Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

'जमानत दो, हमें हनीमून पर जाना है,' जब जज ने जमानत मांगने पर कैदी को किया ट्रोल

आमतौर पर कोर्ट-कचहरी का माहौल बेहद तनावपूर्ण होता है लेकिन कभी-कभी कोर्टरूम में भी लोग ठहाके लगा लेते हैं. ये वीडियो देखकर आपको भी एहसास हो जाएगा.

Latest News
'जमानत दो, हमें हनीमून पर जाना है,' जब जज ने जमानत मांगने पर कैदी को किया ट्रोल

प्रतीकात्मक तस्वीर.

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

मध्य प्रदेश के हाई कोर्ट में जस्टिस रोहित आर्य की कोर्ट में एक कैदी की जमानत याचिका पर हुई सुनवाई इन दिनों सुर्खियों में हैं. कोर्ट की सुनवाई चल रही थी तभी जस्टिस ने कैदी की जमानत याचिका पर तंज कसा. कैदी ने कई बार शादी के ग्राउंड पर 
जमानत याचिका दायर की थी.

जस्टिस रोहित आर्य ने कुछ ऐसा कहा जिसके बाद पूरी अदालत ने ठहाके लगाए. उन्होंने कहा, 'ये गजब के कोहिनूर हीरा हैं. ये डिमांड में हैं. पहले सजा काटो फिर शादी करना. बाद में कहोगे जमानत दे दो हमें हनीमून पर जाना है.'


इसे भी पढ़ें- Farmers Protest 2024: मिलिए नवदीप जलबेड़ा से, जो किसान आंदोलन में ले आए पोकलेन मशीन, पहले भी रहे हैं चर्चा में


 

केस की सुनवाई के दौरान जस्टिस आर्य ने कहा, 'जो आदमी जेल में है उसकी शादी होनी है. कितने होनहार पुत्र है. जेल में सजा भुगत रहे हैं इन्हें शादी का न्योता भी मिल गया. कभी सुने हो ऐसा बंदी जेल में हो शादी करने का न्योता मिला हो. पहले ही जमानत मिल गई है मैरिज के ग्राउंड पर.'

वकील ने कहा कि मैं पहली बार आया हूं इस केस में. उन्होंने कहा कि तुम्हारे जैसे दो आ चुके होंगे इस केस में.


यह भी पढ़ें- Farmers Protest: लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले दागे, हरियाणा में किसानों और पुलिस के बीच टकराव


जस्टिस रोहित आर्य की अदालत ने कैदी को जमानत देने से मना कर दिया. कोर्ट केस की सुनवाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग कैदी की मांग पर लोटपोट हो रहे हैं. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement