Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

अश्विन ने भारत नहीं, इस टीम को बताया वर्ल्ड कप का सबसे बड़ी दावेदार

R Ashwin ने टीम इंडिया की विश्व कप के लिए दावेदारी पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि भारत से ज्यादा ऑस्ट्रेलिया विश्व कप की बड़ी दावेदार है.

article-main
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: विश्व कप 2023 को अब दो महीने से भी कम का वक्त बचा है. इसके पहले अब सभी टीमों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इस बार भारत में विश्व कप का आयोजन बीसीसीआई द्वारा आयोजित हो रहा है. ऐसे में भारतीय टीम विश्व कप के लिहाज से प्रबल दावेदार मानी जा रही है. इस बीच अब टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज और 2011 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य आर अश्विन ने बड़ा बयान दिया है. अश्विन ने कहा है कि वो भारत से बड़ी विश्व कप की दावेदार ऑस्ट्रेलिया को ही मानती है.

बता दें कि विश्व कप 2023 के आगाज में 2 महीने से भी कम का वक्त बचा है. 5 अक्टूबर से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी, जिसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. भारतीय टीम 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. इससे पहल अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप का अहम दावेदार बता दिया है.

यह भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव की तूफानी बैटिंग का क्या है 'Black Band' कनेक्शन, तिलक वर्मा ने खोला राज

भारत पर बनाया जाता है एक्स्ट्रा प्रेशर

दरअसल, आर अश्विन ने विश्व कप 2023 को लेकर अपनी भविष्यवाणी से हर किसी को हैरानी में डाल दिया है. फैंस को अश्विन की ये भविष्यवाणी रास नहीं आ रही है. अश्विन ने कहा है कि जैसे ही विश्व कप की बात होती है, बाकी टीमें भारत को जीत का प्रबल दावेदार बताना शुरू कर देती हैं. इस तरह विरोधी टीमें खुद से प्रेशर हटाकर भारत पर दवाब बढ़ाना चाहती हैं जो कि पुरानी रणनीति हो चुकी है.

विश्व कप का पावरहाउस है ऑस्ट्रेलिया

अश्विन ने कहा है कि भारत जीत की दावेदार हो सकती है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम के पास काफी अच्छा अनुभव है. मुझे लगता है कि विश्व क्रिकेट का लैंड स्केप बदला है, वेस्टइंडीज पहले पावरहाउस था फिर 1983 में हमने खिताब जीता, 1987 में हम जीत के करीब आए थे, लेकिन 1987 विश्व कप के बाद से ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा है.

यह भी पढ़ें- धोनी और विराट के साथ खेलकर भी कुछ नहीं सीखा? हार्दिक ने रोकी तिलक की फिफ्टी तो भड़क गए लोग

ऑस्ट्रेलिया रही है विश्व कप की किंग

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम वनडे विश्व कप इतिहास की सबसे सफल टीम है, जिन्होंने 1987 में एलन बॉर्डर की कप्तानी में पहला खिताब जीता था. इसके बाद 12 साल बाद स्टीव वॉग ने 1999 में ये ट्रॉफी जिताई थी. इसके बाद रिकी पॉन्टिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2003, 2007 में बिना कोई एक मैच हारे खिताब जीता था. इसके बाद 2015 में माइकल की कप्तानी में कंगारू टीम ने पांचवीं बार ये खिताब पर कब्जा किया था, बता दें कि इंग्लैंड ने साल 2019 में 5वीं बार विश्व कप जीता था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement