Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Viral News: 46 साल बाद लौटाई गई किताब, लाइब्रेरी ने फेसबुक पर कहा थैंक्यू

लाइब्रेरी इस बात को लेकर खुश थी कि कम से कम शख्स ने 4 दशक बाद इस किताब को लौटा दिया.

Viral News: 46 साल बाद लौटाई गई किताब, लाइब्रेरी ने फेसबुक पर कहा थैंक्यू
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर एक खबर बहुत वायरल हो रही है. घटना अमेरिका की है यहां एक शख्स ने लाइब्रेरी की एक किताब करीब 46 साल बाद वापस की. किताब की वापसी होते ही यह खबर इंटरनेट पर वायरल हो रही है. दरअसल किताब इतने साल बाद वापस आई कि इस पर चुटकी लेते हुए ओवासो लाइब्रेरी ने किताब लौटाने वाले को एक थैंक्यू नोट लिखा. साथ ही किताब की तस्वीर और टोकन नंबर की तस्वीर शेयर की. टोकन में आप देख सकते हैं कि यह किताब साल 1976 में इशू करवाई गई थी.

अमेरिका के ओक्लाहोमा की इस लाइब्रेरी ने एनी एनी नामक की इस किताब की फोटो शेयर की और लौटाने वाले शख्स को धन्यवाद दिया कि उसने कम से कम 4 दशक बाद किताब लौटा दी. ओवासो लाइब्रेरी ने किताब के पीछे उस कार्ड की एक तस्वीर भी शेयर की. इसके हिसाब से इस किसाब को 8 सितंबर 1976 को लौटाया जाना था.

यह भी पढ़ें: Man beheaded wife: जलन में पति ने काट दिया पत्नी का सिर, बोरे में लेकर हुआ फरार  

साफ है कि कोई शख्स इस किताब को वापस करना भूल गया होगा. जब ज्यादा समय हुआ होगा तो फाइन न भरना पड़े इसलिए किताब लौटाने ही नहीं गया. फिलहाल लाइब्रेरी ने जानकारी दी है कि इस तरह के कोई भी ग्राहक उनकी किताबों को वापस लौटा सकते हैं क्योंकि उनकी ओर से ऐसा कोई भी फाइन नहीं लगाया जाता है.

यह भी पढ़ें: सुबह, दोपहर, शाम मैगी ही बनाती थी पत्नी, पति ने दिया तलाक

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement