Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Twitter पर हेट कंटेंट और फेक न्यूज को लेकर एलन मस्क सख्त, जारी की नई पॉलिसी

Twitter New Policy: एलन मस्क ने कहा, 'ट्विटर की नई पॉलिसी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है लेकिन नेगेटिव, हेट पोस्ट को अब स्वीकार नहीं किया जाएगा.'

Twitter पर हेट कंटेंट और फेक न्यूज को लेकर एलन मस्क सख्त, जारी की नई पॉलिसी

ट्विटर पर हेट स्पीच के मामले बढ़े

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने जब से कंपनी की कमान संभाली है वह हर दिन नए-नए बदलाव करते दिख रहे हैं. फिर चाहे वो ब्लू टिक को पेड करना हो या फिर फर्जी अकाउंट को बैन.  अब एलन मस्क एक नई पॉलिसी लेकर आए हैं. यह पॉलिसी हेट कंटेंट और फेक न्यूज को लेकर बनाई गई है. इसके तहत अगर अब किसी ने ट्विटर (Twitter) पर नेगेटिव या भड़काऊ पोस्ट किया तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. मस्क ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

एलन मस्क ट्वीट कर बताया, 'ट्विटर की नई पॉलिसी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है, लेकिन पहुंच की स्वतंत्रता नहीं है. नेगेटिव, हेट पोस्ट को अब स्वीकार नहीं किया जाएगा. पोस्ट को डिमोनेटाइज कर दिया जाएगा. ट्विटर पर कोई विज्ञापन या अन्य रेवेन्यू का साधन उपलब्ध नहीं होगा. जब तक आप इसे विशेष रूप से नहीं खोजेंगे, आपको ट्वीट नहीं मिलेगा, जो बाकी इंटरनेट से अलग नहीं है.'

ट्विटर के दफ्तर बंद
बता दें कि एलन मस्क ट्विटर में लगातार बदलाव कर रहे हैं. इसी के चलते गुरुवार को मस्क ने अगले हफ्ते तक ट्विटर के दफ्तरों को बंद करने का ऐलान किया था. ट्विटर की ओर से एक मैसेज भेजा गया था, जिसमें कहा गया है कि ट्विटर के दफ्तरों को फिलहाल बंद किया जा रहा है और 21 नंवबर को फिर से खोले जाएंगे. हालांकि, कंपनी ने यह कदम क्यों उठाया है इसके बारे में जाकारी नहीं दी. 

Elon Musk ने बदल दिए Twitter के कई नियम, प्राइवेसी और सेफ्टी पर ज्यादा जोर

'Twitter के भविष्य को लेकर मुझे चिंता नहीं'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्वीटर के दफ्तरों को बंद करने के ऐलान के बाद कर्मचारियों ने इस्तीफा देना शुरू कर दिया है. एलन मस्क के 'हार्डकोर वर्क' अल्टीमेटम के बाद सैंकड़ों कर्मचारियों ने अपना इस्तीफा दे दिया. इस पर एलन मस्क ने कहा है कि सोशल मीडिया कंपनी के भविष्य को लेकर वह बहुत ज्यादा चिंतित नहीं हैं क्योंकि सर्वश्रेष्ठ लोग कंपनी के साथ हैं. दरसअल मस्क ने जो समयसीमा दी थी उसका पालन करते हुए सैकड़ों कर्मचारी कंपनी छोड़ चुके हैं. ट्विटर ने संदेश भेजकर कर्मचारियों से कहा था कि अगले कुछ दिन के लिए वह कार्यालय भवनों को बंद कर रही है. जिसके बाद अनेक कर्मचारियों ने कंपनी छोड़ दी थी.

Twitter Blue Tick: फिर शुरू होगी ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सर्विस, एलन मस्क ने तारीख का किया ऐलान

ट्विटर के एख यूजर ने ट्वीट करके मस्क से पूछा था ‘‘लोगों का कहना है कि ट्विटर बंद होने वाला है, इसका क्या मतलब है.’ इसके जवाब में मस्क ने ट्वीट किया, ‘‘सर्वश्रेष्ठ लोग ट्विटर में रूक रहे हैं. मुझे खास चिंता नहीं है.’ 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement