Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Filmfare OTT Awards 2023: Jubilee ने मारी बाजी, इन सितारों का रहा जलवा, यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

Filmfare OTT Awards 2023: हाल ही में फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2023 का आयोजन किया गया जिसमें कई सितारों ने शिरकत की. यहां देखें किसके सिर जीत का ताज सजा है.

Latest News
article-main

Filmfare OTT Awards 2023

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: भारत में पिछले कुछ सालों में ओटीटी का क्रेज काफी बढ़ा है. इस कड़ी में फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2023 (Filmfare OTT Awards 2023) का आयोजन को मुंबई में किया गया. इस अवार्ड्स समारोह में तमाम वेब सीरीज और फिल्मों ने बाजी मारी है. ओटीटी सितारों के अलावा बॉलीवुड के कुछ दिग्गज सितारे भी स्टार नाइट (Filmfare OTT Awards 2023 star night) की रौनक बढ़ाते हुए दिखे. यहां देखें विनर्स की लिस्ट.

इन वेब सीरीज के सिर सजा ताज 

  • अभिषेक बनर्जी को कॉमेडी सीरीज के लिए बेस्ट एक्टर (मेल) का अवॉर्ड मिला. उन्हें The Great Weddings Of Munnes वेब सीरीज के लिए ये अवॉर्ड मिला. इसे Jio Cinema पर देख सकते हैं.
     
  • मानवी गागरू को कॉमेडी में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. उन्हें  द वायरल फीवर की सीरीज Tripling Season 3 के लिए सम्मानित किया गया.
     
  • जुबली के सिर सजा ताज: इस सीरीज ने कई अवॉर्ड अपने नाम किए जिसमें बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन, बेस्ट एडिटिंग, बेस्ट सिनेमेटोग्राफी, बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन, बेस्ट VFX, बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक, बेस्ट ओरिजिनल साउंडट्रेक, बेस्ट साउंड डिजाइन शामिल है.
     
  • कोहरा सीरीज को बेस्ट ओरिजिनल स्टोरी और बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले के लिए अवॉर्ड मिला.

इन फिल्मों को मिला अवॉर्ड

  • फिल्म सिर्फ एक बंदा काफी है को बेस्ट स्टारी

  • मोनिका, ओ माय डार्लिंग फिल्म को बेस्ट सिनेमेटोग्राफी

  • बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन फिल्म डार्लिंग को मिला 

  • फिल्म डार्लिंग को बेस्ट साउंड डिजाइन का अवॉर्ड मिला

  • बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक का अवॉर्ड फिल्म ओ माय डार्लिंग को मिला

  • फिल्म फिर कभी के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मानव कौल को मिला

  • फिल्म जहान के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मृणाल ठाकुर को मिला

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement