Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

IPL 2022: मौका मिलने के बावजूद David Warner ने नहीं बनाया शतक, पॉवेल से कही थी बड़ी बात 

Warner अंत तक क्रीज पर डटे रहे और ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर 12 चौके और 3 छक्के कूट डाले.

Latest News
IPL 2022: मौका मिलने के बावजूद David Warner ने नहीं बनाया शतक, पॉवेल से कही थी बड़ी बात 

डेविड वॉर्नर ने तूफान मचाते हुए नाबाद 92 रन ठोके.
 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: आईपीएल 2022 के 50वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) ने तूफान मचाते हुए 58 गेंदों में 92 रन ठोक डाले. वॉर्नर अंत तक क्रीज पर डटे रहे और ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर 12 चौके और 3 छक्के कूट डाले. हालांकि वह अपना शतक पूरा नहीं कर पाए. वॉर्नर के पास मौका होते हुए भी उन्होंने सेंचुरी नहीं लगाई. अब इसके बारे में एक खुलासा हुआ है. 

दरअसल, रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) ने आखिरी ओवर का जिक्र करते हुए कहा है कि मैंने आखिरी ओवर से पहले डेविड वॉर्नर से पूछा कि ​यदि मैं सिंगल ले लूं तो आप अपना शतक पूरा कर सकते हैं. इसपर वॉर्नर ने दिल जीतने वाला जवाब देते हुए कहा, 'देखो यार, हम इस तरह से क्रिकेट नहीं खेलते हैं. बस तुम ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करो और गेंद को जितना हिट कर सकते हो करो. मेरी सेंचुरी की चिंता मत करो. 

पॉवेल ने ठोके थे 19 रन 
वॉर्नर की ओर से सिग्नल मिलने के बाद पॉवेल ने लास्ट ओवर में उमरान मलिक की पीनर गेंद पर छक्का ठोक डाला. दूसरी गेंद डॉट जाने के बाद पॉवेल ने तीन चौके ठोके और अंतिम गेंद बाई की रही. पॉवेल ने 35 गेंदों में 3 चौके और 6 छक्के ठोके. उन्होंने 35 गेंदों में कुल 67 रन बनाए. 

यह भी पढ़ें: IPL Fastest Ball: बॉलर है या बवंडर! उमरान मलिक ने फेंकी आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद

दिल्ली कैपिटल्स की जीत 
वॉर्नर और पॉवेल की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 207 रन ठोके. सन राइजर्स की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट पर 186 रन ही बना सकी. इस तरह डीसी ने यह मैच 21 रनों से जीत लिया. 

यह भी पढ़ें: 150 KMPH की स्पीड से गेंद कैसे फेंक लेते हैं तेज गेंदबाज, जानिए क्या है इसके पीछे का साइंस

यह भी पढ़ें: IND VS SA: जम्मू एक्सप्रेस की टीम इंडिया में एंट्री तय! साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगा डेब्यू 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement