Twitter
Advertisement
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Lok Sabha Elections 2024: जानें नवाबों के शहर Lucknow की संसदीय सीट को

Lucknow LS Polls: 2019 में लखनऊ लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने जीत दर्ज की थी. तब राजनाथ सिंह को कुल 633026 वोट मिले थे. इस चुनाव में राजनाथ की निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी की पूनम शत्रुघ्न सिन्हा रही थीं.

Latest News
Lok Sabha Elections 2024: जानें नवाबों के शहर Lucknow की संसदीय सीट को

लखनऊ का रूमी दरवाजा.

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

तहजीब और नजाकत की बात जब भी होती है सबसे पहला नाम उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का आता है. इस शहर को नवाबों का शहर कहा जाता है. आम चुनाव 2024 के लिए लखनऊ लोकसभा सीट पर 20 मई को मतदान होना है.

2019 में लखनऊ लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने जीत दर्ज की थी. तब राजनाथ सिंह को कुल 633026 वोट मिले थे. इस चुनाव में राजनाथ की निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी की पूनम शत्रुघ्न सिन्हा रही थीं. पूनम सिन्हा को कुल 285724 वोट मिले थे. इन दोनों के बीच जीत-हार का अंतर 347302 वोटों का था. 2019 में लखनऊ संसदीय क्षेत्र में कुल मतदाता 2040367 थे. इसमें महिला वोटरों की संख्या 943815 थी जबकि पुरुष 1096455 मतदाता थे.


इसे भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: जानें Saharanpur लोकसभा सीट की खूबियां


लखनऊ लोकसभा सीट 1991 से अब तक भारतीय जनता पार्टी के पास है. इस सीट के सबसे लोकप्रिय सांसद अटल बिहारी वाजपेयी रहे हैं. उन्होंने इस सीट से 5 बार जीत दर्ज की थी. 1991 से 2004 तक लगातार वे लखनऊ लोकसभा की सीट जीतते रहे. फिर 2009 के आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने लाल जी टंडन पर दांव खेला और वे पार्टी की उम्मीद पर खरे उतरे. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से भारतीय जनता पार्टी  के राजनाथ सिंह जीते.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement