Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

LIC IPO: अंतिम दिन 2.95 गुना सब्सक्रिप्शन, ये रही लेटेस्ट डिटेल

LIC IPO को सभी श्रेणियों के निवेशकों से जबरदस्त सफलता मिली है. यह करीब 3 गुना सब्सक्राइब किया गया. इसके लिए बहुत सारे नए Demat Accounts खोले गए.

LIC IPO: अंतिम दिन 2.95 गुना सब्सक्रिप्शन, ये रही लेटेस्ट डिटेल

LIC IPO 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः  भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी (LIC) ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के अंतिम दिन सोमवार को 2.95 गुना सब्सक्राइब किया गया. इस तरह सरकार करीब 21,000 करोड़ रुपये जुटाने में सफल रही. एलआईसी के आईपीओ ( LIC IPO) के तहत 16,20,78,067 शेयरों (Shares) की पेशकश की गई थी. 

शेयर बाजार पर शाम सात बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, इन शेयरों के लिए निवेशकों की तरफ से 47,83,25,760 बोलियां लगाई गईं थी. पात्र संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) श्रेणी के शेयरों को 2.83 गुना अभिदान मिला. इस श्रेणी के लिए आरक्षित 3.95 करोड़ शेयरों के लिए 11.20 करोड़ बोलियां लगाई गईं.

 गैर-संस्थागत निवेशक (एनआईआई) श्रेणी के तहत 2,96,48,427 शेयरों की पेशकश की गई थी जिनके लिए 8,61,93,060 बोलियां लगाई गईं. इस तरह एनआईआई खंड को 2.91 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों ने 6.9 करोड़ शेयरों की पेशकश पर 13.77 करोड़ शेयरों की बोलियां लगाईं. इस खंड में 1.99 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.

ये भी पढ़ेंः Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: चौथी तिमाही में हुई 31% की कमाई, एक्सपर्ट्स ने दी निवेश करने की सलाह

एलआईसी के पॉलिसीधारकों के लिए आरक्षित खंड में छह गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला है जबकि एलआईसी के पात्र कर्मचारियों के खंड में 4.4 गुना बोलियां मिली हैं.

एलआईसी ने चार मई को खुले इस निर्गम के लिए 902-949 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दर तय किया था. इसमें पात्र पॉलिसीधारकों एवं कर्मचारियों के लिए कुछ शेयर आरक्षित रखे जाने के अलावा उन्हें छूट भी दी गई थी. सरकार ने इस निर्गम के जरिये एलआईसी में अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री करने का फैसला किया है. 

ये भी पढ़ेंः Rupee Vs Dollar: रुपया हुआ धराशायी, जानें क्या होगा आपकी जेब पर असर

इस हिस्सेदारी की बिक्री से सरकार को करीब 20,557 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद थी. इस राशि के साथ एलआईसी का निर्गम देश का अबतक का सबसे बड़ा आईपीओ साबित हुआ है. इसके पहले वर्ष 2021 में आया पेटीएम का आईपीओ 18,300 करोड़ रुपये का था. उससे पहले वर्ष 2010 में कोल इंडिया का आईपीओ करीब 15,500 करोड़ रुपये का था.

एलआईसी का गठन एक सितंबर, 1956 को 245 निजी जीवन बीमा कंपनियों का राष्ट्रीयकरण कर किया गया था. उस समय इसमें पांच करोड़ रुपये की पूंजी डाली गई थी. समय बीतने के साथ एलआईसी आज देश की सबसे बड़ी कंपनी बन चुकी है. दिसंबर 2021 में बीमा प्रीमियम कारोबार के 61.6 फीसदी हिस्से पर इसका नियंत्रण था. 

इनपुट- भाषा

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement