Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

'पहली बार अमेठी से नहीं भागे हैं,' राहुल गांधी पर स्मृति ईरानी का तंज, लगाए ऐसे आरोप

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर उन पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस नेता जयराम रमेश के बयान पर भी पलटवार किया.

Latest News
article-main

Smriti Irani.

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

 कांग्रेस नेता राहुल गांधी के रायबरेली सीट से नामांकन करने के बाद से सियासी पारा हाई है. कांग्रेस और भारतीय जानता पार्टी के बीच वार-पलटवार जारी है. एक तरफ बीजेपी का कहना है कि डर की वजह से राहुल गांधी अमेठी से चुनाव नहीं लड़े जबकि कांग्रेस का दावा है कि अमेठी की जनता बदलाव चाहती है, उनका एक कार्यकर्ता ही स्मृति ईरानी को चुनाव में मात देगा. दोनों के दावों में कितना दम है ये तो चार जून को आने वाले चुनावी नतीजों में ही पता चलेगा लेकिन इससे पहले स्मृति ईरानी राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोल रही हैं.

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा,'यह पहली बार नहीं है, जब राहुल गांधी ने अमेठी की जनता को धोखा दिया हो. वह इससे पहले भी अमेठी  से भगा चुके हैं.' यह बातें स्मृति ने एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान कहीं. इतना ही नहीं आगे उन्होंने यह भी कहा,''इस बात पर गर्व है कि एक साधारण भाजपा कार्यकर्ता ने गांधी परिवार का बोरिया-बिस्‍तर बांध दिया. मुझे लगता है कि कांग्रेस का नामांकन और पूरे गांधी परिवार का अमेठी की लड़ाई से पीछे हटना महत्वपूर्ण है क्योंकि जहां तक ​​मेरा सवाल है, यह अमेठी से कांग्रेस पार्टी की हार की घोषणा है.'' 


यह भी पढ़ें: Iran से आई खुशखबरी, 20 दिन बाद रिहा किए बंधक जहाज सभी भारतीय क्रू मेंबर


अमेठी से दोबारा मोड़ा मुंह 

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा,''पिछली बार उन्होंने वायनाड में आराम मांगा था और इस बार उन्होंने अमेठी से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया. तो यह है दूसरी बार राहुल गांधी ने अमेठी में लड़ाई से मुंह मोड़ लिया.'' वहीं, कांग्रेस नेता जयराम रमेश द्वारा दिए गए एक बयान के जवाब में कहा,' मैं एक सांसद रही हूं और मुझे 2015 में ही विश्व आर्थिक मंच का वैश्विक नेता घोषित किया गया है. मैंने अपना काम ईमानदरी से निभाया है. मैंने मेहनत के बल पर अपने जीवन में बहुत कुछ किया है, मुझे अपना नाम बनाने के लिए राहुल गांधी के नाम की जरुरत नहीं है.'' 


यह भी पढ़ें: मंच पर भाषण दे रहे स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेंका जूता, आरोपी युवक को आगरा पुलिस ने दबोचा


क्या बोले थे जयराम रमेश 

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर उठे रहे सवालों के जवाब में लिखा,''राहुल गांधी जी की रायबरेली से चुनाव लड़ने की खबर पर बहुत सारे लोगों की बहुत सारी राय है.लेकिन वह राजनीति और शतरंज के मंझे हुए खिलाड़ी हैं. वे सोच-समझ कर दांव चलते हैं. ऐसा निर्णय पार्टी के नेतृत्व ने बहुत विचार-विमर्श कर बड़ी रणनीति के तहत लिया है.'' उन्होंने आगे स्मृति ईरानी पर निशाना साधते हुए कहा,''आज स्मृति ईरानी की सिर्फ यही पहचान है कि वो राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से चुनाव लड़ती हैं. अब स्मृति ईरानी से वो शोहरत भी छिन गई. अब बजाय व्यर्थ की बयानबाज़ी के, स्मृति ईरानी स्थानीय विकास के बारे में जवाब दें, जो बंद किए अस्पताल, स्टील प्लांट और आईआईआईटी हैं, उसपर जवाब देना होगा.'' 
 

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement