Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Mantra To Get Married Soon: शादी में आ रही हैं बाधाएं तो करें इन मंत्रों का जाप, जल्द मिलेगा मनचाहा जीवनसाथी

अगर आपके बच्चे भी शादी योग्य हो गये हैं और विवाह में बाधाएं आ रही है तो इन मंत्रों का जाप करा सकते हैं. इन्हें करने मात्र से कुंडली दोष खत्म होते हैं और विवाह के योग बनते हैं.

Latest News
article-main
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

Powerful Mantra For Get Married soon: हर माता पिता का सपना बच्चों की पढ़ाई लिखाई कराकर उन्हें पैरों पर खड़े करने का होता है. इसके बाद सबसे बड़ी जिम्मेदारी बच्चों की शादी मानी जाती है. बेटा या बेटी की शादी करने के बाद माता पिता खुद को फ्री मानते हैं, लेकिन बहुत से लोगों को इसमें तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बेटे बेटी के खूब पढ़ने और कमाने के बाद भी योग्य वर या वधु नहीं मिल पाते हैं. इस वजह जीवनसाथी की तलाश में जुटे युवक युवती भी परेशान हो जाते हैं. ज्योतिषाचार्य की मानें तो इसकी वजह कुंडली में गुरु और शुक्र ग्रह का कमजोर होना होता है. यही कारण है कि विवाह में बाधा और देरी होती है. अगर आप भी इस तरह की परेशानी से जूझ रहे हैं तो इन मंत्रों का जाप और उपाय कर सकते हैं. 

ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार के अनुसार, कुंडली में गुरु और शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए गुरुवार के दिन विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा करें. इसके साथ ही कुछ खास मंत्रों का जाप करें. इससे कुंडली में आ रहे दोष और बाधाएं दूर हो जाती हैं. ग्रह आपके हक में काम करते हैं. इससे जल्द विवाह के योग बनते हैं. इतना ही नहीं युवक या युवती को मनचाहा जीवनसाथी मिलता है. 


यह भी पढ़ें- Varuthini Ekadashi 2024 Upay: वरुथिनी एकादशी पर कर लें ये उपाय, जीवन में आर्थिक तंगी और क्लेश से मिलेगा छुटकारा 


 

जल्द शादी के लिए करें इन मंत्रों का जप

1- ॐ बृं बृहस्पतये नम:

ॐ क्लीं बृहस्पतये नम:

ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरवे नम:

ॐ ऐं श्रीं बृहस्पतये नम:

2- ॐ देवेन्द्राणि नमस्तुभ्यं देवेन्द्रप्रिय भामिनि।

विवाहं भाग्यमारोग्यं शीघ्रलाभं च देहि मे ॥

3. ॐ शं शंकराय सकल जन्मार्जित पाप विध्वंस नाय पुरुषार्थ

चतुस्टय लाभाय च पतिं मे देहि कुरु-कुरु स्वाहा ।।


 

यह भी पढ़ें- What is Religion: धर्म का अर्थ क्या है? रामायण की ये बातें जान लीं तो दूर होगा जीवन का सारा संशय



4. हे गौरी शंकरार्धांगि । यथा त्वं शंकरप्रिया ।|

तथा मां कुरु कल्याणि । कान्त कांता सुदुर्लभाम्।।


5. ॐ कात्यायनि महामाये महायोगिन्यधीस्वरि ।

नंदगोपसुतं देवि पतिं मे कुरु ते नमः ।।

6. मङ्गलम् भगवान विष्णुः, मङ्गलम् गरुणध्वजः।

मङ्गलम् पुण्डरी काक्षः, मङ्गलाय तनो हरिः॥

7. शांताकारम भुजङ्गशयनम पद्मनाभं सुरेशम।

विश्वाधारं गगनसद्र्श्यं मेघवर्णम शुभांगम।

लक्ष्मी कान्तं कमल नयनम योगिभिर्ध्यान नग्म्य्म।

वन्दे विष्णुम भवभयहरं सर्व लोकेकनाथम।

8. ॐ सृष्टिकर्ता मम विवाह कुरु कुरु स्वाहा

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.idpl.dna&pcampaignid=web_share

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement