Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

कर्नाटक के CM का आदेश, अब वन अधिकारियों को हर महीने जंगल में गुजारने होंगे 15 दिन

बसवराज बोम्मई ने कहा, 'अधिकारी अपने कार्यालयों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. जंगलों में जाएं और महीने में 15 दिन वहां रहें. इससे विभाग के अन्य कर्मियों का मनोबल बढ़ेगा.'

कर्नाटक के CM का आदेश, अब वन अधिकारियों को हर महीने जंगल में गुजारने होंगे 15 दिन

कर्नाटक के cm बसवराज बोम्मई

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने शनिवार को वन विभाग के प्रमुख सचिव से लेकर जिला वन अधिकारी (DFO) तक को अपने कार्यालयों से बाहर निकलने और महीने में 15 दिन जंगल में गुजराने का निर्देश दिया ताकि वहां कार्यरत विभाग के अन्य कर्मियों का मनोबल बढ़े.

सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि वह चाहते हैं कि अधिकारी राज्य में वन क्षेत्र को अगले पांच वर्षों में वर्तमान 23 प्रतिशत से बढ़ाकर कम से कम 30 प्रतिशत करने के लिए और अधिक मेहनत से काम करें. मुख्यमंत्री ने कर्नाटक राज्य वन विकास निगम लिमिटेड की स्वर्ण जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही.

ये भी पढ़ें- Maharashtra में सियासी हलचल तेज, वडोदरा में एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात

हर महीने 15 जंगल में गुजारने होंगे
बोम्मई ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी बेंगलुरू में पड़े रहते हैं. आप अपने कार्यालयों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. जंगलों में जाएं और महीने में 15 दिन वहां रहें. इससे विभाग के अन्य कर्मियों का मनोबल बढ़ेगा. यह संदेश जाएगा कि वरिष्ठ अधिकारी भी जंगलों की सुरक्षा में लगे हुए हैं.'

दांव पर शिवसेना का चुनाव चिन्ह, आज शिंदे गुट ठोकेगा अपना दावा!

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement