Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Bank Holidays in April: अप्रैल में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले ही निपटा लें अपने जरूरी काम

Bank Holidays in April 2024 : अप्रैल के महीने में कुल 14 दिनों के लिए बैंक बंद रहेगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि अप्रैल में बैंक कब बंद रहेंगे.

Latest News
article-main

Bank Holidays in April 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

फाइनेंशियल ईयर 2023-2024 समाप्त हो रहा है. अप्रैल की शुरुआत के साथ 2024-25 का वित्तीय वर्ष शुरू हो जाएगा और 1 अप्रैल को कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी. ऐसे में ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. RBI के अनुसार, अप्रैल के महीने में कुल 14 दिनों के लिए बैंक बंद रहेगा. ऐसे में अगर आप बिना छुट्टियों की लिस्ट देखें बैंक चले जाएंगे तो आपको दिक्क्त का सामना करना पड़ेगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि अप्रैल में बैंक कब बंद रहेंगे. 

आरबीआई (RBI) की महीने की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, अप्रैल में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे, अप्रैल में सिर्फ 16 दिन ही काम होगा. इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. इसके अलावा ईद और रामनवमी आदि त्योहार के कारण कई राज्यों में बैंकों में अवकाश रहेगा. आइए हम देखते हैं कि कब किस राज्य में बैंकों के दरवाजे बंद रहेंगे. 


ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल को दिल्ली HC से नहीं मिली राहत, गिरफ्तारी पर ED से 2 अप्रैल तक मांगा जवाब


देखिए कब कहां बंद रहेंगे बैंक 

अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद - आंध्र प्रदेश और तेलंगाना, इम्फाल, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में 1 अप्रैल को बैंकों की छुट्टी रहेगी. 

  • 5 अप्रैल 2024 को बाबू जगजीवन राम जन्मदिन और जूमत जुमातुल विदा के कारण तेलंगाना, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 7 अप्रैल 2024 को रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 9 अप्रैल 2024 को  गुड़ी पड़वा/उगाड़ी फेस्टिवल/तेलगु न्यू ईयर और पहले नवरात्रि के कारण बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 10 अप्रैल 2024 को ईद के त्यौहार पर कोच्चि और केरल में बैंक बंद रहेंगे.
  • 11 अप्रैल 2024 को ईद पर  देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 13 अप्रैल 2024 को दूसरे शनिवार के चलते बैंक बंद रहेंगे.
  • 14 अप्रैल 2024 को रविवार के चलते बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
  • 15 अप्रैल 2024 को हिमाचल दिवस के चलते गुवाहाटी और शिमला जोन में बैंक बंद रहेंगे.
  • 17 अप्रैल 2024 को श्री राम नवमी के चलते अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर,लखनऊ, पटना, रांची, शिमला मुंबई और नागपुर में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
  • 20 अप्रैल 2024 को गरिया पूजा के चलते अगरतला में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
  • 21 अप्रैल 2024 को रविवार के चलते बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
  • 27 अप्रैल 2024 को चौथे शनिवार के चलते बैंकों की छुट्टी रहेगी.
  • 28 अप्रैल 2024 को रविवार के चलते बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा. 

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement