Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Lok Sabha Elections 2024: Purvi Champaran में किस करवट बैठेगा चुनावी ऊंट, देखें सियासी गणित

Purvi Champaran LS Polls: 2024 के चुनाव में यहां भारतीय जनता पार्टी ने अपने मौजूदा सांसद राधा मोहन सिंह पर भरोसा जताया है जबकि वंचित समाज इंसाफ पार्टी (बीवीएसपी) ने डॉ. राजेश कुमार पर दांव खेला है. इस सीट के लिए 25 मई को मतदान होना है.

Latest News
Lok Sabha Elections 2024: Purvi Champaran में किस करवट बैठेगा चुनावी ऊंट, देखें सियासी गणित

क्या बीजेपी बचा पाएगी अपना गढ़?

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट परिसीमन के बाद 2008 में अस्तित्व में आया. इससे पहले यह सीट मोतिहारी लोकसभा सीट के नाम से जानी जाती थी. इस सीट से भाजपा क राधामोहन सिंह 6 दफे जीत चुके हैं. 1989, 1996, 1999 के बाद 2009, 2014 और 2019 में लगातार जीतते रहे. जाहिर है पूर्वी चंपारण संसदीय क्षेत्र भाजपा का गढ़ है. हालांकि यहां कांग्रेस, कम्युनिस्ट और राजद भी सक्रिय हैं. 2024 के चुनाव में यहां भारतीय जनता पार्टी ने अपने मौजूदा सांसद राधा मोहन सिंह पर भरोसा जताया है जबकि वंचित समाज इंसाफ पार्टी (बीवीएसपी) ने डॉ. राजेश कुमार पर दांव खेला है. इस सीट के लिए 25 मई को मतदान होना है.


इसे भी पढ़ें : Paschim Champaran में बीजेपी के संजय जायसवाल क्या लगा पाएंगे जीत का चौका?


2019 के आम चुनाव में पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट पर बीजेपी के राधा मोहन सिंह की जीत हुई थी. उन्हें कुल 577787 वोट मिले थे. राधा मोहन सिंह के निकटतम प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के आकाश कुमार सिंह रहे थे, जिन्हें कुल 284139 वोट मिले थे. इस तरह बीजेपी के राधा मोहन सिंह इस चुनाव में 293648 वोटों के अंतर से जीत गए थे. 2019 के चुनाव में पूर्वी चंपारण संसदीय क्षेत्र में कुल 1658672 मतदाता थे. इसमें महिला मतदाताओं की कुल संख्या 774725 थी, जबकि पुरुष मतदाता 883921 थे.


इसे भी पढ़ें : Siwan सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले के आसार, देखें सियासी गणित


आजादी के बाद इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहा है. यहां से कांग्रेस के विभूति मिश्रा 5 बार विजयी रहे बैं. लेकिन इमरजेंसी के बाद हुए 1977 के चुनाव में यहां का गणित बदला और यह सीट कांग्रेस के हाथ से निकलती गई. फिलहाल बिहार की पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा की 6 सीटें शामिल हैं. ये सीटें हैं - हरसिद्धी, गोविंदगंज, केसरिया, कल्याणपुर, पिपरा और मोतिहारी. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Radha Mohan Singh

Social Media Score

Scores
Over All Score 54
Digital Listening Score50
Facebook Score72
Instagram Score0
X Score64
YouTube Score64
Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement