Apr 26, 2024, 12:57 PM IST

यहां धरती सचमुच उगलती है सोना, जानें कौन सी जगह है?

Smita Mugdha

दुनिया में कुछ देशों के पास सोने की खान है, ये तो हम सब बचपन से किताबों में पढ़ते आए हैं.

अगर हम कहें कि खदानों से अलग दुनिया में एक ऐसी जगह भी है, जहां रोज सोना निकलता है. 

इस खबर को पढ़कर आप हैरान हो सकते हैं और शायद आपको इस पर भरोसा न हो, लेकिन ये सच है.

धरती पर मौजूद इस जगह से हर रोज भारतीय मुद्रा के हिसाब से 5 लाख का सोना निकल रहा है.

अंटार्कटिका में एक ज्वालामुखी से हर रोज सोना निकल रहा है. 

अंटार्कटिका के इस ज्वालामुखी विस्फोट से हर रोज भारतीय मुद्रा में 5 लाख का सोना निकल रहा है.

अंटार्कटिका के एरेबस नाम के ज्वालामुखी विस्फोट से हर रोज करीब 80 ग्राम सोना निकल रहा है. 

इस ज्वालामुखी से हर रोज क्रिस्टलीकृत गैस वायुमंडल में बिखर रही है. 

यह ज्वालामुखी धरती की सतह से 12448 फीट की ऊंचाई पर है और चारों ओर से बर्फ से घिरी हुई है.