राशिफल
Aaj Ka Rashifal: आज का दिन सभी राशियों के लिए कैसा होगा चलिए ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार से जानें...
Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों (12 Rashi) के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि (Zodiac Signs) के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 20 अप्रैल 2024, शनिवार का दिन (20 April 2024) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि (Aaj Ka Rashifal) के लिएक्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा.
🌹--मेष राशि -उपाय-"ॐ घृणिभृते नमः"
आज किसी पुराने कार्य में सफलता दिलाएगा लेकिन आज परिजन आपसे किसी न किसी बात को लेकर असंतुष्ट ही रहेंगे. उनका विरोध तो नहीं करेंगे लेकिन अंदर ही अंदर से दुखी होंगे. मन में आज किसी ना किसी कारण से उधेड़बुन लगी रहेगी खर्च बढ़ने एवं आय सीमित होने के कारण भी भविष्य की चिंता सताएगी. कार्य क्षेत्र पर अथवा कार्य क्षेत्र से संबंधित कोई भी बात परिजनों से ना बाटे यही आज के लिए हितकर रहेगा. धन लाभ की आशा जहां से भी रहेगी वही से हाथ खाली रह जाएंगे फिर भी संध्या से पहले कहीं ना कहीं से आकस्मिक धन मिलने पर मन को थोड़ी शांति मिलेगी. परिवार में अचल संपत्ति को लेकर कलह अथवा माता से संबंधों में कटुता आएगी. शरीर में छोटे-मोटे विकार लगे रहेंगे लेकिन दिनचर्या को प्रभावित नहीं करेंगे.
🌹-वृषभ राशि-उपाय-"ॐ शं शनैश्चराय नमः"
आज आपका मन धार्मिक भावना से भरा रहेगा. काम-धंधा भी ठीक-ठाक ही चलेगा लेकिन जिस उद्देश्य अथवा मनोकामना से कार्य करेंगे उसके पूर्ण होने में संदेह रहेगा. धन संबंधित मामले भाग दौड़ के बाद आधे पूर्ण होंगे शेष के लिए आश्वासन से ही काम चलाना पड़ेगा. फिर भी आज दैनिक खर्चे चलाने से अधिक आय मिल ही जाएंगे. घरेलू वातावरण शांत रहेगा लेकिन परिजन सुख पूर्ति के उद्देश्य से मीठा व्यवहार करेंगे. संतान को आज धन ना दें अन्य घरेलू आवश्यकताओं को समय रहते पूर्ण करें अन्यथा कलह हो सकती है. ठंडी वस्तुओं का सेवन अधिक ना करें गला खराब हो सकता है.
🌹-मिथुन राशि -उपाय-"ॐ सों सोमाय नमः"
आज दिन के आरंभ से ही सर दर्द अथवा भारीपन अनुभव होगा सर्दी जुखाम की शिकायत भी हो सकती है. कार्य करने का उत्साह कम रहेगा खराब सेहत भी आलस्य बढ़ाएगी. फिर भी कार्य क्षेत्र पर अधूरे कार्य पूर्ण करने के उद्देश्य से बेमन से काम करना पड़ेगा. आज आर्थिक विषयों को लेकर कार्यक्षेत्र पर किसी से कहासुनी हो सकती है. देनदारों को झूठे वादे कर टालने का प्रयास करेंगे. धन लाभ के लिए आज भी गुप्त युक्तियों का प्रयोग करना पड़ेगा. इसके लिए कोई अनैतिक कार्य भी कर सकते हैं. मन में अफ़सोस रहेगा लेकिन परिस्थितिवश करने के लिए मजबूर होंगे. धन की आमद कहीं ना कहीं से होगी लेकिन उससे दैनिक खर्च निकल जाए वही काफी है. घरेलू वातावरण भी मन को क्षुब्ध करेगा आवश्यकता पूर्ति ना करने पर परिजनों की अवहेलना का शिकार होना पड़ेगा. उधर संबंधित व्याधियां कुछ समय के लिए परेशान करेंगी.
🌹-कर्क राशि -उपाय-"ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः"
आज अनुकूल रहेगा.वाणी पर नियंत्रण रखें.लोग आज आपकी उद्दंडता को स्वीकार नहीं करेंगे जिसके फलस्वरुप घर एवं बाहर अपमानित होने की स्थिति बन सकती है घर हो या कार्यक्षेत्र अपने दम पर काम करने की मानसिकता रखें पूर्व में किए किसी गलत आचरण अथवा लापरवाही के चलते आज कोई आपका साथ नहीं देगा. रोजगार व्यवसाय से धन की आमद के लिए ज्यादा प्रयत्न नहीं करना पड़ेगा जितना होगा उससे संतोष नहीं होगा. अधिक पाने के चक्कर में सरकारी नियमों का उल्लंघन कर सकते हैं इससे भी लाभ ही होगा लेकिन निकट भविष्य में हानि भी हो सकती है. घर में मौन ही रहने का प्रयत्न करें दांपत्य जीवन में किसी न किसी कारण से कटुता बनेगी. संतानों को छोड़ अन्य किसी से कोई आशा न रखें.
🌹-सिंह राशि- उपाय -"ॐ श्री राजीव लोचोनाय नमः"
आज आप जिस भी कार्य को करेंगे बेमन से ही करेंगे. सेहत में छोटा-मोटा विकार आएगा. थोड़ा बहुत सामर्थ्य होते हुए भी बहाना बनाकर कार्य से दूर भागेंगे. लेकिन मनोरंजन के अवसर हाथ से नहीं जाने देंगे जिस कारण परिजन अथवा किसी अन्य से बहस हो सकती है. कार्य क्षेत्र पर आज किसी पुराने अथवा नए प्रसंग के चलते मन में भय रहेगा. अपनी गलती का दुख भी होगा लेकिन स्वभाव में सुधार फिर भी नहीं करेंगे. धन की आमद के लिए आज जुगाड़ की नीति अपनानी पड़ेगी थोड़ा बहुत होगा भी लेकिन तुरंत ही पारिवारिक एवं व्यक्तिगत सुखोपभोग पर खर्च हो जाएगा. घर में लापरवाह व्यवहार के चलते परिजन आपसे नाराज रहेंगे. शरीर में पित्त अथवा विष तुल्य तरल बढ़ने से परेशानी होगी. पारिवारिक कारणों से यात्रा के प्रसंग बन सकते है. यात्रा में नशीले पदार्थो का सेवन ना करें.
🌹-कन्या राशि -उपाय -"ॐ कलीं रामाय नमः"
आज सामाजिक क्षेत्र पर किसी विवाद को सुलझाने के के लिए आपका सहयोग लिया जाएगा. लेकिन किसी की जमानत लेने से बचें अन्यथा निकट भविष्य में मानहानि हो सकती है. कार्यक्षेत्र पर अपने अनुभव के बल पर लाभ के अवसर बनाएंगे लेकिन अंत समय में अति आत्मविश्वास की भावना बने-बनाए कार्य को बिगाड़ सकती है. धन की आमद बाहरी संपर्कों अथवा दूरस्थ व्यवसाय से अवश्य होगी लेकिन घरेलू खर्चों में वृद्धि होने से बचत मुश्किल से ही कर पाएंगे. कार्य क्षेत्र पर सहकर्मी का लापरवाह आचरण एवं धीमी गति से कार्य करना अखरेगा जिसके चलते स्वभाव गर्म होगा फिर भी व्यवहार में नरमी रखें अन्यथा अकेले पड़ सकते हैं. घर के सदस्य महत्वपूर्ण खर्चों के विषय में चर्चा करेंगे लेकिन यह सब आपको व्यक्तिगत स्वार्थ नजर आएंगे. सुख वृद्धि के चक्कर में कोई सरकार विरोधी कार्य हो सकता है इससे बचें अन्यथा मुश्किल में पड़ सकते हैं. दिन में दही अथवा मट्ठे का सेवन करने से काफी व्याधियों से बच सकते हैं.
🌹-तुला राशि-उपाय-" ॐ नमः शिवाय नमः"
आज दिन के आरंभ में ही किसी कुटुंबीजनों से झगड़ा होने का भय सताएगा जो कि टलते-टलते मध्यान्ह के आसपास होकर ही रहेगा. घर में संपत्ति अथवा व्यवसाय को लेकर किसी सदस्य से खींचतान होने की संभावना है. अपने मन के विचार आवश्यकता पड़ने पर ही प्रकट करें अन्यथा घर के बड़े बुजुर्गों के ऊपर छोड़ना बेहतर रहेगा. कार्यक्षेत्र पर भी आज अनमने मन से कार्य करेंगे मन कहीं और ही रहने से कोई गलती भी हो सकती है. जिसके चलते अधिकारी वर्ग नाराज हो सकते हैं. आज के दिन स्वयं को किसी भी प्रकार के झंझटों से दूर रखना ही बेहतर रहेगा अन्यथा सेहत का इसके ऊपर विपरीत असर पड़ सकता है. अक्समात यात्रा के योग भी बन रहे हैं.
🌹-वृश्चिक राशि- उपाय-" ॐ श्री राजीव लोचोनाय नमः"
आज बीते दिन की तुलना में आज सुख सुविधा की कमी भी अनुभव करेंगे. घर में भाई-बहनों अथवा अन्य किसी परिजन का विपरीत आचरण घर के सभी सदस्यों में चिंता बढ़ाएगा. विशेषकर आज धनु राशि वालों से कम व्यवहार करें ना ही इनकी कोई बातों पर भरोसा करें. घर में आज पैतृक संपत्ति के बंटवारे की बात भी चल सकती है. कार्य क्षेत्र पर काम तो करेंगे लेकिन मन अंदर से उदास ही रहेगा. धन की आमद अवश्य होगी दैनिक खर्चों के साथ भविष्य के लिए भी थोड़ा बहुत बचत कर लेंगे. सहकर्मियों की बातें अथवा मांगों को तुरंत पूरा करें अन्यथा आप के लिए कोई नई समस्या खड़ी हो सकती है. सरकारी कार्यों में आज उलझने बढ़ेगी इसलिए टालना ना ही बेहतर रहेगा. भोजन संबंधित नियमों का पालन करें अन्यथा सेहत खराब हो सकती है.
🌹-धनु राशि -उपाय-"ॐ कलीं केशवाय नमः"
आज के दिन आपका स्वभाव एवं व्यवहार किसी को भी समझ में नहीं आएगा. मन में दुर्भावना विकसित होगी स्वजनों को भी अपराधी जैसी नजर से देखेंगे. आपका आचरण एवं वाणी स्वयं को ही मुश्किल में डालेगी. बोलते समय छोटे बड़ों की मर्यादा का विशेष ध्यान रखें अन्यथा बात बिगड़ने पर गंभीर रूप धारण कर सकती है. आज आप अपने संपर्क में रहने वालों को अपने अनुसार चलने अथवा कार्य करने के लिए दबाव डालेंगे ऐसा संभव नहीं होगा उल्टे अपने ही सम्मान में कमी कराएंगे. कोर्ट कचहरी अथवा अन्य सरकारी उलझन में पड़ने की संभावना है. कार्यक्षेत्र पर आज संपूर्ण ध्यान नहीं दे पाएंगे जिस लाभ की आप आशा रख रहे हैं उसका पूर्ण होना बहुत मुश्किल है. कार्यक्षेत्र पर भी किसी से बहस बाजी होने की संभावना है. मध्यान्ह बाद सेहत अक्समात गढ़बढ़ाएगी समय रहते उपचार ले.
🌹-मकर राशि -उपाय-"ॐ नमो सूर्य नारायणाय नमः"
आज आपको अपने सामाजिक व्यवहारों पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है. बाहरी लोगों से कम ही संपर्क रखें अन्यथा किसी न किसी कारण से बदनामी होने का भय है. किसी पुराने अदालती विवाद को लेकर झगड़ा बढ़ सकता है. किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया देने से पहले भविष्य में उसके द्वारा मिलने वाले फल के बारे में अवश्य सोच लें. कार्य क्षेत्र पर संतान अथवा स्त्री वर्ग का सहारा लेना पड़ेगा लेकिन भाई बंधुओं का सहयोग लेने से बचें अन्यथा कुछ ना कुछ गड़बड़ अवश्य होगी. नौकरीपेशा जातक अधिकारी वर्ग की मनमानी से परेशान रहेंगे. धन की आमद किसी न किसी रूप में होगी लेकिन अनचाहे अनावश्यक खर्च होने के कारण कुछ बचेगा नहीं. वाणी में विकार रहने के कारण शत्रु बढ़ सकते हैं. सेहत में थोड़ी बहुत नरमी रहने के बाद भी दैनिक कार्यो पर प्रभाव नहीं पड़ेगा.
🌹-कुंभ राशि -उपाय-"ॐ सों सोमाय नमः"
आज का दिन आपके लिए विपरीत फलदायक रहेगा. किसी भी कार्य में जोर-जबर्दस्ती ना करें ना ही किसी के ऊपर अनैतिक कार्य करने का दबाव डालें.आपका दिमाग असफलताओं से गिरकर अनैतिक कार्य करने के लिए प्रेरित होगा इससे बचकर रहें अन्यथा निकट भविष्य में अदालती उलझनों में फसलें की संभावना है. आर्थिक मामलों में अधिक स्पष्टता रखें धन को लेकर किसी से धोखा अथवा अपमानित हो सकते हैं. बिना सोचे समझे किसी से वादे ना करें पूरा करना संभव ही रहेगा. दूर वाले व्यवसाय एवं व्यवहारों को बढ़ने से रोके अन्यथा निकट भविष्य में इसका दुख होगा. घर का वातावरण भी अस्त व्यस्त रहेगा किसी आकस्मिक संकट के चलते घर में कोहराम जैसी स्थिति बन सकती है. यात्रा आज किसी भी हाल में ना करें. जोखिम वाले कार्यों से बचकर रहें अन्यथा कुछ भी अरिष्ट हो सकता है.
🌹-मीन राशि -उपाय-"ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः"
आज के दिन आप किसी निकटस्थ जानकार के प्रति ईर्ष्या की भावना से ग्रस्त रहेंगे. इस कारण किसी अन्य प्रियजन से मनमुटाव हो सकता है. घरेलू एवं व्यवसायिक कार्य समय से पहले पूर्ण कर लेंगे फिर भी धन की आमद के लिए इंतजार करना पड़ेगा. धन लाभ होगा भी लेकिन आवश्यकता से बहुत कम. दोपहर के समय लाभ होते होते किसी प्रतिस्पर्धी के हाथ में जाने से मन में द्वेष की भावना आएगी. संतान, जीवनसाथी एवं व्यवसाय में अतिरिक्त खर्चा करना पड़ेगा. संतानों के ऊपर नजर रखें कुछ गलत करने पर बाद में बदनामी होने का भय है. नौकरी पेशा जातक भी प्रलोभन में आकर अतिरिक्त आय बनाने के लिए गुप्त युक्तियां अपनाएंगे इनसे मिलेगा कुछ नहीं उजागर होने पर सम्मान में कमी अवश्य आएगी. मन में किसी पर्यटक स्थल की यात्रा की योजना बनेगी लेकिन किसी ना किसी कारण से स्थगित करनी पड़ेगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
Dilip Kumar से लेकर अमरीश पुरी तक, पाकिस्तान में जन्म हैं ये 8 फिल्मी दिग्गज, रखते हैं गहरा ताल्लुक
Pahalgam Attack: कौन हैं गुजरात के ऋषि भट्ट? जिनका जिपलाइन Video हो रहा है वायरल, नाचे गोली-ऊपर...
Vastu Tips: घर की इस दिशा में भूलकर भी न रखें ये 5 चीजें, कंगाल होने में नहीं लगेगी देर
नेत्रहीन बेटे की आंखें बनकर मां ने क्रैक करा दी UPSC, इस IAS की कहानी जानकर भर आएगा दिल
रोज सुबह खाली पेट चबाएं ये पत्ते, डायबिटीज और कोलेस्ट्रॉल जैसी समस्याओं से पाएं तुरंत राहत
Padma Bhushan Award 2025: फिल्म इंडस्ट्री के इन दिग्गजों को मिला सम्मान, यहां देखें तस्वीरें
Blood Purification के लिए बेस्ट हैं ये चीजें, डाइट में शामिल करने से मिलेंगे कई फायदे
Uric Acid Remedy: जोड़ों में भरा यूरिक एसिड निकल जाएगा बाहर, बस इस एक चीज को गर्म पानी के साथ पी लें
Padma Awards 2025: कौन हैं भीमव्वा डोड्डाबलप्पा, जिन्हें 96 साल की उम्र में मिला पद्मश्री अवार्ड
भारत में अवैध तरीके से रह रही थी पाकिस्तानी महिला, फेक डाक्यूमेंट्स से मिली सरकारी नौकरी, अब फरार
पहलगाम हमले के दौरान जिपलाइन ऑपरेटर ने लगाए 'अल्लाह हू-अकबर' के नारे, NIA करेगी पूछताछ, Video Viral
क्या है Vaibhav Suryavanshi असली उम्र? इसपर छिड़ चुका है विवाद, पिता ने की थी आलोचकों की बोलती बंद
Aaj Ka Choghadiya: आज तृतीया तिथि के साथ ये है शुभ चौघड़िया, जानें राहुकाल से लेकर नक्षत्र और योग
इशांत शर्मा, सिराज... 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने खेली बेखौफ पारी, स्वैग से लगाए गगनचुंबी छक्के
Pahalgam Attack के बाद खौफ में पाकिस्तान, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ बोले- भारत कभी भी कर सकता है हमला
शरीर से टॉक्सिन और Uric Acid बाहर निकाल देंगी ये 3 जड़ी बूटियां, बढ़ेगी किडनी की फिल्टर क्षमता
IPL में खेले जाएंगे 94 मैच, लीग में होगी नई टीमों की एंट्री; जानें क्या है BCCI का प्लान?
Pakistan Blast: पहलगाम के बाद आतंकियों ने पाकिस्तान में बहाया खून, 7 लोगों की मौत, 16 घायल
Jasmin Bhasin की फिटनेस सीक्रेट है ये देसी ड्रिंक, फैट से फिट होना है तो आप भी पीना कर दें शुरू
सिंधु जल संधि रद्द होने के बाद भारत को पाकिस्तान का पानी रोकने में कितना वक्त लगेगा?
IPL 2025 में खराब प्रदर्शन पर Rishabh Pant ने तोड़ी चुप्पी, जानिए LSG कप्तान ने क्या कुछ कहा
कौन हैं शुभांगी? जो फिल्म Tanvi The Great से करेंगी डेब्यू, Anupam Kher से है खास नाता
'यह मेरा ग्राउंड है', RCB की जीत के बाद Virat Kohli ने लिया KL Rahul से बदला; VIDEO हुआ वायरल
क्या है 'Summer SAD'? जानिए कैसे भीषण गर्मी से बिगड़ता है दिमाग का केमिकल बैलेंस
'हमारा बेटा मनोरंजन का टॉपिक नहीं' किस पर भड़की जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन
जसप्रीत बुमराह पर छक्का मारने के बाद नाचने लगे रवि बिश्नोई, ऋषभ पंत नहीं रोक पाए हंसी; देखें Video
पहलगाम आतंकी हमले के बाद Salman Khan ने लिया बड़ा फैसला, UK टूर को किया पोस्टपोन
MI vs LSG: ऋषभ पंत सहित लखनऊ की पूरी टीम पर BCCI का एक्शन, इतने लाख का लगा जुर्माना
पहलगाम में आतंकी हमले के चश्मदीद गवाहों पर PTSD का खतरा? जानें क्या है ये समस्या?
Pakistan को अब सऊदी अरब ने भी दिखाई औकात, हज करने के लिए भी खून के आंसू रोएंगे पड़ोसी देश के नागरिक
पाकिस्तान के खिलाफ भारत का एक और एक्शन, 16 PAK यूट्यूब चैनलों पर लगाया प्रतिबंध, देखें पूरी लिस्ट
Heart Attack से बचने के लिए बदलें अपना मॉर्निंग रूटीन, हमेशा हेल्दी रहेगा हार्ट
अलीगढ़ जेल में बंद 5 कैदियों ने पास की यूपी बोर्ड की परीक्षा, जानें कैसे करेंगे आगे की पढ़ाई
कौशांबी में मिट्टी का टीला धंसने से 5 की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल, घटना से सदमे में लोग
Udaipur: परीक्षा के बीच छात्र को चिकन काटने, छीलने को किया मजबूर, जांच के बाद शिक्षक निलंबित