Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Russia Ukraine War : रूसी हमले से तबाह हुए Kharkiv के लोग भागकर जा रहे हैं इस शहर, क्या यह सुरक्षित है

यूक्रेन का निप्रो शहर खारकीव से भागे हुए लोगों के लिए सेफ़ हैवेन बना हुआ है. यह शहर रूसी हमलों से इस वक़्त सुरक्षित है.

Russia Ukraine War : रूसी हमले से तबाह हुए Kharkiv के लोग भागकर जा रहे हैं इस शहर, क्या यह सुरक्षित है
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी : यूक्रेन का दूसरे और महत्वपूर्ण शहर खारकीव ने रूस के सबसे तीखे हमलों को झेला है. हमलों से परेशान लोग न केवल सुरक्षित आसरे की तलाश में इधर-उधर भाग रहे हैं बल्कि कई लोगों की जान भी गई है. खारकीव में रूसी बमबारी बिना किसी वार्निंग के शुरू हुई और इसकी रफ़्तार बढ़ती ही चली गई. इसी बमबारी के बीच कई परिवारों ने खारकीव(Kharkiv) से निकलने का रास्ता तलाशा और वे निप्रो (Dnipro) शहर की ओर बढे.

 खारकीव से 120 मील दूर है निप्रो शहर

निप्रो खारकीव(Kharkiv) से 120 मील दूर स्थित है. रूस ने अब तक यहां कोई हमला नहीं किया है. इस शहर पर अब तक रूसी आक्रमण नहीं हुआ है. निप्रो नदी के नाम पर बने इस शहर ने अपने आप को आगंतुकों के स्वागत के लिए तैयार कर लिया है. उन्होंने बंद पड़े स्कूलों, खाली डॉरमिटरी और होटल को शरणार्थी गाह में बदला जा रहा है.

हालांकि निप्रो शरणार्थियों का आख़िरी गंतव्य नहीं है, कई लोग पश्चिमी यूरोप, पोलैंड और अन्य पड़ोसी देश की ओर जा रहे हैं.

Russia Ukraine War : यूक्रेन में बंकर में छिपे हैं हज़ारों लोग, परमाणु हमला झेल सकते हैं ये ख़ास तहखाने

अभी तो सेफ है निप्रो

निप्रो को इस वक़्त सुरक्षित माना जा रहा है. रूसी सैनिक अब तक Zaporizhia के इलाक़े तक बढ़ चुके हैं, यह निप्रो से 50 मील दक्षिण में है. हो सकता है कि निप्रो उनका अगला निशाना हो.   

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement