Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

'आप इनको वोट देंगे...', सुनीता केजरीवाल की ये अपील सुनते ही रोने लगे AAP कैंडिडेट महाबल मिश्रा, Video

Sunita Kejriwal Road Show: सुनीता केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली के मुख्यमंत्री को जेल में डाल दिया गया क्योंकि उन्होंने स्कूल बनवाए, मुफ्त बिजली मुहैया कराई और मोहल्ला क्लिनिक खोले.'

Latest News
article-main

 Mahabal Mishra emotional

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने शनिवार शाम पश्चिमी दिल्ली से आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार महाबल मिश्रा के समर्थन में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल शेर हैं और कोई उन्हें तोड़ या झुका नहीं सकता. सुनीता केजरीवाल ने यह बात सुनकर आप उम्मीदवार महाबल मिश्रा भावुक हो गए.

दरअसल, सुनीता केजरीवाल रोड शो के दौरान महाबल मिश्रा का परिचय दे रही थीं. उन्होंने कहा, 'आपके यहां से हमारे सीनियर नेता महाबल मिश्रा खड़े हैं. ये पहले भी यहां से सांसद रह चुके हैं. आपके दुख-सुख में हमेशा काम आए हैं. इन्होंने आपके इलाके में बहुत काम किया है. आप सभी इनको वोट देंगे.' सुनीता केजरीवाल की ये अपील सुनते ही महाबल मिश्रा रोने लग गए.

आंसू पोंछते नजर आए AAP उम्मीदवार
वीडियो में देखा जा सकता है रोड शो के दौरान सुनीता केजरीवाल के पीछे खड़े AAP उम्मीदवार महाबल मिश्रा आंख पूंछते नजर आ रहे हैं. वह चश्मा हटाकर अपने आंसू पूोंछ रहे हैं. बता दें कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन हुआ है. इसमें AAP 4 और कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

सुनीता केजरीवाल ने कहा,दिल्ली के मुख्यमंत्री को जेल में डाल दिया गया क्योंकि उन्होंने स्कूल बनवाए, मुफ्त बिजली मुहैया कराई और मोहल्ला क्लिनिक खोले. मेरा पति 'भारत मां का लाल' है. आपको जेल का जवाब वोट से देना है. उन्होंने कहा, 'हम तानाशाही हटाने और लोकतंत्र बचाने के लिए वोट करेंगे. आपका मुख्यमंत्री 'शेर' है, उसे कोई तोड़ नहीं सकता.' 


ये भी पढ़ें- 'बीजेपी-BJD की शादी हो रखी, ओडिशा की जनता को खिला रहे 'PAANN', राहुल गांधी का बड़ा हमला


रोड शो में सुरक्षाकर्मियों की भारी तैनाती और 'ड्रोन' का इस्तेमाल देखा गया. आप के गठबंधन सहयोगी कांग्रेस के स्थानीय नेता भी अपने समर्थकों के साथ रोड शो में शामिल हुए. सुनीता ने आरोप लगाया कि उनके पति को जिन्होंने 21 मार्च को अपनी गिरफ्तारी से पहले 50 यूनिट इंसुलिन लिया था, जेल में महत्वपूर्ण दवा से वंचित कर दिया गया. जेल जाने के बाद उनका इंसुलिन बंद हो गया और उनका शुगर लेवल 300 (एमजी/डीएल) तक पहुंच गया. इससे उनकी किडनी और लीवर पर असर पड़ सकता है. क्या वे केजरीवाल को मारना चाहते हैं.

केजरीवाल को 10 साल रखेंगे जेल में?
सुनीता ने कहा, "मैं जानती हूं कि आप केजरीवाल से बहुत प्यार करते हैं यही बात उन्हें बुरी लगती है. उनका अपराध क्या है? उन्होंने बिजली मुफ्त कर दी, आपके बच्चों के लिए स्कूल खोले, महिलाओं के लिए बस यात्रा मुफ्त कर दी, मोहल्ला क्लिनिक खोले और अब वह महिलाओं को 1,000 रुपये देंगे, इसीलिए उन्होंने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. यह स्पष्ट गुंडागर्दी और तानाशाही है. अगर जांच 10 साल तक चलेगी तो क्या वे उन्हें 10 साल तक जेल में रखेंगे.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement