trendingPhotosDetailhindi4049978

Queen Elizabeth II ने 70 साल किया राज, ये हैं सबसे लंबा शासन करने वाले दुनिया के 5 शासक

क्वीन एलिजाबेथ ब्रिटेन पर राज करने वाले आज तक के सभी शासकों से ज्यादा समय तक महारानी रहीं.

डीएनए हिंदी: ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ (Queen Elizabeth II) का गुरुवार को 96 साल की उम्र में निधन हो गया. अपने निधन के समय क्वीन एलिजाबेथ 70 साल 7 महीने तक ब्रिटेन पर शासन कर चुकी थी. वे ब्रिटेन के इतिहास में तो सबसे ज्यादा वक्त तक राज करने वाली शासक थीं, साथ ही दुनिया में भी सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले राजाओं और महारानियों की सूची में भी दूसरे नंबर पर रहीं. आइए आपको बताते हैं कि दुनिया में सबसे ज्यादा लंबे समय तक शासन करने वाले 5 शासक कौन से रहे हैं.

1.दुनिया में सबसे ज्यादा समय तक राज किया फ्रांस के किंग लुइस XIV ने

दुनिया में सबसे ज्यादा समय तक राज किया फ्रांस के किंग लुइस XIV ने
1/5

फ्रांस (France) के राजा लुई XIV (Louis XIV) के नाम पर दुनिया में सबसे लंबे समय तक राज करने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 72 साल तक फ्रांस पर राज किया. वे 14 मई, 1643 से 1 सितंबर, 1715 तक फ्रांस की राजगद्दी पर रहे.



2.क्वीन एलिजाबेथ ने किया 70 साल से ज्यादा समय तक शासन

क्वीन एलिजाबेथ ने किया 70 साल से ज्यादा समय तक शासन
2/5

ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ II (Queen Elizabeth II) अपने निधन के समय तक 70 साल 7 महीने राज कर चुकी थीं. वे सबसे ज्यादा राज करने वाले शासकों में दूसरे नंबर पर हैं, लेकिन ब्रिटेन के लिए सबसे ज्यादा समय तक राज करने वाली शासक रहीं. 6 फरवरी, 1952 से 8 सितंबर, 2022 तक शासन करने वाली क्वीन एलिजाबेथ ने अपनी ग्रेट ग्रेट ग्रैडमदर क्वीन विक्टोरिया (Queen Victoria) का रिकॉर्ड तोड़ा था, जिन्होंने 63 साल ब्रिटेन पर राज किया था.



3.थाइलैंड के Rama IX ने भी किया था 70 साल तक राज

थाइलैंड के Rama IX ने भी किया था 70 साल तक राज
3/5

क्वीन एलिजाबेथ ने कुछ दिन पहले ही सबसे ज्यादा समय तक शासन करने वाली सूची में थाइलैंड (Thailand) के राजा भूमिबोल अदुल्यादेज (Bhumibol Adulyadej) को पीछे छोड़ा था. रामा IX (Rama IX) के नाम से भूमिबोल ने 70 साल 126 दिन राज किया था. वे 9 जून 1946 से 13 अक्टूबर 2016 को अपने निधन तक थाइलैंड के राजा रहे.



4.Johannes II भी रहे 70 साल से ज्यादा समय लिचटेन्सटाइन के राजा

Johannes II भी रहे 70 साल से ज्यादा समय लिचटेन्सटाइन के राजा
4/5

लिचटेन्सटाइन (Liechtenstein) के राजा Johannes II ने भी 70 साल 91 दिन राज किया था. वे 12 नवंबर 1858 को गद्दी पर बैठे थे और 11 फरवरी, 1929 तक 25,658 दिन राजा रहे.



5.मलेशिया के सुल्तान Muhammad Jiwa Zainal Adilin II का है 5वां नंबर

मलेशिया के सुल्तान Muhammad Jiwa Zainal Adilin II का है 5वां नंबर
5/5

मलेशिया (Malaysia) की केदाह सल्तनत (Kedah Sultanate) के सुल्तान Muhammad Jiwa Zainal Adilin II सबसे ज्यादा समय तक राज करने वाले शासकों में 5वें नंबर पर है. उन्होंने 15 फरवरी 1710 से 23 सितंबर 1778 तक कुल 68 साल 220 दिन राज किया.



LIVE COVERAGE