Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

पाकिस्तानी ने पिछली 18 पारियों में ठोके हैं 1300 से ज्यादा रन, भारतीय गेंदबाजों की भी कर चुका है धुनाई

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने भारत के खिलाफ सिर्फ एक T20 मुकाबला खेला है, जिसमें उन्होंने नाबाद 68 रन बनाए थे.

पाकिस्तानी ने पिछली 18 पारियों में ठोके हैं 1300 से ज्यादा रन, भारतीय गेंदबाजों की भी कर चुका है धुनाई

Babar Azam vs India in T20

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का बल्ला नॉन स्टॉप चल रहा हो, दुनिया का कोई भी गेंदबाज हो, उनको रोक नहीं पा रहा है. यही वजह है कि इस बार उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. नीदरलैंड के खिलाफ मंगलवार को पहले वनडे में बाबर आजम ने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला के वनडे में 88 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. 

babar azam world record

बाबर ने अपनी पारी के शुरुआती काफी धीमी की और शानदार अर्धशतक पूरा करने के बाद गियर बदल दिया. 74 रन पर आउट होने से पहले बाबार ने विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने 88 पारियों में 59.42 की औसत से 4516 रन बनाए हैं. जबकि अमला ने इतनी ही पारियों में  4473 रन बनाए थे. बाबर का बल्ला गरज रहा है और आकंडे बता रहे हैं कि वो किस फॉर्म में हैं. 

धोनी के जैसे बैठे-बैठे लगाता था लंबे छक्के, आज ये क्रिकेटर चला रहा रिक्शा, क्यों हुई ऐसी हालात?

ऐसा नहीं है कि बाबर सिर्फ लिमिटेड ओवर क्रिकेट में कमाल कर रहे हैं, उन्होंने अपनी अंतिम 18 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 1300 से अधिक रन ठोक दिए हैं. बाबर की लास्ट 18 पारियां इस प्रकार रही हैं: 74, 81, 16, 55, 119, 1, 77, 103, 66, 105*, 114, 57, 55, 67, 196, 36, 36, 79. बाबर का बल्ला जिस तरह से चल रहा है, उससे भारतीय गेंदबाजो की चिंता जरूर बढ़ेगी. टी20 में 74 मुकाबलों में 2686 रन बनाने वाले बाबार ने 26 अर्धशतक जड़े हैं और 1 शतक भी लगाया है. 

टी20 में भारत नहीं कर पाया है बाबर को आउट

भारत के खिलाफ टी20 में बाबर आजम सिर्फ एक बार मैदान पर उतरे हैं और वो किसी भारतीय गेंदबाज से आउट नहीं हुए थे. टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में बाबर ने नाबाद 68 रनों की पारी खेली थी. उस मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी. बाबर का टी20 में 45 से अधिक का औसत है और वो लगभग 130 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement