PoK पर अमेरिका ने ऐसा क्या कहा कि बढ़ गई भारत की चिंता? पढे़ं इनसाइड स्टोरी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 06, 2022, 01:25 AM IST

जो बाइडेन के साथ शाहबाज शरीफ. (फाइल फोटो)

अमेरिकी राजदूत डोनल्ड ब्लोम ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को आजाद कश्मीर बताया है. भारत के लिए यह चिंता बढ़ाने वाली बात है.

डीएनए हिंदी: जो बाइडेन के आने के बाद अमेरिका और भारत के संबंधों में बदलाव साफ नजर आ रहा है. पाकिस्तान में अमेरिका के राजदूत डोनल्ड ब्लोम ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के दौरे पर कुछ ऐसा कहा है, जिसे भारत के लिए बर्दाश्त कर पाना मुश्किल है. डोनाल्ड ब्लोम ने कहा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को आजाद कश्मीर करार दिया है. 4 अक्टूबर को मुजफ्फराबाद दौरे पर गए अमेरिकी राजदूत के इस बयान ने भारत की चिंताए बढ़ा दी हैं.

अमेरिकी दूतावास के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को आजाद कश्मीर बताया गया है. अमेरिका पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को PoK ही कहता था. अब अचानक से उसके रुख में आया परिवर्तन भारत के लिए सही संकेत नहीं है.

Surgical Strike: LoC पार करने से लेकर आतंकियों के खात्मे तक... 4 घंटे के ऑपरेशन की पूरी कहानी

अमेरिका दूतावास का क्या था ट्वीट?

अमेरिकी दूतावास की ओर से एक ट्वीट किया गया था. ट्वीट में था, 'राजदूत ब्लोम ने पाकिस्तान-अमेरिका अलमनाई के सदस्यों का मुजफ्फराबाद की बैठक में स्वागत किया. यह दुनिया का सबसे बड़ा अमेरिकी अलमनाई प्रोग्राम है. आजाद जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान-यूएस अलमनाई नेटवर्क के 950 सदस्य हैं. हमें इस अलमनाई के जुनून पर गर्व हैं. ये अमेरिका-पाकिस्तान के संबंध को मजबूत करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं.'

Kashmir में भाजपा को मिलेंगे मुस्लिम वोट? अमित शाह ने बनाया 'मेगा प्लान'  

भारत को इस शब्द पर ऐतराज है. जिस हिस्से को भारत वैश्विक तौर पर अपना मानता है और जो पाकिस्तान के कब्जे में है, उसे आजाद कश्मीर बताने से भारतीयों को ऐतराज है. पाकिस्तान के लोग अमेरिका के इस बयान पर खुश नजर आ रहे हैं. अमेरिका ने पाकिस्तान के मन की बात कर दी है.

भारत को क्यों है ऐतराज?

अमेरिका, पाकिस्तान से संबंध सुधारने की कोशिश करता नजर आ रहा है. इमरान खान सरकार में अमेरिका के साथ पाकिस्तान के रिश्ते ठीक नहीं थे. अब एक बार फिर अमेरिका चाहता है कि चीन पर दबाव बनाने के लिए पाकिस्तान के साथ बेहतर संबंध रखे जाएं. जो अमेरिका पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को विवादित हिस्सा मानता था और जिसे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर कहता था, उसे आजाद बताने के पीछे की मंशा संदेहास्पद है.

'पाकिस्तान के साथ नहीं करेंगे बात, कश्मीर से आतंकवाद करेंगे खत्म,' बारामूला में गरजे अमित शाह

अमेरिका के इस बयान का यह भी मतलब माना जा रहा है कि उसकी ओर से जानबूझकर भारतीय संप्रभुता का उल्लंघन किया जा रहा है. भारत, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को अपना हिस्सा मानता है. अमेरिका की यह पहल, भारत को नागवार गुजरी है. भारत आधिकारिक तौर पर कई बार कह चुका है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भी भारत का हिस्सा है, जिस पर पाकिस्तान ने जबरन कब्जा किया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Pakistan POK Kashimir US India jammu kashmir