिलताओं को दूर किया जा सकता है. इसके लिए शारीरिक परीक्षण और कुछ टेस्ट जैसे कि ग्लूकोज मॉनिटरिंग, ब्लड, यूरिन और अन्य टेस्ट कराना जरूरी है. उन्होंने कहा कि लोगों को डायबिटीज के तमाम संकेतों और लक्षणों के प्रति सचेत रहने की जरूरत है. 

     

    ये लक्षण नजर आएं तो समझें कि किडनी पर पड़ रहा है असर

    • चेहरे, बांह और पैरों में सूजन
    • हाई बीपी
    • खून में पोटैशियम की ज्यादा मात्रा
    • फेफड़ों में फ्लुइड (पल्मोनरी इडिमा)
    • दिल की बीमारी, जिससे स्ट्रोक का रहता है खतरा
    • डायलिसिस या किडनी ट्रांसप्लांट की नौबत

     ब्लड शुगर की सटीक जानकारी के लिए ये 5 टेस्ट हैं जरूरी, डायबिटीज को बिगड़ने से रोकें   

    ये हैं नर्व संबंधी संकेत

    • लो बीपी (हाइपोग्लाइसीमिया) के प्रति जागरूकता का अभाव
    • डायबिटिक पांव, जो अंगूठे, पंजे या पैर गंवाने की नौबत
    • मूत्र नली का संक्रमण और पेशाब पर काबू खो बैठना
    • बीपी में तीव्र गिरावट
    • पाचन में समस्या
    • यौन निष्क्रियता

    कैसे बढ़ाएं जागरूकता

    डायबिटीज के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हेल्थकेयर प्रदाताओं और मरीजों के बीच ज्यादा से ज्यादा संवाद होने की जरूरत है. उनमें डायबिटीज मैनेजमेंट को लेकर व्यक्तिगत तौर पर ध्यान देने, स्वस्थ खानपान और शारीरिक गतिविधियों, ब्लड शुगर की नियमित मॉनिटरिंग, अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को घटाने, डायबिटीज के भावुक पक्ष से उबारने, और संपूर्ण सेहत और गुणवत्तापरक जीवनशैली अपनाने पर फोकस कराना जरूरी है.

    (Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 


    देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

     

    Advertisement

    Live tv

    Advertisement

    पसंदीदा वीडियो

    Advertisement