Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

दिल्ली में बढ़े Stomach Flu के मामले, शरीर में दिखने वाले ये लक्षण हो सकते हैं इस बीमारी के संकेत

Stomach Flu Symptoms: दिल्ली में स्टमक फ्लू के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, आइए जानते हैं क्या है ये बीमारी और इससे बचाव के उपाय क्या हैं...

Latest News
दिल्ली में बढ़े Stomach Flu के मामले, शरीर में दिखने वाले ये लक्षण हो सकते हैं इस बीमारी के संकेत

Stomach Flu

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में 'स्टमक फ्लू' (Stomach Flu) के मामलों में अचानक से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. 'स्टमक फ्लू' या पेट के फ्लू को वायरल गैस्ट्रोएंटेराइटिस (Gastroenteritis) भी कहा जाता है. यह बीमारी बहुत गंभीर नहीं होती है, लेकिन इसे अनदेखा करना भारी पड़ सकता है. बता दें कि स्टमक फ्लू पाचन तंत्र में (Digestive System) सूजन की वजह से या फिर पेट में इंफेक्शन की वजह से हो सकती है और यह नोरोवायरस, रोटावायरस और एंटरोवायरस समेत कई वायरस के कारण होती है. ये वायरस संक्रामक होते हैं, इस काराण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक इसके फैलने का रिस्क भी अधिक होता है. आइए जानते हैं क्या है स्टमक फ्लू और इससे बचाव के उपाय क्या है...

क्या है 'स्टमक फ्लू'? (What Is Stomach Flu)

'स्टमक फ्लू' होने पर मरीज को पेट में ऐंठन, दस्त और उल्टी जैसी समस्या होती है. इसके कारण व्यक्ति को दस्त भी हो सकते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक नोरोवायरस, रोटावायरस, एस्ट्रोवायरस आदि वायरस अक्सर दूषित खाने या फिर पानी में पाए जाते हैं और ये वायरस खाने या पानी के साथ शरीर में घुस जाते हैं. जिसके कारण शरीर में संक्रमण फैलना शुरू हो जाता है. बता दें कि इसका बच्चों से लेकर बुजुर्गों और कमज़ोर प्रतिरोधक तंत्र वाले लोगों को ख़तरा ज़्यादा होता है.


यह भी पढे़ं- Congenital Heart Disease क्या है? गर्भावस्था में इन गलतियों के कारण बढ़ता है इस बीमारी का खतरा


'स्टमक फ्लू' के लक्षण क्या हैं  (Stomach Flu Symptoms)

  • भूख न लगना
  • पेट में दर्द की समस्या
  • दस्त होना 
  • जी मिचलाने की समस्या 
  • उल्टी की समस्या
  • ठंड या कंपकपी 
  • बुख़ार आना
  • जोड़ों में अकड़न
  • मांसपेशियों में दर्द की समस्या 
  • त्वचा में हल्की जलन 
  • ज्यादा पसीना आना 

यह भी पढे़ं-  Acne या Pimples नहीं, चेहरे पर निकलने वाले लाल दाने हो सकते हैं इस गंभीर बीमारी के संकेत


स्टमक फ्लू से ऐसे करें बचाव  (Stomach Flu Treatment)

इस स्थिति में खासतौर से गर्मी के मौसम में खूब पानी पिएं. साथ ही ताज़ा फलों का जूस, नींबू पानी, सत्तू, ओआरएस आदि जैसी चीज़ों का सेवन भी करें. इसके अलावा तेज़ धूप में बाहर न निकलें. ऐसी स्थिति में लक्षणों के ज़्यादा गंभीर होने का इंतज़ार न करें और शुरुआत में ही डॉक्टर को दिखाएं. 

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement