Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

CBSE 12th Results 2024: बेटियों का जलवा कायम, 24000 से अधिक छात्रों को 95% से अधिक नंबर आए

अगर आपने CBSE बोर्ड से 12वीं की परीक्षा दी है तो आपके इंतजार की घड़िया खत्म हुईं. आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं...

Latest News
CBSE 12th Results 2024: बेटियों का जलवा कायम, 24000 से अधिक छात्रों को 95% से अधिक नंबर आए

CBSE 12th Result 2024 (सांकेतिक तस्वीर)

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी CBSE ने 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए हैं. स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. इस साल सीबीएसई बोर्ड की 12वीं क्लास का पास परसेंट 87.98 फीसदी रहा. करीब 24 हजार स्टूडेंट्स को सीबीएसई की 12वीं बोर्ड में 95 फीसदी से अधिक अंक और 1.16 लाख स्टूडेंट्स को करीब 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल हुए हैं.

इस साल रिजल्ट में लड़कियां, लड़कों से आगे रहीं. लड़कियों का पास परसेंट  91.52 फीसदी और लड़कों का पास परसेंट 85.12 फीसदी रहा. अगर रीजनल वाइज़ पास परसेंट देखें तो पहले नंबर पर त्रिवेंद्रम रहा जहां 99.91 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए, दूसरे नंबर पर विजयवाड़ा 99.04 फीसदी और तीसरे नंबर 96.95 फीसदी के साथ चेन्नई रहा. 

आप UMANG ऐप के जरिए भी अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. इसकी जानकारी UMANG ऐप के ऑफिशियल X हैंडल पर दी गई है.

यह भी पढ़ें- अब CBSE स्कूलों के प्राइमरी कक्षाओं में पढ़ाई जाएगी मातृभाषा, समझें पूरा प्लान

ट्वीट में कहा गया जल्द ही सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे उमंग ऐप पर उपलब्ध होंगे. अपना रिजल्ट देखने के लिए आप उमंग ऐप डाउनलोड कर लें या फिर umang.gov.in पर भी विजिट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- सीबीएसई ने डिजिलॉकर एक्सेस कोड किया शेयर, यूं फटाफट एक्टिव करें अकाउंट

इस साल करीब 39 लाख स्टूडेंट ने सीबीएसई बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दी थीं. सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च के बीच आयोजित की गई थी. वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल के बीच हुई थीं. दोनों ही कक्षाओं में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को कम से कम 33 फीसदी नंबर लाने जरूरी हैं. 

एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement