Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Delhi: छठ को लेकर केजरीवाल और राज्यपाल में तकरार! AAP बोली- पद की गरिमा गिरा रहे LG

Chhath Puja: छठ को लेकर दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल और राज्यपाल विनय सक्सेना आमने-सामने आ गए हैं. 

Delhi: छठ को लेकर केजरीवाल और राज्यपाल में तकरार! AAP बोली- पद की गरिमा गिरा रहे LG

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना और सीएम अरविंद केजरीवाल

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः छठ (Chhath Puja) को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की आम आदमी पार्टी (AAP) और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena)  के बीच में जुबानी जंग तेज होती जा रही है. छठ को लेकर अरविंद केजरीवाल के बयान के बाद एलजी ने उन्हें  ‘भ्रामक और अपरिपक्व प्रचार’ से दूर रहने की सलाह दी थी. अब आप ने पलटवार करते हुए कहा कि उपराज्यपाल अपनी कुर्सी की गरिमा को कम कर रहे हैं. 

क्या है मामला 
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कुछ दिन पहले ट्वीट कर यह बताया था कि यमुना में कहीं भी छठ महापर्व किया जा सकता है. उनके इस बयान के बाद एलजी विनय सक्सेना ने यह साफ कर दिया कि छठ पूजा केवल तय घाटों पर ही की जाएगी. उपराज्यपाल ने छठ पूजा को लेकर केजरीवाल के ऐलान का संज्ञान लेते हुए अपने नोट में लिखा, ‘इस मुद्दे पर मेरे विचार के लिए रखे जाने और मेरे द्वारा इस विषय पर एक स्वतंत्र राय बनाने से पहले ही, इस मुद्दे पर प्रचार किया गया.’ एलजी सक्सेना ने फाइल नोट में लिखा, ‘माननीय मुख्यमंत्री को सलाह दी जाती है कि वे भविष्य में व्यापक जनहित में इस तरह के कृत्यों से परहेज करें.’

ये भी पढ़ेंः क्या आजम खान की चली जाएगी विधायकी? हेट स्पीच मामले में आज आएगा फैसला

एलजी ने केजरीवाल को दी सलाह
केजरीवाल के बयान के बाद एलजी ने अपने नोट में लिखा कि अरविंद केजरीवाल के ट्वीट से यह धारणा बनी कि ‘छठ त्योहार यमुना के सभी घाटों पर मनाया जाएगा’, जो ‘भ्रामक’ है और इससे जनता में भ्रम उत्पन्न हो सकता है क्योंकि राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने केवल ‘निर्दिष्ट स्थलों’ पर पूजा की अनुमति दी है.’ उन्होंने कहा, ‘यह गंभीर रूप से समस्या उत्पन्न करने वाला है, क्योंकि यह शासन की योजना के मूल सिद्धांतों का उल्लंघन करता है. यह कहने की आवश्यकता नहीं है कि निर्णय का समय से पहले प्रचार रुचि पैदा करता है और इस प्रकार निर्णय लेने की प्रक्रिया को स्वतंत्र रूप से प्रभावित करता है जो कि अत्यंत संवेदनशील है क्योंकि यह लोगों के एक बड़े वर्ग के धार्मिक विश्वासों और व्यवहार से संबंधित है.’

इनपुट- भाषा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement