Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Dawood Ibrahim के भाई इकबाल कासकर पर ED का शिकंजा, हिरासत में लेकर हो रही पूछताछ

इकबाल कासकर को प्रवर्तन निदेशालय ने हिरासत में लिया है. डी कंपनी के खिलाफ एजेंसियों का एक्शन जारी है.

Dawood Ibrahim के भाई इकबाल कासकर पर ED का शिकंजा, हिरासत में लेकर हो रही पूछताछ

Money laundering probe Dawood Ibrahim brother Iqbal Kaskar

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अंडर वर्ल्ड डॉन और 1993 के मुंबई बम धमाकों के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहीम के भाई इकबाल कासकर (Iqbal Kaskar) को हिरासत में लिया है. ईडी मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक केस की शुक्रवार को जांच कर रही थी जिसमें इकबाल कासकर का नाम आया था. 

इकबाल कासकर के खिलाफ हाल ही में मनी लॉन्ड्रिंग का एक मामला दर्ज किया गया था. अधिकारियों के मुताबिक  रंगदारी के कई मामलों में पहले से ही ठाणे की जेल में इकबाल कासकर बंद था. इकबाल कासकर को विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा.

इसी कोर्ट ने 16 फरवरी को उसके खिलाफ पेशी वारंट जारी किया था. प्रवर्तन निदेशालय ने नए केस में भगोड़े गैंगस्टर इब्राहीम और मुंबई अंडरवर्ल्ड से जुड़े अन्य लोगों के बारे में कासकर से पूछताछ के लिए उसकी हिरासत मांगी थी.

Dawood Ibrahim के ठिकानों पर फिर छापे, अंडरवर्ल्ड पर हमले की नई तैयारी में मुंबई पुलिस

पहले से ही जेल में बंद है इकबाल कासकर

इकबाल कासकर के खिलाफ नया केस दर्ज होने और 15 फरवरी को मुंबई में अंडरवर्ल्ड के संचालन, कथित अवैध संपत्ति सौदों और हवाला लेनदेन से जुड़े छापेमारी के बाद ईडी ने यह कार्रवाई की है. दाऊद इब्राहीम की बहन हसीना पारकर और इकबाल कासकर के ठिकानों पर भी छापेमारी की थी. अब ईडी की हिरासत में इकबाल कासकर और राज खोल सकता है.

चारा घोटाले के एक और केस में Lalu Prasad Yadav दोषी करार, 139 करोड़ का था मामला 

सलीम कुरैशी पर भी हो चुकी है पूछताछ

प्रवर्तन निदेशालय ने गैंगस्टर छोटा शकील के बहनोई सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट से जुड़े परिसरों सहित कुल 10 ठिकानों पर छापेमारी की थी. ईडी ने छापेमारी के बाद सलीम कुरैशी से पूछताछ भी की थी.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

और भी पढ़ें-
सीमापुरी IED केसः बिना आईडी किराए पर लिया था मकान, स्पेशल सेल बनवा रही संदिग्धों के स्कैच
सीमापुरी IED केसः तीन संदिग्धों में से एक मौलाना, CCTV से अहम सबूत

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement